16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्राफी अपने नाम कर ली है. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. धोनी की सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए और कोलकाता को 193 का लक्ष्य दिया.

लाइव अपडेट

डु प्लेसिस की धमाकेदार पारी की वजह से चेन्नई ने जीता खिताब  

चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल चैंपियन बन गया है. आज दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 86 रन बनाए. उनके साथ मिलकर रुतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन शुरुआत दी.

कोलकाता को आठवां झटका, कप्तान इयोन मोर्गन आउट

कप्तान इयोन मोर्गन महज 4 रन बनाकर आउट हो गये हैं. कोलकाता का जीतना अब मुश्किल लग रहा है. मोर्गन के रूप में कोलकाता को आठवां झटका लगा है.

कोलकाता को सातवां झटका, राहुल त्रिपाठी आउट

कोलकाता को सातवां झटका लगा है. राहुल त्रिपाठी आउट हो गये हैं.

शकिब अल हसनआउट, कोलकाता को छठा झटका

शकिब अल हसन के रूप में कोलकाता को छठा झटका लगा है. कोलकाता ने 15 ओवर में 120 रन बनाए हैं. पांच और ओवर में जीत के लिए 73 रन बनाने हैं.

दिनेश कार्तिक आउट, कोलकाता को पांचवां झटका

दिनेश कार्तिक बाउंड्री पर कैच हो गये हैं. इस प्रकार कोलकाता को पांचवा झटका लगा है. मैच अब चेन्नई की ओर जा रहा है.

शुभमन गिल आउट, कोलकाता को चौथा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज शुभमन गिल आउट हो गये हैं. गिल ने टीम के लिए 51 रन बनाए. गिल की जगह दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं.

कोलकाता को तीसरा झटका, सुनील नरेन आउट

सुनील नरेन के रूप में कोलकाता को तीसरा झटका लगा है. नरेन मात्र दो रन बनाकर आउट हो गये हैं.

कोलकाता को दूसरा झटका, नितीश राणा आउट

कोलकाता को दूसरा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा बिना खाता खोले आउट हो गये. वेंकटेश और राणा दोनों का विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया.

वेंकटेश अय्यर आउट, कोलकाता को पहला झटका

वेंकटेश अय्यर आउट हो गये हैं. उन्होंने अर्धशतक बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने नितीश राणा आये हैं.

पावर प्ले में कोलकाता ने बनाए 55 रन 

6 ओवर के पहले पावर प्ले में कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल ने 22 रन और वेंकटेश अय्यर ने 31 रन बनाए हैं. दोनों ने 18-18 गेंद का सामना किया है.

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू, वेंकटेश और गिल क्रीज पर

कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए हैं. दोनों ने कोलकाता को एक बेहतरीन शुरुआत दी है.

चेन्नई ने कोलकाता को दिया 193 रन का लक्ष्य 

फाफ डुप्लेसिस की 86 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 193 रन का लक्ष्य दिया है. रुतुराज गायकवाड़ ने 32, रोबिन उथप्पा ने 31 और मोईन अली ने 37 रनों का योगदान दिया. सुनील नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट लिया.

रोबिन उथप्पा आउट, चेन्नई को दूसरा झटका

रोबिन उथप्पा के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा है. उथप्पा 15 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह पर बल्लेबाजी करने मोईन अली क्रीज पर मौजूद हैं.

डु प्लेसिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक 

फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक बना लिया है. डु प्लेसिस ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए हैं. उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौका और दो छक्का लगाया है.

चेन्नई को पहला झटका, गायकवाड़ आउट

रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गये हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है. गायकवाड़ 27 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए हैं. चेन्नई का पहला विकेट 9वें ओवर में 61 रन के स्कोर पर गिरा है

पावर प्ले में चेन्नई के 50 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने छह ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ 19 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 23 रन बनाए हैं.

5 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई के 42 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ 17 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उनका साथ दे रहे दूसरे बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 16 रन बना लिए हैं.

गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर 

चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.

पिच रिपोर्ट

दुबइ इंटरनेशन ग्राउंड में बड़ा स्कोर बन सकता है. यहां रन का पीछे करने वाली टीम की जीतने की संभावना ज्यादा होती है. पहले भी ऐसा हो चुका है. पिच पर फास्ट और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों को ज्यादा फायदा नहीं मिलता है. बल्लेबाजी के लिहाज से पिच काफी अच्छी है. बड़ा स्कोर होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

कोलकाता ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

चेन्नई और कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला 

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जीतने वाली टीम के नाम आईपीएल 2021 का खिताब होगा. अगर चेन्नई यह मुकाबला जीत जाती है तो यह उसकी चौथी आईपीएल ट्रॉफी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें