लाइव अपडेट
बेंगलुरु बुल्स की चौथी जीत
बेंगलुरु बुल्स ने मौजूदा सीजन में चौथी जीत दर्ज कर ली है. अबतक खेले गये 5 मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने एक भी मुकाबले नहीं हारे. केवल एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. चार जीत के बाद बेंगलुरु की टीम 23 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में नंबर पर पहुंच गयी है. जबकि दबंग दिल्ली पांच मैचों में तीन जीत के बाद 21 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन 40-29 से हराया
प्रो कबड्डी सीजन 8 के 29वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन 40-29 से हराया. जिसमें पवन सहरावत ने शानदार सुपर 10 रेड किया. पवन ने अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स के लिए कुल 11 प्वाइंट बनाये. जबकि रंजीत चंद्रवन ने 6 और भारत ने 5 अंक बनाये. अमन और सौरभ ने 4-4 अंक बनाये. जबकि मोहित ने 3 अंक बनाये. दूसरी ओर पुनेरी पलटन की ओर से रेडर असलम और मोहित गोयट ने 6-6 अंक बनाये. रेडर पवन कादियान ने 5 अंक बनाये. कप्तान डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने 4 अंक अपनी टीम के लिए बनाये. अविनेश और बलदेव ने दो-दो अंक बनाये.
बेंगलुरु बुल्स की 13 अंकों की बढ़त
बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 अंकों की बढ़त बना ली है.
दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स को पलटवार
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स से पलटवार किया और बढ़त भी बनाने में कामयाब रहा. फिलहाल बेंगलुरु की टीम 7 अंक की बढ़त बनाकर चल रही है.
पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स पर बनायी बढ़त
पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स पर 5 अंकों की बढ़त बनाया. पुनेरी पलटन का स्कोर पहले हाफ में 18 और बेंगलुरु की टीम का स्कोर 13 था. जिसमें पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु को एक बार ऑल आउट भी किया और दो अंक भी जुटाये. बेंगलुरु बुल्स को पहले हाफ में दो अतिरिक्त अंक भी मिले.
पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच रोमांचक मुकाबला
प्रो कबड्डी सीजन 8 के 29वें मैच में इस समय पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है.