लाइव अपडेट
दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट पर 118 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को दो विकेट पर 118 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान डीन एल्गर 46 रन और रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे. भारत के लिये शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 266 रन बनाये थे.
भारत को दूसरी सफलता, अश्विन ने पीटरसन को किया आउट
भारत को दूसरी सफलता मिल गयी है. आर अश्विन ने पीटरसन को 28 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पीटरसन ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये.
एल्गर और पीटरसन क्रीज पर जमे, भारत की मुश्किलें बढ़ी
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरुआत हुई है. मार्कराम के जल्द आउट होने के बाद एल्गर और पीटरसन ने पारी को संभाल लिया है और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी करते जा रहे हैं.
भारत को पहली सफलता, शार्दुल के शिकार हुए मार्कराम
भारत को दूसरी पारी में पहली सफलता मिल गयी है. शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज मार्कराम को अपना शिकार बनाया. मार्कराम ने 38 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 31 रन बनाये.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत
भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत हुई है. पहले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 29 रन बना लिया है. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एल्गर और मार्कराम क्रीज पर जमे हुए हैं.
भारत की दूसरी पारी 266 पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को 240 का टारगेट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत दूसरी पारी में 266 रन पर ऑल आउट हो गया. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 239 रन की बढ़त बनाया और जीत के लिए 240 का टारगेट दिया. हनुमा विहारी 84 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से पुजारा ने 53 और रहाणे ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाड़ा और लुंगी एनगिडि ने तीन-तीन विकेट चटकाये.
भारत को 8वां झटका, शमी खाता खोले बिना आउट
भारत को दूसरी पारी में 8वां झटका लग चुका है. मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. भारत की कुल बढ़त 203 रनों की हुई है.
भारत को 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर 28 रन बनाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में 7वां झटका लगा है. तीसरे सत्र में शार्दुल ठाकुर जेनसन की गेंद पर 24 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जमाया. भारत की कुल 200 रनों की बढ़त हुई है.
भारत के छह विकेट पर 188 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने लंच तक छह विकेट पर 188 रन बना लिये. भारत की कुल बढत 161 रन की हो गई है. लंच के समय हनुमा विहारी छह और शारदुल ठाकुर चार रन बनाकर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा 53 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने कल के स्कोर दो विकेट पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया था.
भारत को 6ठा झटका, अश्विन 16 रन बनाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में 6ठा झटका लगा है. आर अश्विन 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन को एनगिडी ने अपना शिकार बनाया. भारत की इस समय केवल 161 रनों की बढ़त ही मिल पायी है.
भारत को 5वां झटका, पंत खाता खोले बिना आउट
भारत दूसरी पारी में इस समय बेहद संकट की स्थिति से गुजर रहा है. इस समय ऋषभ पंत के रूप में पांचवां झटका लगा है. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाये. पंत को भी रबाड़ा ने ही आउट किया.
भारत को चौथा झटका, पुजारा-रहाणे अर्धशतक जमाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में चौथा झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा भी अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. पुजारा ने 86 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके जमाये और 53 रन बनाये. भारत को इस समय कुल 136 रन की लिड मिल पायी है. इस समय हनुमा विहारी और ऋषभ पंत क्रीज पर जमे हुए हैं.
भारत को तीसरा झटका, रहाणे अर्धशतक जमाकर आउट
टीम इंडिया को तीसरे दिन दूसरी पारी में तीसरा झटका लगा है. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अजिंक्य रहाणे अर्धशतक जमाकर पवेलियन लौट गये हैं. उन्होंने 78 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाये. रहाणे को रबाड़ा ने अपना शिकार बनाया.
पुजारा-राहाणे ने जड़ा पचासा
चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 32वां अर्धशतक जड़ा. पुजारा ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए. वहीं रहाणे ने 68 गेंदों में अपना पचासा लगाया. फिलहाल भारत का स्कोर- 148/2
Tweet
100 के पार हुई भारत की बढ़त
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा शानदार बल्लेबाजी रहे हैं. दोनों के बीच 80 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है और टीम इंडिया की बढ़त भी 106 हो गयी है. पुजारा 49 रन बना कर तो रहाणे 42 रन बना कर खेल रहे हैं.
पुजारा-रहाणे दिखा रहे अपना दम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में तीसरे दिन का खेल जारी है. भारतीय टीम ने 85 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाकर 113 कर लिया है. टीम के दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे इस वक्त क्रीज़ पर हैं. पुजारा 43 रन बना कर तो रहाणे 31 रन बना कर खेल रहे हैं.
तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतर गए हैं. भारत की नजर ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर मेजबान टीम को बड़ा लक्ष्य देने पर होगी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआती विकेट निकालकर टीम इंडिया को दबाव में डालने की पूरी कोशिश करेगी.
Tweet
शार्दुल ठाकुर का ऐतिहासिक प्रदर्शन
सात विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में अच्छी बढ़त लेने से रोक दिया.
दूसरे दिन भारत ने बनायी बढ़त
टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे. भारत की बढ़त 58 रनों की हो चुकी है, जबकि उसके खाते में आठ विकेट बचे हैं. पुजारा 35 रन बनाकर और रहाणे 11 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे.
भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 229 रनों पर ऑलआउट हो गई.
अफ्रीकी बल्लेबाज वान डर के कैच पर विवाद
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रैसी वान डर डुसैन के आउट होने पर विवाद हो गया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत ने उनका कैच लपका था. रिप्ले से लग रहा है कि रिषभ पंत के कैच लपकने से पहले गेंद जमीन पर टप्पा खा गयी है. हालांकि, बल्लेबाज डुसैन ने इसके लिए अपील नहीं की और अंपायर को भी लगा कि कैच क्लीन है. बाद में बताया गया कि अंपायर्स ने लंच के दौरान रिप्ले देखा और पाया कि कैच न होने के सबूत अपर्याप्त हैं
डिसीजन थर्ड अंपायर के पास रेफर किये जाने पर भी ऑनफील्ड अंपायर का निर्णय ही कायम रहता. इसलिए अंपायर्स ने भारतीय टीम से यह नहीं पूछा कि क्या वे बल्लेबाज को फिर से बुलाना चाहते हैं. दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी करायी. पहले उन्होंने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (28 रन) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर नजरें जमा चुके कीगन पीटरसन (62 रन) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलायी.