लाइव अपडेट
पंत बने संकटमोचक, भारत ऐतिहासिक जीत से 8 विकेट दूर
तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारत केवल 8 विकेट दूर है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले बुमराह ने एल्गर को अपना शिकार बनाया. जबकि उससे पहले शमी ने मार्कराम को सस्ते पर पवेलियन भेज दिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर क्रीज पर पीटरसन 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए केवल 111 रन और चाहिए.
भारत को दूसरी सफलता, एल्गर 30 रन बनाकर आउट
बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाया. उन्होंने एल्गर को अपना शिकार बनाया. एल्गर 96 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाये.
भारत को सीरीज में जीत के लिए 9 विकेट की दरकार, एल्गर-पीटरसन बने बाधा
भारत को दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार है. लेकिन एल्गर और पीटरसन एक फिर से बाधा बनते जा रहे हैं. पहला विकेट गिरने के बाद दोनों खिलाड़ी चट्टान की तरह क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों अपने अर्धशतक के करीब हैं.
भारत को पहली सफलता, मोहम्मद शमी ने मार्कराम को बनाया शिकार
भारत को दूसरी पारी में पहली सफलता मिली चुका है. मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज मार्कराम को अपना शिकार बनाया. भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत है. दूसरी ओर दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने अबतक 43 रन बना लिया है.
पंत का नाबाद शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 212 रन का लक्ष्य
ऋषभ पंत के नाबाद शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया है. भारत ने दूसरी पारी में 198 रन बनाया. पंत 100 रन बनाकर आखिरी तक क्रीज पर जमे रहे. जबकि भारत की ओर से केवल केएल राहुल 10 और विराट कोहली 29 ही दहाई के अंक को छू पाये.
ऋषभ पंत की तूफानी पारी, जमाया चौथा टेस्ट शतक
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए टेस्ट में अपना चौथा शतक पूरा किया. पंत ने 133 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. पंत इस समय क्रीज पर चट्टान की तरह जमे हुए हैं.
भारत को दूसरी पारी में लगा 9वां झटका, शमी खाता खोले बिना आउट
भारत को दूसरी पारी में 9वां झटका लगा है. मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गये. हालांकि इस समय ऋषभ पंत चट्टान की तरह क्रीज पर जमे हुए हैं और अपने चौथे शतक के बेहद करीब पहुंच गये हैं.
भारत को 8वां झटका, उमेश यादव आउट
भारत को 8वां झटका उमेश यादव के रूप में लगा है. उमेश यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाये और रबाड़ा के शिकार हुए.
भारत को 7वां झटका लगा, शार्दुल ठाकुर 5 रन बनाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर केवल 5 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को 6ठा झटका,आर अश्विन 7 रन बनाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में 6 ठा झटका लगा. आर अश्विन ने 15 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को 5वां झटका, विराट कोहली 29 रन पर आउट
भारत को 5वां झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 29 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये.
भारत के चार विकेट पर 130 रन
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां लंच तक चार विकेट पर 130 रन बनाये। भारत की कुल बढ़त अब 143 रन की हो गयी है. लंच के समय ऋषभ पंत 51 और कप्तान विराट कोहली 28 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये अभी तक 72 रन जोड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने दो-दो विकेट लिये हैं.
पंत की तूफानी पारी, 58 गेंदों में जमाया अर्धशतक
ऋषभ पंत इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 58 गेंदों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जमाया. पंत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पहला अर्धशतक है.
कोहली और पंत के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
पुजारा और रहाणे के जल्द आउट होने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है. पंत 40 और कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को चौथा झटका, रहाणे-पुजारा ने फिर किया निराश
भारत इस समय बेहद मुश्किल स्थिति में है. खेल के तीसरे दिन महज दो ओवर में ही ही भारत ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर से निराश किया. पुजारा 9 और रहाणे केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
तीसरे दिन भारत की खराब शुरुआत, पुजारा दूसरी ही गेंद पर आउट
तीसरे दिन के खेले की शुरुआत होते ही भारत को तीसरा झटका लगा. दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा जो 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जेनसन की गेंद पर पीटरसन को अपना कैच थमा बैठे.
तीसरे दिन कैसा खेलेगा केपटाउन का पिच
खेल का तीसरा दिन बल्लेबाजों के लिए भारी चुनौती वाला होगा. सुनील गावस्कर ने पिच रिपोर्ट बताया कि दो दिनों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा. गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी.
पहली पारी में विराट कोहली वन मैन आर्मी की तरह लड़े
पहली पारी में विराट कोहली वन मैन आर्मी की तरह लड़े. भारत की 223 रनों की पारी में विराट कोहली ने अकेले 79 रन बनाये. विराट कोहली ने एक छोर को संभाले रखा था, जबकि दूसरे छोर से भारत का लगातार विकेट गिरता जा रहा था.
दक्षिण अफ्रीका में अबतक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत, कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका की धरती में भारत अबतक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. लेकिन विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है. तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाड़ा और जेनसन ने एक-एक विकेट चटकाया
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाड़ा और जेनसन ने एक-एक विकेट चटकाया. खेल के दूसरे दिन रबाड़ा ने मयंक अग्रवाल को और जेनसन ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया.
दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. कल खेल समाप्ति के समय विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. भारत को 70 रनों की अबतक कुल बढ़त मिल चुकी है.
विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन आज भारतीय कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने पहली पारी में शानदार 79 रन बनाए थे. टीम इंडिया के दो बल्लेबाज दूसरे दिन आउट हो चुके हैं.