लाइव अपडेट
कल लखीमपुर खीरी जायेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल लखीमपुर खीरी जायेंगी. आज की घटना के बाद कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला है. वे आज लखनऊ पहुंच गयीं हैं.
बीजद के रुद्र प्रताप महारथी पिपली उपचुनाव जीते
बीजू जनता दल के रुद्र प्रताप महारथी जीत गये हैं. उन्होंने पिपली विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के ए पटनायक को 20916 मतों के अंतर से पराजित किया.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका का निधन
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका का निधन हो गया है. नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक था. वह 76 साल के थे.
काबुल मस्जिद के पास विस्फोट, कई नागरिक मारे गये
काबुल मस्जिद के पास जोरदार विस्फोट हुआ है जिसमें कई नागरिकों के मारे जाने की सूचना है. यह जानकारी तालिबान के हवाले से एएफपी न्यूज ने दी है.
प्राथमिकता के आधार पर होगा बच्चों का वैक्सीनेशन
देश में बच्चों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. यह जानकारी डाॅ एनके अरोड़ा ने दी है.
झारखंड में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1
झारखंड के सिंहभूम जिले में आया भूकंप. रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता आया.
भवानीपुर में ममता बनर्जी ने दर्ज की जीत, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58832 वोटों से हराया
भवानीपुर में ममता बनर्जी जीत चुकीं हैं. बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को उन्होंने 58832 वोटों से हराया है.
ममता बनर्जी ने बनाई बड़ी लीड, 45,000 वोटों से आगे
भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. यहां से ममता बनर्जी ने बड़ी लीड बना ली है. 18 राउंड के बाद वो 45,000 वोटों से आगे चल रहीं हैं.
16 राउंड के बाद ममता बनर्जी 42 हजार वोटों से आगे
भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना के 16 राउंड के बाद ममता बनर्जी 42 हजार वोटों से आगे चल रहीं हैं.
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में NCB कर रही है बेलापुर नवी मुंबई में छापेमारी
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में NCB बेलापुर नवी मुंबई में छापेमारी कर रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार एक ड्रग पेडलर का नाम भी सामने आया. NCB की टीम उसे पकड़ने गई है.
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का निधन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का निधन रविवार को हो गया. वे काफी संबे समय से बीमार चल रहे थे.
ममता बनर्जी करीब 33000 वोटों से आगे
11वें दौर के वोटों की गिनती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 33000 वोटों से आगे चल रहीं हैं.
सीएम ममता बनर्जी 27 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना के 8वें राउंड के बाद सीएम ममता बनर्जी 27 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहीं हैं.
गंगा में नहाने गईं तीन महिलाएं डूब गईं
हरिद्वार में गंगा में नहाने गईं तीन महिलाएं डूब गईं. तीनों एक ही परिवार की बताई जा रहीं हैं.
पूर्वी दिल्ली में आग लगने की घटना में तीन लोग झुलसे
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार सुबह एक गेस्टहाउस में आग लगने की घटना में तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए.
पुंछ जिले में कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है.
सीएम ममता बनर्जी 2800 वोटों से आगे
पश्चिम बंगाल उपचुनावः टीवी रिपोर्ट के अनुसार भवानीपुर से सीएम ममता बनर्जी 2800 वोटों से आगे चल रहीं हैं. वहीं जंगीपुर में पहले राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी के जाकिर हुसैन आगे चल रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में देश में 22,842 नए कोरोना केस
पिछले 24 घंटे में देश में 22,842 नए कोरोना केस सामने आये हैं. वहीं 244 मरीजों की मौत हुई है.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ जारी
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ जारी है.
भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतगणना जारी
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर से मैदान में हैं.
रेव पार्टी के मामले में 8 गिरफ्तार
टीवी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई शिप में चल रही रेव पार्टी के मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्रूज के मालिक को भी बुलाया गया.
सीतारमण का इंदौर दौरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इंदौर दौरा आज है. यहां वह भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने वालीं हैं.
कॉर्डेलिया केस मामले में कार्रवाई
कॉर्डेलिया केस में एनसीबी की टीम मुंबई लौट गई है. 8 हिरासत में, 2 को रिहा किया.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज
कर्नाटक में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज होनी है. इसमे उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.
Flipkart का बिग बिलियन डेज आज से शुरू
Flipkart का बिग बिलियन डेज आज से शुरू हो रहा है. अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की भी शुरुआत होनी है.
श्रृंगला चार दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला चार दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे.
ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ की वाघा शैली की तर्ज पर रिट्रीट समारोह की शुरुआत
गांधी जयंती के अवसर पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुचेतगढ़ गांव के निकट ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा-अटारी सीमा की तर्ज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘रिट्रीट सेरेमनी' के आयोजन की शनिवार से शुरुआत की. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया.
साइबर अपराध में संलिप्त सात लोग गिरफ्तार
साइबर अपराध संबंधी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर यहां सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड और पांच एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक और एक चेकबुक जब्त की गई है.
Posted By : Amitabh Kumar