16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs NAM T20 WC: पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराया, लगाया जीत का चौका

Pakistan vs Namibia Super 12 Group 2: टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हरा दिया और जीत का चौका लगाया. साथ ही पाकिस्तान ने लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराया

पाकिस्ताने नामीबिया को 45 रन से हरा दिया और शान के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लिया. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बाबर आजम के 70 और रिजवान के नाबाद 79 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बनाया. उसके बाद नामीबिया को 20 ओवर में 5 झटका देकर केवल 144 रन ही बनाने दिया. पाकिस्तान की ओर से हसन अली, इमाद वसीम, रउफ और शाहदाब खान ने एक-एक विकेट लिये. जबकि शाहिन अफरीदी 4 ओवर में 36 रन देकर कोई भी विकेट नहीं ले पाये और महंगे भी साबित हुए. जबकि नामीबिया की ओर से क्रेग विलियम्स ने 40 रन और डेविड विसे ने नाबाद 43 रन बनाये.

नामीबिया को चौथा झटका, क्रेग विलियम्स 40 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 14वें ओवर में चौथा झटका लगा. क्रेग विलियम्स 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए.

नामीबिया को तीसरा झटका, गेरहार्ड इरास्मस 15 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 13वें ओवर में तीसरा झटका लगा. गेरहार्ड इरास्मस 15 रन बनाकर आउट हुए. इरास्मस को इमाद वसीम ने अपना शिकार बनाया.

नामीबिया को दूसरा झटका, स्टीफन बार्ड 29 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 9वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. स्टीफन बार्ड 29 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर रन आउट हुए.

पावर प्ले में नामीबिया ने बनाया 39 रन, पाकिस्तान ने बनाया था 29

पावर प्ले में नामीबिया ने 1 विकेट खोकर 39 रन बनाया है. जबकि पाकिस्तान ने केवल 29 रन बनाये थे. लेकिन पाक टीम के लिए अच्छी बात थी उसने कोई भी विकेट नहीं गंवाया था.

नामीबिया को पहला झटका, लिंगेन 4 रन बनाकर आउट

नामीबिया को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज लिंगेन 4 रन बनाकर आउट हुए. लिंगेन का विकेट हसन अली ने लिया.

पाकिस्तान ने नामीबिया को दिया 190 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बनाया. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. बाबर ने 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 70 रन बनाये, जबकि रिजवान ने 50 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाये. मोहम्मद हफीज ने 15 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये. नामीबिया की ओर से जान फ्रिलिंक और वोक्स ने एक-एक विकेट चटकाये.

पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम अर्धशतक बनाकर आउट

पाकिस्तान को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. बाबर आजम 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 70 रन बनकार आउट हुए. वोक्स ने बाबर को आउट किया.

पाकिस्तान के 50 रन पूरे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाये 9 ओवर में 50 रन बना लिये हैं. इस समय बाबर आजम 36 और रिजवान 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी, रिजवान-बाबर की जोड़ी मैदान पर

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की है. पावर प्ले में पाकिस्तान ने 29 रन बनाये. अच्छी बात है कि रिजवान-बाबर की जोड़ी मैदान पर जमी हुई है.

पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में बिना विकेट गंवाये 23 रन

पाकिस्तान को स्कोर पांच ओवर की समाप्ति पर बिना विकेट गंवाये 23 रन बना लिया है. बाबर 16 और रिजवान 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी.

पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पाकिस्तान ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा

पाकिस्तान अब तक सारे मुकाबले जीत कर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. पाकिस्तान ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीनों मैच जीतकर उसके कुल 6 अंक हैं. आज के मैच जीतकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी.

कुछ देर के बाद पाकिस्तान और नामीबिया के बीच भिड़ंत

अब से कुछ देर के बाद पाकिस्तान और नामीबिया के बीच भिड़ंत होगी. पाकिस्तान आज के मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें