लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर (नोएडा) इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया. इस खास अवसर पर पीएम मोदी को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी खास डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इस एयरपोर्ट का निर्माण 2024 में पूरा होगा. इसे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है.
जेवर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री आज जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया भी मौज़ूद हैं.
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the Noida International Airport in Gautam Buddh Nagar, shortly.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2021
The PM is accompanied by CM Yogi Adityanath and Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya M. Scindia pic.twitter.com/ZIqnFHvhIp
जारी रहेगा प्रदर्शन- राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन इससे समाधान नहीं होगा. किसानों की जो समस्या है, वह वैसी की वैसी है. जब तक केंद्र सरकार किसानों से बातचीत नहीं करेगी और एमएसपी पर कानून नहीं लाएगी, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
सरकार ने तीन कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला किया है इससे समाधान नहीं होगा। किसानों की जो समस्या है, वह वैसी की वैसी है। जब तक केंद्र सरकार किसानों से बातचीत नहीं करेगी और MSP पर क़ानून नहीं लाएगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा: किसान नेता राकेश टिकैत, तेलंगाना pic.twitter.com/qzQ6l3NCg7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
गोंडा में ट्रिपल मर्डर
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. DIG उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमें गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची. 4 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रथम दृष्टि प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है. 3 की मौत हुई है फिलहाल, मामले में जांच जारी है.
अखिलेश की अपील- हर महीने मानएं ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाथरस कांड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विट कर कहा- 'उप्रवासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाएं और उप्र की भाजपा सरकार ने 30-09-20 को जिस अभद्र तरीक़े से पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं! भाजपा का दलित व महिला विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो.'
पीएम मोदी आज जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 25 नवंबर को प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. एशिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट के भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत राज्य सरकार के मंत्री और अन्य दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.
माफिया अतीक अहमद के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं, दरअसल, इस बार माफिया अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर के खिलाफ एक बिजनेसमैन को अगवा कर देवरिया जेल में मारने-पीटने और रंगदारी वसूलने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज सीतापुर दौरा
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में बृहस्पतिवार यानी आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतपुर में होने वाले बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री यहां करीब 40 हजार बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र देंगे.