लाइव अपडेट
विमानों और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
बिहार में ठंड के कारण विमानों और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. बिहार से दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर से ही दिल्ली जाने वाली गरीब रथ 28 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.
बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के बाद अधिक ठंड का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतलहर के प्रकोप का अनुमान लगाया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा. जिसके कारण किसानों को विशेष सतर्क किया गया है.
दो दिन बाद पछुआ हवा और तेज गति से चलेगी
उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिसके कारण बिहार में ठंड बढ़ेगी. दो दिन बाद पछुआ हवा और तेज गति से चलेगी. फिलहाल बिहार में और ठंड बढ़ेगी. तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.
बिहार में इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 25 दिसंबर के बाद बारिश होने का असार है. बिहार के कई इलाकों में 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है. वहीं तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. पछुआ हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिसके कारण कनकनी बढ़ जाएगी.
बिहार में बारिश होने का असार
बिहार में कनकनी बढ़ सकती है. कई इलाकों में कल 24 दिसंबर दिन शुक्रवार को धूप रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर के बाद कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बाद छाये रहेगा. वहीं इस महीने के आखिरी में बारिश होने का असार है.
पटना में अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज
मौसम के बदले तेवर का असर लोगों की दिनचर्या पर दिखने लगा है. सुबह में लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे है. भागलपुर, पूर्णिया में भी न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है. मुजफ्फरपुर में न्यूनतम तापमान दस डिग्री दर्ज किया गया. पटना में दिन में भी तेज हवाओं का असर रहा और अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
न्यूनतम तापमान में अंतर
बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में अंतर आया है. पटना में पिछले 24 घंटों में 6.6 डिग्री और गया में 6.7 डिग्री, नवादा में 5.1 डिग्री, औरंगाबाद में 7.5 डिग्री, बक्सर में 5.1 डिग्री, गोपालगंज में 4.8 डिग्री, सारण में 3.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 5.2 डिग्री, दरभंगा में 3.8 डिग्री तक पारे में गिरावट दर्ज की गई.
जानें इन जिलों में सबसे कम रहा पारा
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में न्यूनतम परा दर्ज किया गया है. जिसमें पटना में 7.6 डिग्री, गया में 5.3 डिग्री, भागलपुर में 9.3, पूर्णिया में 9.8 डिग्री, गोपालगंज में 7.3 डिग्री, बक्सर में 9.2 डिग्री, सीतामढ़ी में 7.5 डिग्री, औरंगाबाद में 6.7 डिग्री, बेगूसराय 9.6 डिग्री, खगड़िया में 9.3 डिग्री, बांका में 9.6 डिग्री, नवादा में 6.8 डिग्री और समस्तीपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया.
बिहार के 20 शहरों का न्यूनतम पारा गिरा
पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंडक मैदानी इलाकों तक पहुंची गयी है. उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने बिहार में कंपकंपी ला दी है. पिछले 24 घंटों में मौसम के इस बदलाव से राज्य के कई शहरों का न्यूनतम पारा सात डिग्री तक गिरा है. बिहार के 20 शहरों का न्यूनतम पारा दस डिग्री से भी नीचे आ गया.
तापमान में और आएगी गिरावट
इस बार बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. अभी बिहार के गया जिला में सबसे अधिक ठंड है. बिहार के अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है. तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. दो से तीन दिनों में इसका असर दिखेगा.
दो घंटे 26 मिनट देर से आयी बेंगलूरु वाली फ्लाइट
पटना में धुंध और खराब मौसम का हल्का असर बुधवार को भी पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर दिखा. इंडिगो की बेंगलुरू वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से दो घंटे 26 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और लगभग उतने ही देरी से उड़ी भी. इसकी वजह बेंगलुरू का खराब मौसम रही. इसकी वजह से इस विमान से पटना से बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को इसका लंबा इंतजार करना पड़ा और वे परेशान रहे.
बिहार में ठंड और बढ़ेगी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में शनिवार से पछुआ के प्रवाह में और तेजी आएगी. इससे पारा दो से तीन डिग्री तक और नीचे आएगा. सुबह और शाम के अलावा दिन में भी ठंड बढ़ेगी.
बिहार के 15 शहरों में गिरा न्यूनतम तापमान
बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह बढ़ने लगा है. 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रहा है, जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. पिछले 24 घंटों में 14 शहरों के न्यूनतम और 15 शहरों के अधिकतम तापमान में कमी आयी है.
अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री रहने की संभावना
बुधवार को अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. गुरुवार को पटना का औसतन न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस, जबकि औसतन अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पछुआ हवा की रफ्तार कम हो गयी है. अगले दो दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कुहासा छाये रहने की संभावना है.
पछुआ हवा के चलने की रफ्तार में कमी
पटना में पिछले दो दिनों से पछुआ हवा की रफ्तार घटने से कनकनी में थोड़ी कमी आयी है. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री से लगभग एक डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी व पछुआ हवा के चलने की रफ्तार में कमी से कनकनी का असर कम रहा.
ठंड से बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रही असर
दिन में धूप तो सुबह और रात की ठंड बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रही है. जरा-सी लापरवाही बच्चों को कोल्ड डायरिया का शिकार बना रही है. शहर के पीएमसीएच व आइजीआइएमएस से लेकर निजी अस्पतालों में कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़े हैं. पीएमसीएच के पीआइसीयू में छह बच्चे भर्ती हैं, जबकि आइजीआइएमएस में भी पांच बच्चों को भर्ती कराया गया है. एक सप्ताह में इन दोनों अस्पतालों में अब तक 18 मरीज भर्ती हो चुके हैं.