लाइव अपडेट
तमिलनाडु में कोरोना के 711 नये मामले सामने आये, नौ की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नये मामले सामने आये, जबकि नौ मरीज की मौत हो गयी.
बच्चों में इंफेक्शन का खतरा, लेकिन गंभीर होने की संभावना कम
देश में बच्चों में कोरोना वायरस के इंफेक्शन का खतरा तो है लेकिन उसके गंभीर होने की संभावना कम है. सीएसआईआर के डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल ने उक्त बातें कहीं.
देश में कोविड के अबतक 3.46 करोड़ मामले सामने आये
देश में कोविड के अबतक 3.46 करोड़ मामले सामने आये हैं और 4.6 लाख लोगों की मौत हुई है. प्रति मिेेलियन के हिसाब से देखें तो यह दुनिया में सबसे कम है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री ने आज लोकसभा में कही.
केंद्र सरकार ने राज्यों को दी हाई रिस्क देशों से आने वालों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने की हिदायत, स्वास्थ्य सचिव ने भेजी चिट्ठी
केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को राज्यों को एहतियाती कदम उठाने की हिदायत दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी में टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सचिव ने कर्नाटक में ओमिक्रोन के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्यों को आगाह किया है.
दिल्ली में ओमिक्रोन ने दिया दस्तक? विदेश से लौटे 12 में से 10 शख्स कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में विदेश से लौटे 12 में से 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी मरीजों को दिल्ली सरकार के अधीन एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही, कयास यह भी लगाया जाने लगा है कि क्या दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दिया है?
जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव, दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं संक्रमितों के संबंधी
जयपुर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नरोत्तम शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आदर्श नगर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. परिवार ने बताया कि उनके रिलेटिव साउथ अफ्रीका से भारत आए थे. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने उन्हें घर पर क्वारंटाइन किया. टीम ने उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है.
Tweet
मलेशिया में दक्षिण अफ्रीका की छात्रा ओमिक्रोन संक्रमित
मलेशिया ने शुक्रवार को एक विदेशी छात्रा के कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने के पहले मामले की पुष्टि की. यह छात्रा दक्षिण अफ्रीका में अपने परिवार से मिलने के बाद पिछले महीने मलेशिया लौटी थी. स्वास्थ्य मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने कहा कि 19 वर्षीय छात्रा 19 नवंबर को मलेशिया पहुंची, जहां उसकी कोरोना जांच की गई. इसके बाद उसे बस से उत्तरी पेराक राज्य में स्थित उसके विश्वविद्यालय आवास में ले जाया गया और वहां आईसोलेट रखा गया. उन्होंने बताया कि अगले दिन आए जांच के नतीजों में छात्रा के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उसके साथ बस में सवार चार अन्य लोग और चालक संक्रमित नहीं पाए गए और सभी को आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
कोरोना महामारी में भारतीय नौसेना ने दुश्मनों के दुस्साहस को रोका : नौसेना प्रमुख
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद नौसेना ने युद्ध और मिशन की तैयारी को बनाए रखा है और इसके परिणामस्वरूप अपने समुद्री क्षेत्र में किसी भी दुस्साहस को रोका जा सका है. भारतीय नौसेना के लिए 39 युद्धपोतों और पनडुब्बियों में से 37 भारत में 'मेक इन इंडिया' के तहत बनाए जा रहे हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी खोज को दर्शाता है.
तमिलनाडु में सिंगापुर और ब्रिटेन का यात्री कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को बताया कि तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट के लिए सैंपल चेन्नई और बेंगलुरु भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, चेन्नई में ब्रिटेन से आने वाला एक दूसरा यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसे किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, चेन्नई के एक विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया. जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट के लिए उसका नमूना भी चेन्नई और बेंगलुरु भेज दिया गया है.
राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही, तमिलनाडु में सिंगापुर से लौटा एक शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसका सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है.
ओमिक्रोन को लेकर आज दोपहर में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे सीएम बोम्मई
भारत में पाए गए 2 ओमिक्रोन मामलों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि मैंने लैब से पूरा विवरण मांगा है. हम इन लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं. आज दोपहर 1 बजे मेरी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक बैठक है. मेरी इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात हुई है.
Tweet
केरल में हाई रिस्क देशों से आने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल सरकार ने ओमिक्रोन को देखते हुए सभी ज़रूरी कदम उठाए हैं. हम हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं. हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट और 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी है. उसके बाद उन्हें दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा.
Tweet
ओमिक्रोन और डेल्टा के नए वेरिएंट्स की वजह से दुनिया भर में पाबंदियों का दौर फिर हो गया शुरू
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब तक दुनिया भर के करीब 30 देशों में सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही, दूसरी लहर के दौरान कहर बरपाने वाले वायरस के डेल्टा वेरिएंट के नए मामलों ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से दुनिया भर में पाबंदियों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. किसी देश में विदेशी उड़ानों को प्रतिबंधित किया जा रहा है, तो कहीं पर दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट हवाई अड्डों पर करने के बाद आइसोलेट किया जा रहा है. भारत में भी ओमिक्रोन के दो कन्फर्म केस मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गई है.
स्पेन में ओमिक्रोन का पहला मामला आया सामने
स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के पहले मामले की पुष्टि की है. हालांकि, इसका दक्षिण अफ्रीका से कोई संबंध नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया कैलजोन ने कहा कि स्पेन में ओमिक्रोन वेरिएंट के पांच कन्फर्म मामलों में से एक मामले की पहचान एक ऐसे व्यक्ति में हुई, जिसने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं की थी और न ही ऐसे लोगों से कोई संबंध था, जिन्होंने इस तरह की यात्रा की थी.
महाराष्ट्र में 1 नवंबर के बाद आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में 1 नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए तीन अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन सभी लोगों के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमिक्रोन से संक्रमित तो नहीं है. महाराष्ट्र में 30 नवंबर की रात से दो दिसंबर की सुबह तक कुल 861 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई, जिनमें से तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही, कर्नाटक में ओमिक्रोन के दो कन्फर्म केस पाया गया है, जिससे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है.