12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: बदला मौसम, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, जानें बिहार-यूपी-झारखंड का हाल

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम में बदलाव लाया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के सीकर तक सर्दी का सितम बढ़ गया है. झारखंड-बिहार-यूपी-दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.

लाइव अपडेट

बिहार में एक बार फिर शीतलहर

आइएमडी के मुताबिक अगले 72 घंटे तक बिहार में शीतलहर चलने के आसार नहीं है. विभाग ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी हिमालय पर व मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. इसके बाद एक बार फिर शीतलहर चल सकती है.

मंडावली के अंडरपास में जलभराव

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से हो रही बारिश के बाद मंडावली के अंडरपास में जलभराव नजर आ रहा है जिसका वीडियो सामने आया है.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश जारी

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश जारी है. इससे राजधानी में ठंड बढ़ गई है.

अगले दो घंटे के अंदर भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली-NCR में अगले दो घंटे के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी हो रही है. लगातार बर्फबारी पर्यटकों को खासा लुभा रही है

अरब सागर से आ रही नमी वाली सर्द हवाए

अरब सागर से नमी भरी सर्द हवाओं का लगातार प्रवेश से भारत में अगले 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है.

9 जनवरी तक इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, आज से 9 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट है.

राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभों का अलर्ट

राजस्थान में जबरदस्त सर्दी का मौसम देखने को मिल रहा है. शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभों का अलर्ट जारी किया है. इससे कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में पिछले तीन दिन से बारिश जारी

राजस्थान में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है. इसके साथ ही, राज्य के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार को अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे राज्य में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है. जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि राजधानी जयपुर और गंगानगर में गुरुवार रात घना कोहरा छाने के साथ ही दृश्यता 200 मीटर से कम दर्ज की गई। बीकानेर, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़ में मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया.

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई शहरों में ‘ओरेंज अलर्ट'

मौसम विभाग के द्वारा शुक्रवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा तथा भरतपुर के लिए ‘ओरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. इन जिलों में कई स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड से लोगों को मिली थोड़ी राहत

कश्मीर में लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली, हालांकि अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के पास रहा। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस था.

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई. प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक, 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अचानक मौसम में बदलाव

मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में अचानक मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर से आ रही हवा के कारण आठ जनवरी से एक बार फिर झारखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. इस दौरान नौ से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है.

कुछ देर में यहां होगी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद इलाके में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 273 (खराब श्रेणी में) है.

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी

कश्मीर में कड़ाके की सर्दी जारी है और अधिकतर हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु के करीब रहा. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां बीती रात तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस था.

बिहार में जारी रहेगी ठंड

फिलहाल आगामी 48 घंटे में बिहार में कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. हालांकि पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से बढ़ा ही रहेगा. हालांकि उत्तरी-पश्चिमी हवा ठिठुरन और कनकनी पैदा करती रहेगी.

दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

10 जनवरी तक बारिश का अनुमान

मौसम में होने वाले इस बदलाव के कारण 10 जनवरी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ इलाके, पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में व्यापक बारिश का अनुमान है.

9 से 10 जनवरी को छह जिलों में बारिश पूरी जनवरी रहेगी ठंड

बिहार में आठ जनवरी के बाद बिहार में छह जिलों विशेषकर वैशाली, सारण,सीवान, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, सीतामढ़ी ओर शिवहर में पुरवैया बहने से बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. यह मौसमी दशा नौ से 10 जनवरी के बीच रहेगी. इसके बाद फिर पूरे बिहार में शीतलहर चलनी शुरू हो जायेगी. मौसम विज्ञानियों का मत है कि पूरे जनवरी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने के आसार बन रहे हैं.

झारखंड में 9 और 10 जनवरी को बारिश

राजस्थान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर 8 जनवरी से झारखंड में दिखने लगेगा. इस दिन राज्य के कई जिलों में बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, 9 और 10 जनवरी को बारिश हो सकती है.

बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते गुरूवार को शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह “खराब” श्रेणी में दर्ज की गई जबकि शहर का अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 258 दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें