14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News LIVE: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री

उत्तर प्रदेश में शनिवार, 1 जनवरी 2022 की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा एलान

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. किसानों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलेगी.

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का आज तीसरा दिन

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का आज तीसरा दिन है. जोनपुर के मछलीशहर से मुंगराबादशाहपुर के लिए रवाना हुई बीजेपी जन विश्वास यात्रा

यूपी में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 8

देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. यूपी में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 8 हो चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं. ओमिक्रोन के 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 की मौत, मृतकों में चार यूपी के

माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मरने वालों में चार उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जताया है.

वैष्‍णा देवी मंदिर पर हुए हादसे परCM योगी ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए कहा, 'माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. माँ आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!'

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले

रामकुमार एडीजी वाराणसी जोन बनाए गए हैं, इसके अलावा बृज भूषण एडीजी लखनऊ जोन बने, अनिवाश चंद्र डीजी फायर सर्विस उप्र बने, एस.एन.साबत डीजी फायर कारपोरेशन बनाए गए, सुभाष चंद्र एडीजी साइबर क्राइम बनाए गए हैं

सीएम और डिप्टी सीएम ने दी नए साल की बधाई

नए साल के अवसर पर प्रदेशवासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने शुभकामनाएं दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, आंग्ल नव वर्ष 2022 की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी ट्वीट कर बधाई दी है.

किसानों के लिए 10वीं किस्त आज होगी जारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि, पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की 10वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अंतर्गत उ.प्र. के कृषकों को भी धनराशि का अन्तरण किया जाएगा. सीएम वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में सहभाग करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें