लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एनकाउंटर शुरू
जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एनकाउंटर शुरू हो गया है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि एनकाउंटर में कोई आतंकी मारा गया है या नहीं.
भोपाल के बजरिया में कार से टक्कर मारने वाला गिरफ्तार, घायलों की हालत स्थिर
भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक कार ने लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है. भोपाल के डीआईजी इरशाद वाली ने इस घटना में घायल हुए शख्स को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
Tweet
स्पाइसजेट की दिल्ली से तिरुपति की उड़ान सेवा शुरू, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से तिरुपति के लिए स्पाइसजेट उड़ान का उद्घाटन किया.
Tweet
केरल के भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 9 की मौत, 3 शव बरामद
केरल के कोट्टयम ज़िले के कोट्टक्कल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन हादसे में 5 शवों को बरामद किया गया है. अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हुई.
Tweet
केरल में भारी बारिश से कोल्लम जिले की कल्लड़ा नदी में जलस्तर बढ़ा
केरल के कई ज़िले भारी बारिश से प्रभावित है. बारिश के बाद कोल्लम ज़िले में कल्लड़ा नदी का जलस्तर बढ़ा.
Tweet
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,146 नए मामले दर्ज, 144 मरीजों की मौत
भारत में कोविड-19 के 14,146 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हुई. वहीं, 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,124 हुई. भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,95,846 हुई.
मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्गापुर में उपद्रवियों की बमबारी और तोड़फोड़
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में कल देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के बाद लोगों के एक समूह ने देसी बम फेंके और वाहनों में तोड़फोड़ की. एसीपी (पूर्व) ध्रुज्योति मुखर्जी ने कहा कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हम हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.
Tweet
भारतवंशी बच्ची ने पाई के 1,560 अंकों को याद रखकर रिकॉर्ड बनाया
छह वर्षीय भारतवंशी ईशानी शनमुगम ने पाई के सर्वाधिक अंकों को याद रखने का सिंगापुर का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है1 13 अक्टूबर को अपने घर में बैठे हुए ईशानी ने करीब 10 मिनट तक अंक बोले, जिनमें 1,560 दशमलव अंक थे. सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्डस के अधिकारियों ने सभी अंकों का सत्यापन किया. ईशानी की मां वेनिला मुनुस्वामी (36) ने स्ट्रेट्स टाइम्स को शनिवार को बताया कि हम घबरा रहे थे, लेकिन वह शांत थी. अधिकारियों ने उससे पूछा कि क्या वह घबराई हुई है, तो उसने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं.
वेनेजुएला ने मादुरो के सहयोगी को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के बाद वार्ता रोकी
वेनेजुएला सरकार ने कहा कि वह राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के एक करीबी सहयोगी को अमेरिका प्रत्यर्पित करने पर बदले की कार्रवाई करते हुए देश के विपक्ष के साथ बातचीत रोकेगी. मादुरो के इस करीबी सहयोगी पर धन शोधन के आरोप हैं. अगस्त में शुरू हुई वार्ता में सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जॉर्ज रोड्रिगेज ने कहा कि उनका दल अमेरिका समर्थित विपक्षियों से अगले दौर की बातचीत के लिए मेक्सिको सिटी नहीं जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि सरकार बातचीत को पूरी तरह से छोड़ रही है. यह घोषणा तब की गयी है, जब कुछ घंटों पहले कारोबारी एलेक्स साब को केप वर्दे में अमेरिका जाने वाले एक विमान में ले जा गया.