लाइव अपडेट
चौथे दिन भी गेंदबाजों का दबदबा
पहले टेस्ट में अगर पहले दिन का छोड़ दिया जाए, तो बाकी के दिनों में गेंदबाजों का ही दबदबा रहा, खास कर तेज गेंदबाजों का. तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, तो चौथे दिन भी 13 विकेट गिरे.
एल्गर का शानदार अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डी एल्गर ने अकेले मोर्चा संभाल रखा है. एल्गर चौथे दिन की खेल समाप्ति के समय 122 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे.
भारत पहले टेस्ट में जीत से केवल 6 विकेट दूर, चौथे दिन का खेल खत्म
दक्षिण अफ्रीका केे खिलाफ पहले टेस्ट में भारत जीत के बेहद करीब है. चौथे दिन की खेल समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन है. भारत को जीत के लिए जहां 6 विकेट चाहिए. वहीं दक्षिण अफ्रीका को हार से बचने के लिए अब भी 211 रन बनाने हैं. जबकि एक दिन पूरे बचे हुए हैं. चौथे दिन टीम इंडिया अपने कल के स्कोर 1 विकेट पर 16 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन केवल 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी अफ्रीका की टीम को शमी ने पहले ही ओवर में बड़ा झटका दे दिया और मार्कराम को केवल 1 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद बुमराह ने दो और सिराज ने एक विकेट लेकर मेजबान टीम को बैक फुट पर भेज दिया.
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया तीसरा झटका
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. उन्होंने डुसैन को अपना दूसरा शिकार बनाया. डुसैन ने 65 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 11 रन बनाये. तीसरे विकेट के लिए बुमराह और एल्गर ने 40 रनों की साझेदारी निभायी. एल्गर अब भी 43 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
भारत जीत से 8 विकेट दूर
भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने से 8 विकेट दूर है. भारत ने अफ्रीका के दो विकेट जल्दी-जल्दी चटकाये, लेकिन एल्गर और डुसैन भारतीय गेंदबाजों की अच्छी परीक्षा ले रहे हैं.
एल्गर और डुसैन ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला
डीन एल्गर और डुसैन ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. लगातार दो विकेट गंवाने के बाद डुसैन और एल्गर ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए न केवल खुद के स्कोर बढ़ाया बल्कि टीम को भी बेहतर स्थिति में पहुंचाया. इस समय एल्गर 36 और डुसैन 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को दिया दूसरा झटका
मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. सिराज ने पीटरसन को पंत के हाथों 17 के स्कोर पर आउट किया. अब भारत को जीत के लिए केवल 8 विकेट चाहिए.
दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 22 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 22 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका अभी लक्ष्य से 283 रन पीछे है. चाय के विश्राम के समय कप्तान डीन एल्गर नौ और कीगन पीटरसन 12 रन पर खेल रहे थे. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे. उसने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की बढ़त हासिल की थी.
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा, भारत जीत से 9 विकेट दूर
दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में पहला झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में मार्कराम को 1 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. शमी ने पहले ओवर में मेडन विकेट लिये. भारत को पहले टेस्ट में जीत के लिए अब केवल 9 विकेट चाहिए.
दूसरी पारी में पंत टॉप स्कोरर, कोहली का फ्लॉप शो
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे. जबकि कप्तान विराट कोहली एक फिर से असफल रहे. पंत ने 34 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाये. जबकि केएल राहुल 23, मयंक अग्रवाल 4, ठाकुर 10, पुजारा 16, कोहली 18, रहाणे 20, अश्विन 14, शमी 1 और बुमराह 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत ने दिया 305 रनों का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए. इस प्रकार टीम इंडिया ने प्रोटियाज को 305 रनों की लक्ष्य दिया है. चौथे दिन भारत के नौ विकेट गिरे. कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका.
भारत को लगा नौवां झटका, मोहम्मद सिराज आउट
मोहम्मद सिराज आउट हो गये हैं. भारत को नौवां झटका लगा है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है.
भारत को आठवां झटका, पंत आउट
भारत को आठवां झटका लगा है. ऋषभ पंत आउट हो गये हैं. भारत ने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है.
भारत को सातवां झटका, अश्विन आउट
रविचंद्रन अश्विन आउट हो गये हैं. इस प्रकार भारत को सातवां झटका लगा है. ऋषभ पंत क्रीज पर जमे हुए हैं. उनका साथ देने मोहम्मद शमी आए हैं. भारत ने 275 से ज्यादा रनों की बढ़त ले ली है.
भारत के छह विकेट गिरे, अब पंत पर निगाहें
भारत के 6 विकेट पवेलियन लौट गये हैं. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी है. भारत ने अब तक 241 रनों की बढ़त बनायी है. जबकि टीम इंडिया करीब 400 रनों का लक्ष्य देना चाहती है. रविचंद्रन अश्विन भी क्रीज पर मौजूद हैं.
विराट कोहली आउट, भारत को चौथा झटका
टीम इंडिया को कप्तान विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा है. कोहली 18 रन पर आउट हो गये हैं. लंच के बाद जैसे ही दूसरा सेशन शुरू हुआ कप्तान कोहली आउट हो गये हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत ने 200 से ज्यादा रनों की ली बढ़त
भारत ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त ले ली है. हालांकि टीम इंडिया का 3 विकेट गिर चुका है. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं. मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर और के एल राहुल आउट हो चुके हैं.
भारत को तीसरा झटका, केएल राहुल आउट
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. भारत ने 195 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत को दूसरा झटका, शार्दुल ठाकुर आउट
नाइट वाचमैन शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. दूसरी पारी में 34 रन पर भारत को दूसरा झटका लगा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर चौथे दिन की शुरुआत में ही 169 रनों की बढ़ बना ली है. केएल राहुल और चेतेश्वर पुजार क्रीज पर मौजूद हैं.
चौथे दिन का खेल शुरू, केएल राहुल-शार्दुल ठाकुर क्रीज पर
केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं. चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. सेंचुरियन में आसमान पर बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण खेल समय से शुरू हो गया है. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं.
भारत के पास 147 रनों की बढ़त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 327 रन पर ऑल आउट हुई और दक्षिण अफ्रीका को 197 पर ही ढेर कर दिया. आज चौथा दिन है. भारत का एक विकेट गिर चुका है. टीम इंडिया ने 147 रनों की बढ़त बना ली है.