लाइव अपडेट
क्रिकेटर शिखर धवन सहित 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार
आज खेल पुरस्कारों की घोषणा की गयी जिसमें निशानेबाज अवनि लेखरा खेल रत्न हासिल करने वाले पांच पैरा खिलाड़ियों में शामिल हैं. क्रिकेटर शिखर धवन सहित 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है.
अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हुईं
अभिनेत्री काम्या पंजाबी आज कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. उन्होंने भाई जगताप के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप झूठे : समीर वानखेड़े
विजिलेंस टीम के सामने पेश होने के बाद बोले समीर वानखेड़े ने मीडिया से कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप झूठे हैं. मैंने किसी को धोखा नहीं दिया ना कोई फर्जीवाड़ा किया.
सारे आरोप बेबुनियाद
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा है कि उनके पति ने अपनी जाति और धर्म के बारे में कभी झूठ नहीं बोला है. उनपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
Tweet
दिल्ली में 1 नवंबर से खोले जाएंगे सभी स्कूल
दिल्ली में 1 नवंबर से खोले जाएंगे सभी स्कूल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया.
पटना सीरियल ब्लास्ट केस में फैसला
पटना सीरियल ब्लास्ट केस में फैसला, एनआईए कोर्ट ने 10 में से 9 आरोपियों को दिया दोषी करार, एक आरोपी सबूत के अभाव में बरी.
Tweet
नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना
नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना, बताया- विकास रोकने वाले नकारात्मक शक्ति.
हमेशा सैनिक की तरह काम किया
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने हमेशा सैनिक की तरह काम किया है. अपने शासनकाल में जो वादे किए, उन्हें पूरा भी किया. उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे खर्च करने का पूरा हिसाब है. सुरक्षा के समझौता नहीं कर सकता.
पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया एक्सपर्ट कमेटी का गठन
पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया एक्सपर्ट कमेटी का गठन, रिटायर्ड जस्टिस आरवी रवींद्रन होंगे अध्यक्ष.
कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले आए, 585 लोगों की हुई मौत. 14,021 लोगों की हुई रिकवरी.
Tweet
एनआईए की छापेमारी जारी
कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के कई ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी जारी.
आर्यन की जमानत याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई
आज बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर एक बार फिर से सुनवाई होनी है. मंगलवार को पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा था और जज के सामने अपनी सारी दलीलें पेश कर दी थी. वहीं, एनसीबी ने बेल का विरोध किया था. आज एक बार फिर बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी. वहीं, समीर वानखेड़े पर लगे आरोप की जांच के लिए आज एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम जाएगी मुंबई.
राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों मुलाकात करेंगे. मंडाविया कोरोना महामारी के वैक्सीन में तेजी लाने को लेकर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक करेंगे. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देश में कोविड टीकाकरण तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है. मंडाविया इस अभियान में और गति देने के लिए खास रणनीति पर विचार करेंगे.
दिसंबर तक झारखंड में होगी बड़े पैमाने पर नियुक्ति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति करने की घोषणा की है. पत्रकारों से बातचीत में सीएम सोरेन ने कहा कि इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष बनाने के लिए वे संकल्पित हैं. अब तक कोरोना काल के पीरियड से ही लोगों को नियुक्ति दी है. बड़ी नियुक्तियों में पहले किसी ने यहां के लोगों को लेकर चिंता नहीं की. नतीजतन बाहरी को नौकरी मिलती रही. पिछली सरकार ने पांच साल बिता दिया, लेकिन जेपीएससी कंडक्ट नहीं करा पायी. हम लोगों में छठी जेपीएससी कंडक्ट कराया और देश में रिकॉर्ड चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा और परीक्षा दी.
Posted by: Pritish Sahay