लाइव अपडेट
पटना में जल्द खुलेंगे आठ नये CNG पंप, मार्च तक 20 हो जाएगी संख्या
पटना. सीएनजी वाहनों की संख्या बढ़ने से पटना में इसकी खपत भी बढ़ गयी है. पटना में रोजाना 48 हजार किलो सीएनजी की खपत हो रही है. इसके लिए पटना में कुल 12 सीएनजी पंप बनाए गये हैं. सीएनजी की खपत को देखते हुए पंप की संख्या भी बढ़ाने पर काम हो रहा है. मार्च तक 8 नये सीएनजी पंप शुरू किए जाने की योजना है. मार्च तक पटना में कुल 20 सीएनजी पंप हो जाएंगे.
खाद की किल्लत होगी दूर, पहुंचा पहला खेप
बिहार में किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में खाद की खैप आनी शुरू हो गयी है. कटिहार के गौशाला रेलवे रैक प्वाइंट पर 25 सौ क्विंटल खाद आ चुका है.
बीएसएससी की 14 दिसंबर को होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग स्थगित
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने 14 दिसंबर को होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है. कर्मचारी चयन आयोग ने 12 दिसंबर 2021 को इस संबंध में नोटिस जारी किया है.
24 घंटे में 21 मरीजों में कोरोना की पुष्टि
बिहार में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 21 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 15 मरीज पटना में मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों में एक सात साल का बच्चा भी शामिल है.
सड़क हादसे में एक की मौत
बेगूसराय. ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत. मौके से ट्रेक्टर छोड़कर ड्राइवर फरार हुआ. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है. लाखो ओपी क्षेत्र के लालू नगर की है घटना.
बिहार सरकार का फरमान: शिलान्यास-उद्घाटन में माननीय को नहीं बुलाया तो होगी विभागीय कार्रवाई
बिहार ग्रामीण निर्माण विभाग ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि वे राज्य सरकार के शिलान्यास समारोह और उद्घाटन कार्यक्रम में निर्वाचित प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से बुलाये. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
मुकेश सहनी को कहना होगा योगी जिंदाबाद, भाजपा सांसद ने रखी शर्त
भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा है कि मुकेश सहनी को हमारे साथ रहना है, तो भाजपा से मांफी मांगनी पड़ेगी. इसके साथ यूपी के सीएम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सांसद ने योगी जिंदाबाद कहने की भी शर्त रख दी है.
ट्रक ड्राइवर की हत्या
मधुबनी. एफसीआइ गोदाम के ट्रक ड्राइवर की हत्या अपराधियों ने छुरा घोंप कर की हत्या हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव की घटना.
नीतीश ने दी बधाई
64वीं राष्ट्रय निशानेबाजी में गोल्ड मैडल जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुश्री श्रेयशी सिंह को बधाई दी है. सीएम नीतीश ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना.
11वें और आखिरी चरण के मतदान का समय खत्म
पटना. बिहार में पंचायत चुनाव के 11वें और आखिरी चरण का मतदान छिटपुट हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला. अब केवल वही वोट दे पायेंगे जो पांच बजे से पहले कतार में लग चुके हैं.
24 घंटे में कोरोना के आठ नये केस, 74 हो गई मरीजों की संख्या
पिछले 24 घन्टे में जहां 8 नये संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 74 तक पहुंच गयी है. संक्रमित लोगों में आम लोगों के अलावे पटना एम्स और राज्य स्वास्थ्य समिति में पदस्थापित चिकित्सक भी शामिल हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर
टला बड़ा हादसा : क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर, बिखर गए पुर्जे-पुर्जे.
खीरू महतो ने की सीएम नीतीश से मुलाकात
झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश से मुलाकात की. खीरू महतो का सीएम नीतीश ने स्वागत किया. जदयू का पट्टा पहनाकर सीएम ने स्वागत किया. मुलाकात में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.
बाइक चोर गैंग का खुलासा
रोहतास में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो मास्टरमाइंड चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से छापेमारी कर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है.
बेतिया में बाघिन की मौत
बेतिया: मानपुर जंगल में बाघिन की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौत मामले की जांच में जुटी है. बाघिन की उम्र 9 से 10 साल के बीच बतायी जा रही है.
समस्तीपुर: शराब से मौत मामले की जांच शुरू
समस्तीपुर में शराब से मौत के मामले की जांच के लिए अब टीम गठित कर दी गई है. संबंधित थाना के थानाध्यक्ष और चौकिदार को शो कॉज किया गया है.
बेगूसराय में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज
बेगूसराय में अंतिम फेज के मतदान के दौरान माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया है. घर के पास भीड़ रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नोकझोंक बढ़ गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद ग्रामीण और अधिक भड़क गये.
सदानंद सिंह के करीबी शंभू सिंह पटेल भी अब जदयू के साथ
सदानंद सिंह के निधन के बाद यह चर्चा तेज हो गयी थी कि शुभानंद मुकेश अब जल्द ही जदयू का दामन थाम सकते हैं. हुआ भी कुछ ऐसा ही, शुभानंद ने आज पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित मिलन समारोह में अपने अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जदयू का दामन थाम लिया. उनके साथ कांग्रेस के नेता शंभू सिंह पटेल ने भी जदयू ज्वाइन कर लिया. भभुआ से राजनीति करने वाले शंभू सिंह पटेल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का करीबी माना जाता रहा है.
बेगूसराय के मंदिर से सोना और चांदी की चोरी
बेगूसराय में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा गांव के मंदिर से चोरों ने 120 ग्राम सोना और 14 किलो चांदी की चोरी की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद जदयू में हुए शामिल
कांग्रेस के दिग्गज व वरिष्ट नेता दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश ने कांग्रेस छोड़कर जदयू ज्वाइन कर लिया है. अपने समर्थकों के साथ शुभानंद आज पटना के एसकेएम हॉल में जदयू में शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें पार्टी पार्टी की सदस्यता दी. नेता शम्भू सिंह पटेल भी आज जदयू में शामिल हो गये.
जमुई में नक्सलियों ने पुलिस गस्ती को उड़ाने की रची थी साजिश
जमुई के झाझा में पुलिस ने छापेमारी के दौरान जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद किये. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में नक्सली पिंटू राणा की ओर से लगातार बैठक की जा रही है. क्षेत्र में बन रहे पुल-पुलिया व निर्मित पुल-पुलिया के अलावे गश्ती पुलिस दल को उड़ाने की साजिश रची जा रही है.
पटना में कोरोना को लेकर अलर्ट
पटना में कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए पटना डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. खतरे से निबटने की तैयारियां शुरु कर दी गयी है. डीएम के निर्देश के बाद 15 दिसंबर को जिला कोविड केयर सेंटर के रूप मे पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को शुरु किया जायेगा. ताकि, जरुरत पड़ने पर इसे आइसोलेशन सेंटर के रुप मे उपयोग किया जा सके. इस सेंटर की क्षमता 110 बेड की रहेगी.
खरमास के बाद दुल्हन लेकर बिहार आएंगे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खरमास के बाद ही अब अपनी दुल्हन लेकर पटना आएंगे. रविवार को राबड़ी देवी पटना पहुंचीं. वहीं बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करने की मान्यता है. इसलिए खरमास के बाद ही तेजस्वी दुल्हन के संग बिहार आएंगे.
मधेपुरा में वार्ड सदस्य प्रत्याशी की हत्या, दो जख्मी, सड़क जाम
मधेपुरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण आज है. बिहार के मधेपुरा जिले में वार्ड सदस्य प्रत्याशी की गोली मारकार हत्या कर दी गयी है. आलमनगर प्रखंड में इस दौरान जमकर गोलीबारी हुई. वडगांव वार्ड नंबर 9 के प्रत्याशी बृजमोहन कुमार की मतदान शुरू होने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं गोलीबारी में दो लोग घायल भी हो गए. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया है. मतदान कार्य बाधित है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. मौके पर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ सतीश कुमार सहित थाना प्रभारी मौजूद .
इ-बस की चपेट में आने से नॉट्रेडम की छात्रा की मौत
इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से सकूटी सवार नॉट्रेडम एकेडमी की 10वी की छात्रा चित्रा रंजन की मौत हो गयी, जबिक उसकी मां दीपशिखा बुरी तरह घायल हो गयी. हादसा शनिवार की शाम 7:30 बजे राजवंशीनगर यूटर्न के पास हुआ. युवती के पिता व पावापुरी स्टेशन के मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि वह गांधी मैदान की ओर से सीडीए कॉलोनी अपने घर जा रही थी. उसी समय पंचरूपी हनुमान मंदिर से थोड़ा आगे जू के गेट नंबर एक के पास बने राजवंशीनगर यूटर्न से मुड़ते समय वह बिहटा की ओर से आ रही इलेक्ट्रिक बस की चपेट मे आ गयी और उसकी मौत हो गयी.
15 दिनों में आये हवाई यात्रयों की जांच होग
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में है. ऐसे में अब पटना एयरपोर्ट पर बीते 15 दिनों के अंदर आये उन यात्रियों की जांच की जायेगी, जो पटना के ही रहने वाले है. स्वास्थ्य विभाग ओर से जोखिम वाले देशों के अलावा भारत के सात राज्यों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर बनाये रखने के निर्देश दिये है.
नौबतपुर में अपराधियों ने वार्ड पार्षद को मारी गोली
नौबतपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने वार्ड पार्षद संजय वर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से लोदीपुर गांव के लोग सकते में हैं. वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, लोदीपुर निवासी शिवनाथ वर्मा के पुत्र वार्ड पार्षद संजय वर्मा 30 वर्ष गांव के एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. जैसे ही संजय वर्मा अपने घर के पास पहुंचे कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी. गोली संजय वर्मा के सिर में लगी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गोलियों की आवाज सुनते ही गांव के लोग घर से बाहर निकले तब तक अपराधी अंधेरा के फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.
पत्नी-बच्चे की हत्या के आरोपित ने जेल में किया आत्महत्या का प्रयास
पत्नी और दूधमुंहे बच्चे की हत्या के आरोपित खरीक के कठैला नवासी धीरज ठाकुर ने अनुमंडल कारा में शनिवार की सुबह आत्महत्या करने का प्रयास किया. जेल प्रशासन द्वारा धीरज को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. वह आरोपी खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार इसने शौचालय में कोई धारदार हथियार अपने गले पर चला दिया, जिससे वह नीचे लुढ़क गया. कारा के दूसरे बंदियों की नजर उसपर पड़ी तो जेल प्रशासन को सूचना दी.
भागलपुर-पटना का सफर अब होगा आसान
घोरघट पुल नये साल से राह आसान करेगा. पुल का निर्माण दिन-रात चल रहा है. यह जनवरी में मनकर तैयार होगा. पुल निर्माण निगम को काम मिलने से ही भागलपुर मुंगेर जिले के सीमा पर सालों से पड़े अर्धनिर्मित पुल पूरा होने जा रहा है. एनएच विभाग के फंडिंग से पुल निर्माण निगम ठेका एजेंसी ब्रिज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से अधूरे पुल को पूरा करा रहा है.
भागलपुर जंक्शन पर 617 बेटिकट यात्री धराये
भागलपुर में बिना टिकट के यात्रा करने और गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे की विशेष नजर है. रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ संयुक्त रूप से भागलपुर स्टेशन पर संघन अभियान चलाया है. इस दौरान विभिन्न ट्रेनों से बिना टिकट सफर करने वाले 617 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है. वहीं 390585 रुपये जुर्माना वसूला है.
डॉक्टर और स्वास्थ्य समिति के दो अफसरों समेत आठ संक्रमित
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के आठ नये संक्रमित पाये गये है. इसमे पटना जिले में छह, नालंदा जिले में एक और किशनगंज जिले में एक नया संक्रमित शामिल है. कोरोना के जो नये मरीज मिले है उनमे पटना एम्स के एक जूनियर डॉक्टर और राज्य स्वास्थ्य समिति के दो अधिकारी भी शामिल है.
बालू की अवैध कमाई से जुड़े है तार, पटना-मोतिहारी में रेड
हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना और मोतिहारी स्थित आवासों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को एक साथ छापेमारी की. इस दौरान 2.25 करोड़ रुपये बरामद किये गये, जो बैग में भर कर रखें गये थे. निगरानी ने दीपक कुमार के खिलाफ आय से एक करोड़ छह लाख 40 हजार से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया है. दीपक कुमार इसके पहले कैमूर जिले के मोहनिया चेकपोस्ट पर तैनाथ थे. जून 2020 में इनका तबादला हाजीपुर हुआ था. कैमूर के मोहनिया चेकपोस्ट पर रहते समय उनके तार बालू की अवैध कमाई से जुड़े होने की संभावना है.