23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 CSK vs KKR: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया

एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी गेंद तक पहुंचे रोमांच के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया है इसके साथ ही चेन्नई की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बल गयी है. केकेआर ने सीएसके को 172 रन का लक्ष्य दिया था.

लाइव अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आज एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया है. मैच में आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी. विजयी रन दीपक चाहर के बल्ले से निकला. रविंद्र जाडेजा ने धुआंधार 8 गेंद पर 22 रन की पारी खेल जीत की इबादत लिखी.

चेन्नई को छठा झटका, धोनी आउट

एम एस धोनी को लगातार दो झटके लगे हैं. सबसे पहले सुरेश रैना रन आउट हुए, उसके ठीक बाद महेंद्र सिंह धोनी बोल्ड हो गये. चेन्नई को जीत के लिए अब भी 15 गेंद में 30 रन की जरूरत है.

चेन्नई को चौथा झटका, मोईन अली आउट

चेंन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका लगा है. मोईन अली आउट हो गये हैं. मोईन ने 28 गेंद में 32 रन बनाए हैं.

चेन्नई को तीसरा झटका, रायुडू आउट

अंबाती रायुडू 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लगा है.

चेन्नई को दूसरा झटका, डू प्लेसिस आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा है. फॉफ डू प्लेसिस आउट हो गये हैं. सलामी बल्लेबाज ने 30 गेंद में 43 रन की पारी खेली.

चेन्नई के 100 रन पूरे 

11 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस बीच चेन्नई को रितुराज गायकवाड के रूप में एक बड़ा झटका लगा है.

चेन्नई को पहला झटका, गायकवाड आउट

रितुराज गायकवाड के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है. गायकवाड 40 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

फॉफ डू प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ क्रीज पर  

चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर फॉफ डू प्लेसिस और रितुराज गायकवाड पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

केकेआर ने सीएसके को दिया 172 रन का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 172 रन का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. सबसे अधिक 45 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए.

कोलकाता को छठा झटका, दिनेश कार्तिक आउट

दिनेश कार्तिक के रूप में कोलकाता को छठा झटका लगा है. कार्तिक 11 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए हैं.

कोलकाता को पांचवां झटका, आंद्रे रसल आउट

कोलकाता को पांचवां झटका लगा है. आंद्रे रसल आउट हो गये हैं. रसल ने 15 गेंद में 20 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने रसल को बोल्ड किया.

कोलकाता के 100 रन पूरे 

14 ओवर की समाप्ति पर कोलकाता ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. एड्रे रसल और नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं. हेजलवुड के ओवर में छका लगाकर राणा ने टीम के लिए 100 रन पूरे किए.

राहुल त्रिपाठी आउट, कोलकाता को चौथा झटका 

राहुल त्रिपाठी आउट हो गये हैं. केकेआर को चौथा झटका है. त्रिपाठी 33 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हो गये हैं. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर त्रिपाठी बोल्ड हो गये हैं.

कोलकाता को तीसरा झटका, इयोन मॉर्गन आउट

धाकड़ बल्लेबाज इयोन मॉर्गन के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. मॉर्गन 14 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए हैं.

पावर प्ले में कोलकाता ने बनाये 50 रन 

पहले पावर प्ले में कोलकाता ने 50 रन बना लिए हैं. इस बीच कोलकाता के दो महत्वपूर्ण विकेट आउट हो गये हैं. सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल 9 रन और वेंकटेश अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

वेंकटेश अय्यर आउट 

कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर आउट हो गये हैं. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे एमएस धोनी ने वेंकटेश का कैच लपका.

शुभमन गिल रन आउट 

शुभमन गिल के रूप में केकेआर को पहला झटका लगा है. चाहर की पांचवीं गेंद पर डीआरएस का सहारा लेकर गिल बच गये, लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट हो गये. अंबाती रायुडू ने उन्हें रन आउट किया.

शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर

सलामी बल्लेबाज के रूप में कोलकाता की ओर से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. दीपक चाहर चेन्नई की ओर से पहला ओवर लेकर आए हैं.

हेड टू हेड 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के सभी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स केक साथ 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चेन्नई ने 15 मुकाबले जीते हैं. इसमें इा साल खेले गये आईपीएल 2021 के सीजन एक के मैच भी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज अबुधाबी में अहम मुकाबला है. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मैच जीतकर धोनी की सेना प्वाइंट टेबल में फिर टॉप पर पहुंचना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें