लाइव अपडेट
राजस्थान के पाली जिले में भूकंप के झटके
आज शाम लगभग साढ़े सात बजे राजस्थान में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. गुजरात के गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी. भूकंप का केंद्र राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर के समीप 10 किलोमीटर की गहराई में था.
दिल्ली में आज रिकाॅर्ड किये गये कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले रिकाॅर्ड किये गये हैं, जबकि किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं है. देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
राजस्थान में जल्दी ही होगा मंत्रिमंडल विस्तार
राजस्थान में जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से तीन संदिग्ध गिरफ्तार
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. आज आईसीसी ने आठ नये टूर्नामेंट और उसके मेजबान की घोषणा की.
Tweet
इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज
शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी, जिसकी हत्या का आरोप इंद्राणी मुखर्जी पर लगा है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के मुद्दे पर हो रही चर्चा
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हो गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पास करने से पहले सदन में बहस हो रही है. टीएमसी के उदयन गुहा ने कहा कि जब महिलाएं सीमा पार करती हैं, तो चेकिंग के नाम पर बीएसएफ के जवान उन्हें छूते हैं.
कल से भारत-पाकिस्तान के बीच खोला जाएगा करतारपुर कॉरिडोर
गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, कल से भारत-पाकिस्तान के बीच खोला जाएगा करतारपुर कॉरिडोर.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश
बीएसएफ को ज्यादा पावर देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश. (आजतक)
सुल्तानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सुल्तानपुर पहुंच गये हैं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. पीएम मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
19 नवंबर से पहले खोला जाए करतारपुर कॉरिडोर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की पीएम मोदी से अपील, कहा- 19 नवंबर से पहले खोला जाए करतारपुर कॉरिडोर.(आजतक न्यूज)
श्रीनगर में बड़ी कामयाबी
श्रीनगर के हैदरपोरा में दो आतंकी ढेर, दो मददगार भी मारे गये, मौके से 9 कंप्यूटर और पिस्तौल बरामद.
डेटा ही है जानकारी
पीएम मोदी ने कहा है कि, पुराने समय में जानकारी, कहानियों के जरिए प्रसारित होती थी. कहानियों के जरिए ही इतिहास लिखा जाता था. लेकिन आज 21वीं सदी में, डेटा ही जानकारी है और आने वाले समय में हमारा इतिहास भी डेटा के जरिए देखा और समझा जाएगा.(एएनआई)
यूपी के सुल्तानपुर जाएंगे पीएम मोदी
यूपी के सुल्तानपुर जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने सीएजी कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का किया उद्घाटन
Tweet
देश में कोरोना वायरस के 8,865 नए केस
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 8,865 नए केस, 197 मरीजों की हुई मौत
Tweet
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बैठक
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सीएम अशोक गहलोत करेंगे कैबिनेट के साथ बैठक. (टीबी न्यूज)
दिल्ली की हवा और बिगड़ी
दिल्ली की हवा और बिगड़ी, एयर क्वालिटी इंडेक्स 389 पर पहुंचा.
आज से खुल रहेे हैं स्कूल और कॉलेज
कोलकाता में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज आज से खुल रहेे हैं. बता दें कोरोना के कारण करीब दो साल से कलकत्ता के स्कूल-कॉलेज बंद थेय
नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी से 5 राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ
भाकपा माओवादी संगठन के थिंक टैंक और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, उसकी पत्नी शीला मरांडी और इनके चार नक्सली सहयोगियों को पुलिस ने 150 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है. रांची स्थित ज्वाइंट इंट्रोगेशन सेंटर में सभी से पूछताछ की जा रही है. अब तक खुफिया एजेंसी और छत्तीसगढ़ पुलिस सभी से एक राउंड पूछताछ कर चुकी है. जबकि झारखंड पुलिस गिरफ्तारी के बाद पहली बार पूछताछ कर रही है.
सलमान खुर्शीद के घर आगजनी-तोड़फोड़ का ओबैसी ने किया विरोध
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी असदुद्दीन ओबैसी ने विरोध किया है. बता दें, सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर तोड़फोड़ की तस्वीरें साझा की थी. सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ के कुछ अंश की वजह से हिंदू संगठनों का गुस्सा उनके खिलाफ फूट रहा है.
हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, दो घायल
हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. कानपुर-सागर हाईवे पर प्रेमनगर स्थित जेके सीमेंट के पास कल देर शाम एक स्कार्पियो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि स्कार्पियो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मरने वाले सभी लोग उरई के थे.
Posted by: Pritish Sahay