लाइव अपडेट
टीएमसी नेता और बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन
टीएमसी नेता और बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन आज अस्पताल हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी पुष्टि की. कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
मुंबई में कई जगहों पर लगी आग
मुंबई में कई जगहों पर आग लगने की सूचना है. फायर बिग्रेड के पास कई फोन आये हैं विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
कानपुर में जीका वायरस के और 30 मरीज मिले
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के 30 और मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां जीका वायरस के मरीजों की संख्या 66 हो गयी है. यह जानकारी कानपुर के चीफ मेडिकल आफिसर ने दी है.
मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 295.70 अंक चढ़ा
दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार में आज शाम हुए एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 295.70 अंक बढ़कर 60,067.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17,900 के पार गया.
ब्रिटेन ने मर्क के कोरोना वायरस उपचार को अनुमति दी
ब्रिटेन ने मर्क के कोरोना वायरस उपचार को अनुमति दी. यह पहली ऐसी दवा की गोली है जिसे इसके उपचार में प्रभावी पाया गया है.
डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में कमी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, केन्द्र सरकार द्वारा डीज़ल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीज़ल में 3.90 रूपए एवं पेट्रोल में 3.20 रूपए प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है. एएनआई
भारत-पाक जवानों के बीच मिठाइयों का हुआ आदान-प्रदान
एलओली पर भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच मिठाइयों का हुआ आदान-प्रदान. (टीवी न्यूज)
पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों संग मानाई दिवाली
नौशेरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों संग मानाई दिवाली, बांटी मिठाईयां, जम्मू एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना.
असम में महसूस किए गये भूकंप के झटके
असम में महसूस किए गये भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई तीव्रता.
राजौरी के नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी
राजौरी के नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी, आज जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
Tweet
कोरोना के 12,885 केस सामने आए
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,885 केस सामने आए, कोविड केश में हुई 8.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी
कुछ राज्यों में तेल की कीमतें
उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद आज कुछ राज्यों में तेल की कीमतें इस प्रकार हैं. दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 103.97 रुपए और डीज़ल 86.67 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीज़ल 94.14 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीज़ल 89.79 रुपए प्रति लीटर है.
Tweet
पीएम मोदी ने दी दिवाली की शुभकामना
पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामना दी है. पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं.
Tweet
दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री का यह उपहार- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया है. लोगों के जीवन में महंगाई आती है तो उसमें डीजल और पेट्रोल का योगदान होता है. यह बड़ी राहत है. दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री का यह उपहार है. एएनआई
पणजी में नरकासुर के पुतले का दहन
गोवा में दीपावली के मौके पर पणजी में नरकासुर के पुतले का दहन
Tweet
यूपी सरकार ने कम किया वैट
यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर कम किया वैट
पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में आज जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली.
पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में आज जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली.
Posted by: Pitish Sahay