23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 1st Test 4th Day: भारत ने दिया 284 रनों का लक्ष्य, न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर बनाए 4 रन

IND vs NZ 1st Test 4th Day updates : न्यूजीलैंड ने भारत के 284 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर चार रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए अब भी 280 रन की दरकार है.

लाइव अपडेट

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया पहला झटका 

न्यूजीलैंड ने भारत के 284 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर चार रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए अब भी 280 रन की दरकार है. दिन का खेल खत्म होने पर टॉम लैथम दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि विलियम समरविले ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत की ओर से एकमात्र विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया.

न्यूजीलैंड को भारत ने दिया 284 रनों का लक्ष्य 

श्रेयस अय्यर की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में लड‍़खड़ायी भारत की पारी को एक बार फिर श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा ने संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर आउट

भारत ने चाय तक न्यूजीलैंड पर 216 रनों की बढ़त ले ली है. श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर भारत की पारी संभाली है. उन्होंने 65 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर और ऋधिमान साहा ने सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की.

कप्तान और उपकप्तान फिर हुए नाकाम

कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और कार्यवाहक उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा की विफलता का क्रम जारी रहा जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में भारत को पांच झटके दिए. पिच पर खेलना असंभव नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय स्पिनर 180 के आसपास के स्कोर का बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं.

भारत ने 160 से ज्यादा रनों की बढ़त ली

श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर भारत की पारी को संभाला है. भारत ने 160 से ज्यादा रनों की बढ़त ले ली है. श्रेयस अय्यर 34 रन बनाकर और ऋधिमान साहा 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. शुभमन गिल एकबार फिर नाकाम रहे और एक रन बनाकर आउट हो गये.

IND vs NZ 1st Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी है. मैच के चौथे दिन की बात करें तो पहला सेशन पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों ने अपने नाम किया. लंच तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन है. भारत की कुल बढ़त 133 रन की हो गई है. लंच के समय रविचंद्रन अश्विन 20 जबकि श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी और काइल जेमीसन ने दो-दो विकेट चटकाए.

इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर आउट करके बढ़त ले ली थी, हालांकि दूसरी पारी में मेजबान ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था और कुल बढत 63 रन की हो गयी थी.

गिल दूसरे ही ओवर में एक के स्कोर पर काइल जैमीसन का शिकार हुए. चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे. तीसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 196 रन था, लेकिन बाद में नौ विकेट सौ रन के भीतर गिर गये. अक्षर ने दूसरे सत्र में उम्दा गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया था. उन्होंने आखिरी सत्र में भी दो विकेट लिये.

भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है, जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियम्सन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलायी थी. अक्षर ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिये. उन्होंने दूसरे सत्र में 13 रन के भीतर रोस टैलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा. आखिरी सत्र में उन्होंने टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (पांच) को बोल्ड किया. अश्विन ने 42.3 ओवर में 82 रन देकर तीन विकेट लिये. रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र (13) को आउट किया.

नहीं मिला अच्छी शुरुआत का लाभ : ओपनर जोड़ी टूटने के बाद अंतिम 9 विकेट न्यूजीलैंड ने 99 रन जोड़ कर गंवाये

न्यूजीलैंड की ओर से यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े. पहला जोड़ी टूटने के बाद बाद के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और अंतिम नौ विकेट 99 रन जोड़ कर गंवा दिये. यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये. वहीं लाथम ने फ्रंटफुट पर शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और ढीली गेंदों को नसीहत भी दी. दूसरे सत्र में अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की और बेहद खूबसूरत गेंद पर टेलर को आगे बढ़ कर खेलने को मजबूर किया, जिनका कैच विकेट के पीछे श्रीकर भरत ने लपका. निकोल्स स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए. वहीं लाथम को भी आगे बढकर खेलने का खामियाता भुगतना पड़ा और भरत ने स्टम्पिंग करने में चूक नहीं की. पहले सत्र के दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस भी हुई.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें