लाइव अपडेट
सम्राट चौधरी के बयान पर RJD-LJP का पलटवार
बिहार सरकार में बीजेपी कोर्ट से मंत्री सम्राट चौधरी का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी का हवाला देते हुए जाति आधारित जनगणना को लेकर किए गए तंज को लेकर आरजेडी और लोजपा (रामविलास गुट) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जाति धर्म पर राजनीति करने वाले लोग ही तेजस्वी की शादी पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
सोनपुर में तेंदुए ने 2 लोगों को किया घायल, पटना से पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ा
सोनपुर में तेंदुआ ने दो लोगों को जख्मी कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पटना से पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों की मदद से पकड़ा. घायलों का इलाज जारी है.
बांका में दो देसी बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार
बांका में अमरपुर थाना के किशनपुर गांव से पुलिस ने एक युवक को दो देसी बंदूक के साथ किया गिरफ्तार, असलहे के साथ वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने शिकंजा कसा है.
कैमूर में चोरी कांड का खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार
कैमूर के भगवानपुर में चोरीकांड का पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन किया है. भभुआ डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 18 मोबाइल, 3 लैपटॉप, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 1 मंगलसूत्र बरामद की गई है.
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, केंद्रीय टीम करेगी बिहार का दौरा
ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय टीम बिहार का दौरा करेगी. इस दौरान केंद्रीय टीम कोविड के थर्ड वेब की तैयारियों का जायजा लेगी. टीम के सदस्य अस्पतालों का दौरा करेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
समस्तीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद
बिहार के समस्तीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मुसरीघरारी के हुणडहिया के पास की बतायी जा रही है.
खाना मांगने पर पत्नी ने पति का सिर फोड़ा
सिसवन थाना क्षेत्र के स्थनिये गांव में एक पत्नी ने पति से गाली-गलौज कर सिर पर रॉड मार दी, जिससे पति का सिर फूट गया. पति की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पत्नी से खाना मांगी थी. स्थानिय गांव निवासी शैलेंद्र भगत ने बताया कि शनिवार की सुबह अपनी पत्नी संजू से खाना मांगा इतनी से पत्नी नाराज हुई और उसने गाली-गलौच शुरू कर दी. शैलेंद्र ने विरोध किया तो पत्नी संजू ने पास पड़ी रॉड उठा ली और के सिर पर दे मारी.
शराब के साथ एक महिला धंधेबाज गिरफ्तार
अकोढ़ीगोला में पुलिस ने गुप्त सूचना पर गोवर्धनपुर गांव से शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गोवर्धनपुर गांव में रेखा देवी को सात लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे कोर्ट में प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया.
पटना में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर टीम गठित
बिहार के पटना में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 6 सदस्यीय टीम गठित की है. इस टीम के जरिये टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट की होगी निगरानी की जाएगी. डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के भी 95 अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी इस स्थिति पर नजर रखेंगे. क्लोज, हाई रिस्क कॉन्टैक्ट और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट की सूची बनाई जाएगी.
चाबी बना चालक ने सांसद के घर से उड़ा ली 24 लाख की संपत्ति
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के बृजबिहारी गली स्थित कृष्णा टोली में शिवहर की सांसद रमा देवी के आवास से उनके चालक अशोक राय ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर 24 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. अशोक राय के खिलाफ सांसद के सहायक कुणाल कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चालक अशोक कुमार पर आरोप है कि उसने कृष्णा टोली स्थित सांसद के घर और कमरे की डुप्लीकेट चाबी बनवायी और इसके बाद संपत्ति उड़ा ली.
छुट्टी से लौटने पर एमयू के कुलपति को होना होगा पेश
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) के समक्ष पेशी होने से बचने के लिए लगातार तबीयत का हवाला देते हुए गायब चल रहे है. इस बार भी निगरानी ने जब उन्हें पूछताछ के बुलाया, तो उन्होंने तबीयत नासाज बताते हुए फिर चार सप्ताह यानि 28 दिनों की छुट्टी पर चले गये है, लेकिन एसवीयू की पूछताछ से उनका पीछा नहीं छूटने वाला है.
महिला से अश्लील बातें करने वाले रोहतास के डीएसपी हटाये गये
रोहतास में एक महिला से अश्लील बात करने के मामले में चर्चा में आये डीएसपी विनोद कुमार राउत को जिले से हटा दिया गया है. सरकार ने उन्हें रोहतास से हटाते हुए बोधगया स्थित बीएमपी 17 का डीएसपी बनाया गया है. डीएसपी राउत और उक्त महिला के साथ बातचित का वीडिया वायरल होने के बाद गृह विभाग द्वारा उनका तबादला किया गया है.
सड़क पार कर रही बच्ची को पिकअप वैन ने कुचला, मौत
पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारीचक के पास बिहटा सरमेरा हाइवे पर बेलगाम रफ्तार मवेशी लदा पिकअप ने मां के साथ जा रही एक बच्ची सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया. हादसे में घटना स्थल पर ही नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद पिकअप को पकड़ लिया और उसके चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही पिकअप को भी फूंक दिया.
कृषि सेवा कोटि का रिजल्ट जारी, 231 सफल
बिहार लोक सेवा आयोग बिहार कृषि सेवा कोटि-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें 235 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 231 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. इसमें अनारक्षित कोटि के 99, अनुसूचित जारी के 38, अनुसूचित जनजाति के चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 52, पिछड़ा वर्ग के 27 व पिछड़े वर्गों की 11 महिला उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.
हार्डकोर नक्सली समेत पांच लोगों पर आरोपपत्र दाखिल
एनआइए के विशेष जज गूरूविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में माओवादियों को विस्फोटक सामग्री व हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ एनआइए ने आरोप पत्र दाखिल किया है. उक्त मामला जहानाबाद कांड संख्या 246/21 से संबंधित है. जिसमें नक्सली परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल के घर व दुकान की तलाशी के दौरान बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री, हथियार निर्माण की सामग्री व माओवादियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किया गया था.
अशोका अस्पताल का रजिस्ट्रेशन किया सस्पेंड
प्रभात खबर में 17 दिसंबर को ‘अस्पताल में नेत्रदान से रोका तो एंबुलेंस में निकाला गया कॉर्निया’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में सिविल सर्जन पटना ने क्लिनिकल इस्टैब्लिस्टमेंट एक्ट के तहत राजेंद्र नगर स्थित अशोका अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि अस्पताल में नेत्रदान नहीं करने देने की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर कमेटी का गठन किया गया था.
एयरपोर्ट पर सेना के जवान के बैग से मिले नौ कारतूस
फ्लाइट से पटना से दिल्ली जा रहे सेना के जवान बॉबी कुमार के बैग से पटना एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान नौ कारतूस बरामद किये गये. किसी भी हथियार का लाइसेंस पुलिस के समक्ष नहीं प्रस्तुत करने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बॉबी मूल रूप से नवादा जिले के वारसलीगंज के रहने वाले हैं और पंजाब के पठानकोट में आर्मी में तैनात हैं. सेना के जवान बॉबी नवादा अपने घर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे और स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए बैग को चेकिंग में दिया. इस दौरान उनके बैग से कारतूस मिल गये.