लाइव अपडेट
जापान के ओसाका में इमारत में आग, 24 लोगों की मौत
जापान के ओसाका में आठ मंजिली इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक मानसिक क्लिनिक से शुक्रवार को फैली आग में 24 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस को आशंका है कि यह आगजनी एवं हत्या का मामला हो सकता है. पुलिस 50-60 साल के एक व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसके पास एक थैला था और उसमें से अज्ञात तरल पदार्थ टपक रहा था.
डब्ल्यूएचओ ने कोवोवैक्स को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी
कोरोना से प्रतिरोधक क्षमता देने वाले एक और वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने यह जानकारी दी है.
18 दिसंबर से दिल्ली में खुल जायेंगे स्कूल
दिल्ली में 18 दिसंबर से स्कूल खुल जायेंगे. छठी कक्षा और इससे ऊपर के सभी क्लास लगेंगे. दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूता बनाने वाली इकाई में भीषण आग लग गयी है. 15 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया है. दिल्ली फायर सर्विस ने यह जानकारी दी है.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी.
Tweet
11 राज्यों में 101 ओमिक्रॉन के केस, स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
भारत में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं. 11 राज्यों में अब तक 101 संक्रमित पाये गये हैं. संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
बीजेपी नेता के भाषण की जांच तीन माह में पूरी करे दिल्ली हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को निर्देश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण की जांच तीन महीने में पूरी करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक 19 दिसंबर को
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसंबर को गुरुग्राम में होगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
तमिलनाडु में स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से 3 छात्रों की मौत
तमिलनाडु में स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से 3 छात्रों की मौत की खबर आ रही है. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं.
दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 20
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं. यहां पर कुल मामलों की संख्या अब 20 हो गई है. इनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
Tweet
शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को भोपाल में श्रद्धांजलि दी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को भोपाल के बैरागढ़ श्मशान घाट पर श्रद्धांजलि दी.
भूटान ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की घोषणा की.
ढाका में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर का उद्घाटन किया
बांग्लादेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ढाका में पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर का उद्घाटन कर पूजा-अर्चना की.
Tweet
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,447 नए मामले सामने आए
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए, 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
Tweet
पंजाब सरकार ने सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को बनाया सूबे का नया डीजीपी
पंजाब सरकार ने IPS इकबाल प्रीत सहोता की जगह सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया.
Tweet
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के 2600 से अधिक मामले आए सामने
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन 26,900 नए मामले सामने आए हैं, जबकि ब्रिटेन में कोरोना के 88,376 नए मामले सामने आए.
गाजियाबाद में बस चुराकर भाग रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी की बस चला रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मसूरी क्षेत्र के डासना कस्बे के नसीम ने बुधवार रात ओल्ड बस स्टैंड के अंदर खड़ी बस को चुरा लिया था. बस लेकर फरार होने के दौरान वह अपना नियंत्रण खो बैठा और इसके पलटने से उसकी मौत हो गई. बस मालिक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.
गुड़गांव में पुलिस के साथ मार-पीट के मामले में दो नाइजीरियाई गिरफ्तार
गुड़गांव में नाइजीरिया के दो नागरिकों को पासपोर्ट और वीजा दिखाने के लिए कहने पर पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई करने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, एक गश्त टीम ने उस समय इन दोनों को रोका, जब ये संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे. इन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मार-पीट की और अभद्र व्यवहार किया. डीएलएफ फेज-3 के मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी नशे में थे और सड़क पर हंगामा कर रहे थे.
गाजियाबाद में संपत्ति विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुश्तैनी संपत्ति को लेकर झगड़े में एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से हमलाकर अपने पिता को मार डाला. नंद ग्राम के सिकरोद में रहने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि सचिन की बहस पुश्तैनी संपत्ति को लेकर अपने पिता नंद किशोर से हुई थी और उसने गुस्से में आकर लोहे की छड़ से पिता को मार डाला. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आज दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक होगी
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर पीसी जोशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यकारी परिषद की बैठक से पहले गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. कुलपति शुक्रवार को बैठक में अपनी नयी टीम की घोषणा कर सकते हैं. इस घटनाक्रम से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि जोशी, साउथ कैंपस की निदेशक सुमन कुंडू, प्रॉक्टर नीता सहगल और छात्र कल्याण के डीन राजीव गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया. कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को होने वाली है और कुलपति के तौर पर कार्यरत प्रोफेसर योगेश सिंह के अपनी नयी टीम की घोषणा करने की संभावना है.