लाइव अपडेट
मंत्री शाहनवाज हुसैन व मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मंत्री मुकेश सहनी के आवास में उनके साथ और 12 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. उन्होंने खुद को अपने आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है
बिहार में कोरोना के 3048 नये मामले
बिहार में कोरोना के 3048 नये मामले सामने आये हैं. पटना में 1314 कोरोना मरीज मिले हैं. सूबे में एक्टिव केस की संख्या अब 8489 हो चुकी है.
शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग को सात लैब टेक्नीशियन की जरूरत
शेखपुरा.स्वास्थ विभाग को कोरोना टेस्टिंग के लिए बड़ी संख्या में लैब टेक्नीशियन की आवश्यकता है. राज्य सरकार के अधीन कार्यरत 7 लैब टेक्नीशियन की सेवा अवधि 27 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो जाने के बाद उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलने के कारण यहां कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के बीच जांच कार्य में बाधा आ रही है. दूसरी ओर स्वास्थ समिति के तहत कार्यरत सात लैब तकनीशियन की सेवा अवधि भी 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी. लेकिन सिविल सर्जन द्वारा इन सभी के सेवा को विस्तारित कर दिया गया है. सिविल सर्जन राज्य सरकार के अधीन संविदा पर बहाल अवधि विस्तार नहीं पाने वाले लैब टेक्नीशियन को भी जिला स्वास्थ्य समिति के तहत अपनी सेवा देने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेवा, मानदेय और शर्तें जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार देय होगी.
सचिवालय के कर्मियों में तेजी से फैल रहे कोरोना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर विधानसभा सचिवालय को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान विभिन्न समितियों की बैठक भी नहीं होगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभा सचिवालय के कर्मियों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया है. अब समितियों की बैठकें 17 जनवरी से प्रारंभ होंगी.
पंचायतों में ग्राम सभा पर रोक
बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए पंचायतों में ग्राम सभा पर रोक लगा दी गयी है. पंचायती राज विभाग ने नोटिस जारी करके यह जानकारी दी है.
16 जनवरी तक बिहार विधानसभा बंद
बिहार विधानसभा में 72 घंटे के अंदर 20 से अधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद अब विधानसभा को आगामी 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
मंत्री अश्विनी चौबे के परिवार में संक्रमण फैला
भारत सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे के बाद अब उनके परिवार में भी संक्रमण फैल गया है. उनके पुत्र अर्जित चौबे ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना संक्रमित हो गये हैं. अर्जित की पत्नी और बेटा व बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.
दरभंगा के डीएम ने कोरोना जांच कराई
दरभंगा के डीएम ने कोरोना जांच कराई है. डीएम राजीव रौशन का टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बांकी है.
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार कोरोना पॉजिटिव
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. डीएम राजीव रौशन, डीडीसी तनय सुल्तानिया समेत कई अन्य अधिकारियों का कोविड टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं दरभंगा व्यवहार न्यायालय के 4 अधिकारी समेत कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है.
मदन मोहन झा कोरोना पॉजिटिव
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा के एसएसपी भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.
पटना: 13 गाडियां जब्त, 58 से वसूला गया जुर्माना
पटना जिला प्रशासन की टीम ने 11 दुकानों और रेस्ट्रोरेंटों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की. कोविड नियमों का पालन नहीं करने के कारण पांच बसें और आठ टेंपो समेत 13 वाहनों को जब्त किया गया. दूसरी ओर गाड़ी में मास्क नहीं पहनने के कारण 58 वाहन मालिकों से जुर्माने के रूप में 91200 रुपये वसूले गये
आठ बजे के बाद भी खुली रहीं कई दुकानें
सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में पहले दिन पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पटना के कई स्थानों पर रात आठ बजे के बाद भी दुकानें भी खुली रहीं. लोग बिना मास्क के सड़क पर घुमते नजर आये. बाजार में भीड़ भी पहले की तरह ही थी. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने तय समय के बाद खुली 15 दुकानों को सील कर दिया. ये दुकानें पांच दिनों तक बंद रहेंगी. दुकानदारों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
Tweet
जानें इन अस्पतालों में कितने संक्रमित है भर्ती
पटना शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स इन चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीते 24 घंटे के अंदर 16 नये मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें सबसे अधिक पटना एम्स में पांच, आइजीआइएमएस में चार, पीएमसीएच में दो, एनएमसीएच में दो कुल 13 मरीजों को 24 घंटे के अंदर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. इनमें दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि बाकी सभी मरीज सामान्य हैं.
पटना एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत
पटना एम्स में 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गयी. इसमें पटना दीदारगंज स्थित बंका घाट निवासी 26 वर्षीय गनीता देवी और दूसरी बांका जिला निवासी 85 साल की सीता देवी की मौत हो गयी. हालत खराब होने के बाद परिजन गनीता देवी को 6 जनवरी और सीता को पांच जनवरी को पटना एम्स लेकर पहुंचे. कोविड की आरटीपीसीआर जांच में दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.