14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scotland vs Namibia T20WC: नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया, टी20 में बादशाह बरकरार

Scotland vs Namibia T20WC: टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप मुकाबले में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में स्कॉटलैंड पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी. नामीबिया ने स्कॉटलैंड के स्कोर 109 रन को 19.1 ओवर में 115 रन बनाकर हासिल कर लिया.

लाइव अपडेट

नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

नामीबिया ने वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की. नामीबिया ने पहले स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 8 विकेट चटकाकर केवल 109 रन पर ही रोक दिया, फिर 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में 115 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. नामीबिया के जेजे स्मिट ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाया. नामीबिया की ओर से स्मिट ने 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क ने दो विकेट चटकाये. जबकि ब्रैडली व्हील, सफ्यान शरीफ, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट ने एक-एक विकेट लिये.

नामीबिया को 5वां झटका, डेविड विसे 16 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटक लगा. डेविड विसे 14 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. विसे को माइकल लीस्क ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

नामीबिया को चौथा झटका, क्रेग विलियम्स 23 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. क्रेग विलियम्स 23 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. विलियम्स ने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का भी जमाया.

नामीबिया को तीसरा झटका, इरास्मस 4 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. गेरहार्ड इरास्मस 4 रन बनाकर आउट हुए. इरास्मस को माइकल लीस्क ने अपना शिकार बनाया.

नामीबिया को दूसरा झटका, जेन ग्रीन 9 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 10वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. जेन ग्रीन 9 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन को क्रिस ग्रीव्स ने अपना शिकार बनाया.

नामीबिया को पहला झटका, लिंगेन 18 रन बनाकर आउट

नामीबिया को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. माइकल वैन लिंगेन 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. लिंगेन को सफ्यान शरीफ ने अपना शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क ने बनाये सबसे अधिक रन

स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क ने सबसे अधिक रन बनाये. लीस्क ने 27 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये. जबकि क्रिस ग्रीव्स ने 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाये. मैथ्यू क्रॉस ने 33 गेंदों में 1 चौके की मदद से 19 रन बनाये. बाकी के कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े को भी नहीं छू पाये. तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

नामीबिया की घातक गेंदबाजी, स्कॉटलैंड को 109 रन पर रोका

नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट चटकाकर 109 रन पर रोक दिया. रूबेन ट्रम्पेलमैन ने तीन और जान फ्रिलिंक ने दो विकेट चटकाये. जबकि डेविड विसे और जेजे स्मिट ने एक-एक विकेट लिये.

स्कॉटलैंड को 7वां झटका, मार्क वाट 3 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 19वें ओवर की पहली गेंद पर 7वां झटका लगा. मार्क वाट 3 रन बनाकर आउट हुए. स्कॉटलैंड का स्कोर इस समय 7 विकेट पर 99 रन है.

स्कॉटलैंड को 6ठा झटका, माइकल लीस्क 44 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 17वें ओवर में 6ठा झटका लगा. माइकल लीस्क जो 44 रन बनाकर खेल रहे थे, उनको जेजे स्मिट ने अपना शिकार बनाया. लीस्क ने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और दो छक्के जमाये.

स्कॉटलैंड को पांचवां झटका, मैक्यू क्रॉस 19 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका लगा. मैक्यू क्रॉस 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. क्रॉस को जान फ्रिलिंक ने अपना शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 32 रन

स्कॉटलैंड का स्कोर 8 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट पर 32 रन है. इस समय मैथ्यू क्रॉस और माइकल लीस्क क्रीज पर जमे हुए हैं.

स्कॉटलैंड की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में तीन झटका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में नामीबिया ने स्कॉटलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहली ही गेंद पर जॉर्ज मुन्से को आउट किया. फिर तीसरी गेंद पर कैलम मैकलियोड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. फिर चौथी गेंद पर रिची बेरिंगटन को शून्य पर आउट कर दिया.

स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया का शानदार रिकॉर्ड

स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच दो बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें नामीबिया ने स्कॉटलैंड को दोनों बार हराया.

स्कॉटलैंड को अफगानिस्तान ने 130 रन से हराया

स्कॉटलैंड ने क्वालीफायर्स में तीन जीत से सुपर 12 में जगह बनायी लेकिन यहां पहले मैच में ही उसे अफगानिस्तान से 130 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. काइल कोएट्जर की अगुवाई वाली टीम 191 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गयी.

नामीबिया ने क्वालीफायर राउंड में किया शानदार प्रदर्शन

गेरहार्ड इरासमस और उनके साथी विश्व क्रिकेट के लिये अनजान चेहरे हैं लेकिन उन्होंने नीदरलैंड को छह विकेट से हराने के बाद आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज करके सुपर 12 में जगह बनायी है. यह उस देश के लिये ऐतिहासिक क्षण था जिसका क्रिकेट को लेकर कोई इतिहास नहीं रहा है. आयरलैंड के खिलाफ जीत किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ उसकी पहली जीत है जिससे नामीबिया ने अगले साल के टी20 विश्व कप में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया.

स्कॉटलैंड पर हावी होने उतरेगा नामीबिया

क्वालीफायर्स में दो बेहतरीन जीत से सुपर 12 के लिये क्वालीफाई करने वाला नामीबिया स्कॉटलैंड पर दबदबा बनाये रखने के लिए मैदान पर उतरेगा.

नामीबिया (प्लेइंग इलेवन)

क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन (विकेट कीपर), गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, माइकल वैन लिंगेन, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन)

जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), कैलम मैकलियोड, रिची बेरिंगटन (कप्तान), क्रेग वालेस, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील

नामीबिया ने टॉस जीता, स्कॉटलैंड की पहले बल्लेबाजी

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में नामीबिया की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर नामीबिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें