22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs Ireland T20 WC: श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रन से हराया, सुपर 12 के लिए मजबूत की दावेदारी

Sri Lanka vs Ireland टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हरा दिया और सुपर 12 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. श्रीलंका ने पहले 171 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, फिर आयरलैंड को 18.3 गेंदों में 101 रन पर ऑल आउट कर दिया. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देखें.

लाइव अपडेट

श्रीलंका की ओर से हसारंगा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया

श्रीलंका की जीत में हसारंगा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने 71 रन बनाये और एक विकेट भी चटकाया. श्रीलंका की ओर से महेश थेकशाना ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि दुष्मंत चमीरा और हसारंगा ने एक-एक विकेट लिये.

श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रन से हराया

श्रीलंका ने ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को 70 रनोें से हरा दिया और सुपर 12 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा किया, फिर आयरलैंड को 18.3 ओवर में 101 रन पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की टीम ग्रुप ए में दो मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दो अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है.

आयरलैंड को 9वां झटका, क्रेग यंग 1 रन बनाकर आउट

आयरलैंड को 18वें ओवर की पहली गेंद पर 9वां झटका लगा. क्रेग यंग 1 रन बनाकर आउट हुए.

आयरलैंड को 8वां झटका, बालबर्नी 41 रन बनाकर आउट

आयरलैंड को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 8वां झटका लगा. बालबर्नी 39 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए.

आयरलैंड को पांचवां झटका, हैरी टेक्टर 3 रन बनाकर आउट

आयरलैंड को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. लाहिरू कुमारा ने टेक्टर को कुसाल परेरा के हाथों कैच आउट कराया.

आयरलैंड को चौथा झटका, कैंफर 24 रन बनाकर आउट

आयरलैंड को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कैंफर 24 रन बनाकर महेश थेकशाना की गेंद पर आउट हुए. कैंफर ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये.

आयरलैंड को तीसरा झटका, गैरेथ डेलानी 2 रन बनाकर आउट

आयरलैंड को 5वें ओवर में तीसरा झटका लगा. गैरेथ डेलानी 2 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि उसके बाद एंडी बालबर्नी और कर्टिस कैंफर ने पारी को संभाल लिया है और टीम के स्कोर को 11 ओवर में 71 रन पर पहुंचा दिया है.

आयरलैंड की ओर से लिटिल और एडेयर ने की घातक गेंदबाजी

आयरलैंड की ओर से जोश लिटिल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जबकि मार्क एडेयर ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिये. पॉल स्टर्लिंग ने एक विकेट अपने नाम किया.

श्रीलंका ने आयरलैंड को दिया 172 का लक्ष्य

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाया. श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. 8 रन के अंदर श्रीलंका के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये. लेकिन सलामी बल्लेबाज निसंका ने 47 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाया. जबकि हसारंगा ने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाये. कप्तान दासुन शनाका 21 रन बनाकर नाबाद लौटे.

श्रीलंका को 6ठा झटका, निसंका 61 रन बनाकर आउट

श्रीलंका को 19वें ओवर में 6ठा झटका लगा. निसंका 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 47 गेंदेां का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जमाया.

श्रीलंका को पांचवां झटका, भानुका राजपक्षे एक रन बनाकर आउट

श्रीलंका को 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांचवां झटका लगा. भानुका राजपक्षे एक रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 144 रन बनाया.

श्रीलंका को चौथा झटका, हसारंगा 71 रन बनाकर आउट

श्रीलंका की टीम को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. हसारंगा 47 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाये और आउट हुए.

हसारंगा की बेहतरीन पारी, 38 गेंदों में जमाया अर्धशतक

श्रीलंका को तीन झटका लगने के बाद हसारंगा और पथुम निसंका ने संभाल लिया है. हसारंगा ने शानदार पारी खेलते हुए 38 गेंदेां में अपना अर्धशतक जमाया. जबकि निसंका भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

5 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन

5 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन है. तीन झटका लगने के बाद इस समय पथुम निसंका और वानिन्दु हसारंगा ने श्रीलंकाई पारी को संभाल लिया है.

जोश लिटिल की घातक गेंदबाजी, पहले ही ओवर में श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

जोश लिटिल ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका अपने पहले ही ओवर में दोहरा झटका दिया. पहले चांदीमल को अपना शिकार बनाया, फिर अविष्का फर्नांडो को शून्य पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

श्रीलंका को लगातार दो ओवर में दो झटका, परेरा-चांदीमल आउट

श्रीलंका को आयरलैंड ने लगातार दो ओवर में दो झटका लगा. पहले ओवर में कुसाल परेरा शून्य पर आउट हुए, तो दूसरे ओवर में चांदीमल 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में कुसाल परेरा आउट

आयरलैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गये.

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसाल जनिथ परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसारंगा, दुष्मंत चमीरा, महेश थेकशाना और लाहिरू कुमारा.

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन

एंडी बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, केविन ओब्रायन, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, नील रॉक, सिमी सिंह, मार्क एडेयर, जोश लिटिल और क्रेग यंग.

आयरलैंड ने टॉस जीता, श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी

आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान एंडी बालबर्नी ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, यह हमारा पहला नाइट मैच है. उम्मीद है कि हम ओस का सही से उपयोग कर पायेंगे.

श्रीलंका और आयरलैंड ने अपना पहला मुकाबला जीता

श्रीलंका और आयरलैंड ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है और प्वाइंट टेगल में दो-दो अंक लेकर टॉप पर बनी हुई हैं. हालांकि श्रीलंका इस समय टॉप पर है. श्रीलंका ने नामीबिया और आयरलैंड ने नीदरलैंड को हराया है.

सुपर 12 के लिए दावा मजबूत करने उतरेंगे श्रीलंका और आयरलैंड

पूर्व चैंपियन श्रीलंका का सामना टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड से होगा और इस मैच की विजेता टीम सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें