16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: कश्मीर से लेकर राजस्थान तक सर्दी का सितम, पश्चिमी विक्षोभ से बिहार-झारखंड में बढ़ेगी ठंड

ठंड ने भारत के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है. आंध्र प्रदेश के तट से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

लाइव अपडेट

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अधिक

झारखंड में ठंड का कहर जारी है. आज रविवार सुबह भी कोहरे और धुंध की चादर ढकी रही. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी अधिक है. इससे सुबह और शाम कोहरा और दोपहर में आसमान साफ नजर आ रही है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड में ठंडी हवाएं चलेंगी साथ ही कनकनी के साथ ठंड भी बढ़ेगी. हालांकि आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 दिसंबर तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री रहने और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री रहने के आसार हैं

देश में बन रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

देश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है. वहीं, स्काईमेट वेदर ने संभावना जताई है कि 14 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. वहीं, पूर्वोतर के आने वाली नम हवाओं की वजह से दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में नमी बनी रहेगी.

बिहार में तेज हुई पछुआ हवा

बिहार में पहुआ हवा का प्रभाव काफी तेज हो गया है. पश्चिम-दक्षिण दिशा से 5.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से हवा चर रही है. इस वजह से बीते कई दिनों से निकल रही तेज धूप का असर काफी कम रहा. शाम में हवा कम होने के बाद भी तापमान कम ही रहा. कई जिलों का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री व 14.2 डिग्री रहा. वहीं, आपको बता दें कि 15 दिसंबर से शीतलहर का असर भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल, संताल परगना समेत पूर्व बिहार में होता रहा है लेकिन इस बार शीतलहर का प्रकोप समय से पहले ही देखने को मिल रहा है.

कश्मीर में सबसे सर्द रात

जम्मू कश्मीर में भीषण सर्दी जारी है. कश्मीर के श्रीनगर सहित आसपास के कई इलाकों में शनिवार रात इस मौसम का सबसे सर्द रात रही. क्योंकि इस रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से कई ज्यादा नीचे चला गया. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी कश्मीर के बारामुला के गुलमर्ग एकमात्र ऐसी जगह रही जहां ठंड में मामूली कमी हुई.

दिल्ली में ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी शनिवार के मुकाबले आज रविवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. भारत मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास था जो आज 9 डिग्री से आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं, प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब है जिससे दृश्यता काफी कम होगी.

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार चुरू और सीकर में सुबह का तापमान 9 डिग्री नागौर और पिलानी में 8 डिग्री और अलवर में 11 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले दिनों चुरू और सीकर में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने आगे भी शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है.

दिल्ली में ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी शनिवार के मुकाबले आज रविवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. भारत मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास था जो आज 9 डिग्री से आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं, प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब है जिससे दृश्यता काफी कम होगी.

अमेरिका में इतिहास का सबसे बड़ा तूफान 'टोरनेडो'

अमेरिका भयंनक तूफान की त्रासदी का सामना कर रहा है. अमेरिका के 5 राज्यों में रात भर कई सारे विनाशकारी तूफान आए जिससे शनिवार को 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने इसे इतिहास का सबसे बड़े तूफानों में से एक बताया है. उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि ये बड़ी त्रासदी है हम अभी भी नहीं जानते हैं कि कितने लोगों की जानें गई हैं. बचाव दल लगातार मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही है. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि केवल केंटकी में 70 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुटे थे जिस बीच ये घटना हुई है.

ठंड ने भारत के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है. आंध्र प्रदेश के तट से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसका असर मैदानी इलाकों हांड़ कंपाती ठंड के रुप में देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक न्यूनतम तापमान लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजस्थान में न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे चल रही हैं, तो वहीं, जम्मू कश्मीर में तापमान माइनस 4 तक रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Posted By: Reetu Suman

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें