लाइव अपडेट
वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को राहत मुहैया कराने के प्रयास जारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए राहत कार्यों का पूरा ध्यान रख रही है और वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है. मोदी ने ‘पीएम-किसान' योजना के तहत निधि जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. इससे पहले, सिन्हा ने कहा कि भगदड़ के संबंध में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है.
खट्टर, अमरिंदर और बादल ने माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक जताया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई अन्य नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक जताया.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाने में समय नहीं गंवाया गया. 6 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, अन्य 4 लोग भी डिस्चार्ज के लिए तैयार हैं और अन्य 4 को कुछ और दिन अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता होगी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कटरा के नारायणा अस्पताल पहुंचे
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कटरा के नारायणा अस्पताल पहुंचे. यहां पर माता वैष्णो देवी में मची भगदड़ में घायल लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने यहां पहुंचकर कहा कि ये संतोषजनक बात है कि यहां पर भर्ती लोगों की हालत स्थिर है. आईसीयू में 6 लोग भर्ती हैं जिनमें से 2 लोगों को छुट्टी दी जा सकती है. 4 व्यक्ति जनरल वार्ड में हैं वो भी छुट्टी देने के काबिल हो जाएंगे.
4 आईसीयू में भर्ती
डॉ जेपी सिंह ( न्यूरोसर्जन, श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल) ने कहा कि 15 घायलों को अस्पताल लाया गया. 4 आईसीयू में भर्ती हैं. 11 लोगों की हालत स्थिर थी, जिनमें से 3-4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. लगभग 5 का अभी भी इलाज चल रहा है.
Tweet
कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण भगदड़
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई.
मरने वालों की संख्या 13 हो गई
जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बीती रात करीब 2 बजे मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. इधर इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जांच कमेटी बिठा दी है.
आठ मृतकों की पहचान
वैष्णो देवी मंदिर में हुए भगदड़ में 8 मृतकों की पहचान हो चुकी है. हादसे में अबतक जिनकी मौत हुई उनके नाम इस प्रकार हैं. धीरज कुमार, स्वेता सिंह, विनय कुमार, सोनू पांडे, ममता, धर्मवीर, विनीत सिंह और अरुण प्रताप सिंह. इन मृतकों में 4 उत्तर प्रदेश के, 2 दिल्ली के और एक-एक हरियाणा और जम्मू कश्मीर के हैं. 4 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
Tweet
मायावती ने कहा
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग बुरी तरह घायल हो गए. मीडिया के माध्यम से अब तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसमें सरकार की ज़्यादा लापरवाही नज़र आ रही है. सरकार इस पर गंभीरता से चिंतन करे.
माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू
माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू हो गई है. आज सुबह कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई.
Tweet
मुआवजे का एलान
वैष्णो देवी हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख के मुआवजे का एलान किया है जबकि घायलों को 2 लाख रुपये दिये जाएंगे.
वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ में लोगों की जान जाने से दुखी हूं: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं यह जानकर अत्यंत दुखी हूं कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
Tweet
राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एएनआई को बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 की मौत हुई है जबकि 13 घायल हुए र्हैं. घटना लगभग 2:45 बजे हुई, और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एक बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई.
Tweet
पीएम मोदी खुद कर रहे हैं स्थिति पर पैनी नजर
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं कटरा जा रहा हूं. जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी में भगदड़ के बाद पीएम मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता और सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.
Tweet
भगदड़ में 13 घायल
जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई.
अमित शाह ने LG मनोज सिन्हा से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LG मनोज सिन्हा से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कटरा के लिए रवाना हो गये हैं. वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत की खबर है. 01991-234804, 01991-234053 पर कॉल कर अपनों की जानकारी लें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा सभी घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
भगदड़ की घटना अहले सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर
बताया जा रहा है कि भगदड़ की घटना अहले सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर हुई. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह से न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, बहस के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हैं.
डॉ गोपाल दत्त ने बताया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल दत्त ने बताया कि, माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि, सभी घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है.
गेट नंबर तीन के पास भगदड़
अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. एक वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए कटरा आधार शिविर के एक अस्पताल में भेजा गया है.
भगदड़ में 20 घायल
अधिकारियों ने बताया कि 20 और लोग घायल हो गए और उनमें से अधिकांश का माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे.
राहुल गांधी का ट्वीट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएँ... घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वैष्णोदेवी मंदिर भगदड़ का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Tweet
Posted By : Amitabh Kumar