14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News LIVE: पम्‍पी जैन के घर से लौटी आयकर की टीम, सपा सुप्रीमो अखिलेश के करीबी बिल्‍डर पर छापा

उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 4 जनवरी 2022 की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

90 के दशक में मशहूर रोटोमैक पेन कारोबारी की मौत

Kanpur News: 90 के दशक में रोटोमैक पेन से लिखना स्‍टूडेंट्स शान समझते थे. मंगलवार को कानपुर के रोटोमैक ग्रुप के मालिक और तकरीबन 7800 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी की मौत हो गई. वे दो साल की जेल काटने के बाद जमानत पर घर आए थे. बताया जा रहा है कि बाथरूम में फिसल कर गिरने से उन्‍हें गहरी चोट लग गई थी.

CM योगी ने जनपद को 7,000 करोड़ की सौगातें दीं

Aligarh News: मंगलवार का दिन अलीगढ़ के लिए मंगलकारी रहा. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद को 7,000 करोड़ लागत की 660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना की सौगात दी. साथ ही, UPPTCL के 12 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

CM योगी देंगे PMAY के 58,903 लाभार्थियों को सौगात

सीएम योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को लखनऊ में 3,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इस बीच वे प्रधानमंत्री आवास योजना के 58,903 लाभार्थियों को 500 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि का ऑनलाइन ट्रांसफर भी करेंगे. साथ ही, सीएम प्रदेश के 7 अन्य शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों को भी फ्लैग ऑफ करेंगे.

ACE Group के मालिक अजय चौधरी पर IT का छापा

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर आयकर विभाग की टीमों ने ताबड़तोड़ छापा मारना शुरू कर दिया है. दिल्‍ली-एनसीआर के बड़े बिल्‍डर्स में शुमार एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारना शुरू किया है. मुंबई, नोएडा, आगरा और दिल्‍ली के ठिकानों पर छापा डाला गया है.

पम्‍पी जैन के घर से लौटी आयकर विभाग की टीम

Kannauj News: सपा एमएलसी पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन के घर पर भी आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की जा रही थी. मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की टीम उनके घर से निकल आई है. हालांकि, इस बीच आईटी के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.

यूपी में पहली बार कूड़े से बनेगी बिजली

Agra News: लैंड फिल डिपो साइट पर 288 करोड़ रुपए की लागत से कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट लगा जा रहा है. इसका शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ से वर्चुअल तरीके से करेंगे. इसके लिए प्लांट की जमीन को एक सा करने और बाउंड्री बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

सीएम योगी अलीगढ़ को देंगे करोड़ाें की सौगात

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अलीगढ़ आ रहे हैं. सीएम योगी अलीगढ़ में केवल 65 मिनट रहेंगे. इतने समय में ही वह कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट परियोजना के अलावा करोड़ों रुपये की 113 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. दो हजार स्टूडेंट्स को टेबलेट स्मार्टफोन वितरित करेंगे. 14 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ रहेंगे सहारनपुर दौरे पर

सीएम योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्‍यास करेंगे. देवबंद में सुरक्षा के नजरिए से यह काफी बड़ा कदम बताया जा रहा है. इस बीच सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

टीका लगने पर अगले दिन मिलेगी छुट्टी

यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड द्वारा शहर में संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल में ही वैक्सीन लगायी जाएगी. अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए जाने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन वाले दिन और अगले दिन उन्हें स्कूल से छुट्टी दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें