लाइव अपडेट
वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार
वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी हार थी. पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया, अब दक्षिण अफ्रीका ने. लगातार दो हार के बाद ग्रुप 1 के प्वाइंट टेबल में वेस्टइंडीज की टीम सबसे नीचे है.
वेस्टइंडीज की ओर से केवल अकील होसेन ने विकेट लिये
वेस्टइंडीज की ओर से केवल एक गेंदबाज ही विकेट ले पाया. अकील होसेन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सुपर 12 के मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पहले वेस्टइंडीज को 143 पर रोक दिया, फिर 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम और रस्सी वैन डेर डूसन ने नाबाद पारी खेली. एडेन मार्कराम ने 26 गेंदों में 4 छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाया. जबकि डूसन ने 51 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, रीजा हेंड्रिक्स 39 रन बनाकर आउट
दक्षिण अफ्रीका को 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. रीजा हेंड्रिक्स 30 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. हेंड्रिक्स को अकील होसेन ने आउट किया.
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत, टेम्बा बावुमा 2 रन बनाकर आउट
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत हुई है. सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा 2 रन बनाकर आउट हुए. टेम्बा ने 3 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो रन बनाये. टेम्बा को रसेल ने रन आउट किया.
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 144 रन का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवााकर 143 रन बनाया और दक्षिण अफ्रीका को 144 रन का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने सबसे अधिक रन बनाये. उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये. जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि केशव महाराज ने दो विकेट लिये. कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे ने एक-एक विकेट चटकाये.
वेस्टइंडीज को 6ठा झटका, हेटमायर 1 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. हेटमायर 1 रन बनाकर आउट हुए. हेटमायर को डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने रन आउट किया.
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, सिमंस 16 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 14वें ओवर के दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस 16 रन बनाकर आउट हुए. सिमंस ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक भी बाउंड्री नहीं लगाया.
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, पूरन 12 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका्र लगा. निकोलस पूरन 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाया.
वेस्टइंडीज को पहला झटका, एविन लुईस अर्धशतक बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज एविन लुईस अर्धशतक 35 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. लुईस को केशव महाराज ने आउट किया.
एविन लुईस की तूफानी पारी, 33 गेंदों में जमाया अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि सिमंस 13 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.
9 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 58 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने बिना विकेट गंवाये 58 रन बना लिया है. इस समय लुईस और लेंडल सिमंस बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में एक-एक बदलाव
क्विंटन डिकॉक ने खुद को अनुपलब्ध करार दिया. दक्षिण अफ्रीका ने उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को मौका दिया है. वेस्टइंडीज ने ओबेद मैककॉय की जगह हेडन वॉल्श जूनियर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप एक के मुकाबले में मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.