लाइव अपडेट
बुली बाई ऐप मामले में इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया
मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप मामले में बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है.
छत्तीसगढ़ में CRPF के 38 जवान कोरोना पाॅजिटिव
छत्तीसगढ़ में CRPF के 38 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. सभी जवानों को कोरेंटिन कर दिया गया है.
सरकारी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति स्थगित
बढ़ते कोविड मामलों के बीच कार्मिक मंत्रालय ने 31 जनवरी तक सरकारी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति स्थगित कर दी है.
झारखंड में कोरोना पाबंदियां बढ़ाई गयीं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद कर दिये गये हैं. कार्यालयों में 50 प्रतिशत कार्यबल पर काम होगा जबकि
शादी-विवाह या अन्य समारोह में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. आठ बजे के बाद बाजार बंद हो जायेगा, रेस्तरां, बार व दवा दुकान खुले रहेंगे. लेकिन पर्यटक स्थल, जू, स्टेडियम,स्विमिंग पूल भी बंद कर दिये गये हैं.
लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे ढेर
लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हुआ
एनसीबी मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया है, उन्होंने कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया था इसलिए अब वे डीआरआई को रिपोर्ट करेंगे.
बिहार में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में छह लोग कोरोना पाॅजिटिव
बिहार में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में छह लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इस संबंध में अधिकारिक रूप से जानकारी दी गयी है.
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय को करीमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय को करीमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल जब वह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
Tweet
मुंबई के मानखुर्द में रसोइए की हत्या मामले में दो गिरफ्तार
महाराष्ट्र: मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक लड़की से छेड़छाड़ के संदेह में अपने रसोइए (69) को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Tweet
केजरीवाल की आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का दिल्ली में चक्का जाम
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा की दिल्ली ईकाई ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि आज तक जहां शराब की दुकानें नहीं खुली थी, वहां अरविंद केजरिवाल ने दुकानें खुलवा दी हैं. भाजपा शराब नीति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है और आज पूरी दिल्ली में चक्का जाम है. यह वही केजरीवाल हैं जो स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाने की बात करते थे.
Tweet
मुंबई के घाटकोपर इलाके के गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची
मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार की सुबह एक गोदाम में आग लग गई. गोदाम में आग की सूचना पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
Tweet
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से मांगी 'बुली बाई' ऐप के डेवलपर की जानकारी
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर से 'बुली बाई' ऐप के डेवलपर की जानकारी मांगी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है, जिसने सबसे पहले 'बुली बाई' ऐप के बारे में ट्वीट किया. उसने विवाद से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कहा है. इसने GitHub प्लेटफॉर्म से 'बुली बाई' ऐप डेवलपर के बारे में भी जानकारी मांगी है.
Tweet
मुंबई एटीएस ने गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ फिरौती का नया केस दर्ज किया
मुंबई का आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने एक व्यापारी की शिकायत पर गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ फिरौती का नया मामला दर्ज किया है. इस मामले में आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है.
Tweet
सैन्य तख्तापलट के बाद सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने दिया इस्तीफा
सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने सैन्य तख्तापलट के बाद पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध और व्यापक लोकतंत्र समर्थक विरोध के बीच अपने पद से इस्तीफे देने की घोषणा कर दी. संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी हमदोक को सूडान की सत्ता हस्तांतरण सरकार में आमजन का एक चेहरा माना जाता था. अक्टूबर में सेना द्वारा किए गए तख्तापलट के बाद एक समझौते के तहत उन्हें उनके पद पर दोबारा नियुक्त किया गया था. उस समय वह अपने मंत्रिमंडल का गठन करने में नाकाम रहे थे और अब उनके इस्तीफे ने सूडान को सुरक्षा एवं आर्थिक चुनौतियों के बीच राजनीतिक अनिश्चितता में डाल दिया है.
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन कोरोना वायरस से संक्रमित
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं. ऑस्टिन ने रविवार रात एक बयान में अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और बताया कि वह आइसोलेशन में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में जितना संभव हो सकेगा उतनी बैठकों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे.
जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को किया ढेर
जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया.
Tweet
झारखंड के गोड्डा में बेटे ने पिता की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड के गोड्डा जिले में हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में संपत्ति बंटवारे से असंतुष्ट एक बेटे ने अपने साठ वर्षीय पिता चुन्नी यादव की कथित रूप से हत्या कर दी. रविवार को पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सुबोध यादव मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय चुन्नी यादव खाना खाकर रात को गौशाला गया, जहां उसके बेटे सुबोध यादव ने ही गड़ासे से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता से मनमुटाव चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और कानून सम्मत कदम उठाया जाएगा.
पंजाब में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर को जलाया
पंजाब के होशियारपुर जिले के जाजा गांव में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 56 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक और उनकी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी तथा उनके शवों को जला दिया. टांडा के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार ने बताया कि पूर्व सैन्यकर्मी मंजीत सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर के आंशिक रूप से जले शव शनिवार रात को जाजा में उनके आवास में मिले. मृतकों के बेटे रविंदर सिंह ने पिछले साल फरवरी में मनदीप कौर से शादी की थी. शादी के बाद रविंदर काम करने पुर्तगाल चला गया. जुलाई में जब रविंदर भारत आया, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मनदीप कौर मोबाइल फोन पर किसी और से बात करती रहती है. इसके बाद रविंदर सिंह ने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन ले लिया और पुर्तगाल चला गया. पूर्व सैन्यकर्मी और उनकी पत्नी ने रविंदर को मनदीप के दुर्व्यवहार के बारे में बताया, जिसके बाद वह पिछले महीने घर लौटा.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सेना के एक फर्जी अधिकारी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के एक गश्ती दल ने बारी ब्राह्मण इलाके में सेना की वर्दी में आरएस पुरा निवासी रमन सिंह को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा. प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ करने पर वह सेना का पहचान पत्र नहीं दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने रमन सिंह से और अधिक पूछताछ की तथा उन्हें उसके मकसद के बारे में और अधिक संदेह हो गया. बाद में गिरफ्तार व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह सैन्य अधिकारी नहीं है और केवल एक लेफ्टिनेंट का वेश बनाए हुए था. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
बांकुड़ा में नेशनल हाईवे पर दो लोगों के शव मिले
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में नेशनल हाईवे पर दो लोगों के शव मिले. पुलिस ने बताया कि गंगाजलघाटी पुलिस थाना क्षेत्र के घाटक गांव और पालेर बांध चौराहे के बीच नेशनल हाईवे-60 पर शव मिले. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जगत मंडल और चिन्मय मंडल के रूप में हुई है. दोनों की उम्र लगभग 20 साल है. पुलिस ने कहा कि ऐसी आशंका है कि किसी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और इसके बाद चालक फरार हो गया. उनकी बाइक भी मौके पर मिली है. पुलिस ने कहा कि पास के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि किस वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है.