लाइव अपडेट
असम में अब मंदिर केआसपास नहीं बिकेगा बीफ
असम में अब मंदिर के आसपास पांच किलोमीटर के इलाके में बीफ की बिक्री नहीं होगी. असम विधानसभा ने इससे संबंधित The Assam Cattle Preservation Bill, 2021को पास कर दिया है.
किन्नौर लैंडस्लाइड मामले में अबतक 15 शव बरामद
किन्नौर लैंडस्लाइड केस में अबतक 15 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. कल बचाव कार्य रोक दिया गया था, आज जब काम फिर शुरू हुआ तो दो शव निकालेे गये.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें दो आम नागरिक घायल हो गये हैं, यह जानकारी सोपोर पुलिस की ओर से दी गयी है.
तालिबान ने काबुल से 50 किमी दक्षिण के इलाके पर कब्जा किया
एएफपी न्यूज एजेंसी के हवाले से यह सूचना आ रही है कि तालिबान ने काबुल से 50 किलोमीटर दूर दक्षिण के इलाके पर कब्जा कर लिया है.
अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट के चार सदस्य गिरफ्तार
अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट के चार सदस्य को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 55 अवैध पिस्तौल, 50 जिंदा कारतूस और कई मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
Tweet
सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी दलों की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है. एएनआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इस बैठक में ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे जैसे नेता शामिल हो सकते हैं.
लाल किले पर दिल्ली पुलिस की हाईलेवल मीटिंग
स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हो रही है.(एएनआई)
पंजाब के अमृतसर स्थित एक घर में मिला हैंड ग्रेनेड
पंजाब के अमृतसर स्थित एक घर में मिला हैंड ग्रेनेड
वेकैंया नायडू ने की ओम बिरला से मुलाकात
राज्यसभा चेयरमैन वेकैंया नायडू ने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात. सदन में हंगामा करने वाले कुछ सांसदों पर हो सकती है कार्रवाई.
पीएम मोदी ने लांच की ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी
पीएम मोदी ने लांच की ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी, कहा- ऑटो सेक्टर में आएगी आत्मनिर्भरता
पक्षपाती है ट्विटर
राहुल गांधी ने कहा है कि, लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया नियंत्रित है और मुझे लगा कि एक प्रकाश की किरण है जहां हम जो सोचते हैं उसे ट्विटर पर डाल सकते हैं. वह बात नहीं है. ट्विटर पक्षपाती है और यह कुछ ऐसा है जो सुनता है कि आज की सरकार क्या कहती है.
Tweet
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले आए सामने आये, 585 लोगों की हुई मौत
Tweet
राजौरी में हुए ग्रेनेड हमले में बीजेपी नेता के 4 साल के भतीजे की मौत
राजौरी में हुए ग्रेनेड हमले में बीजेपी नेता के 4 साल के भतीजे की मौत, 7 लोग जख्मी (आजतक न्यूज)
चिमनी हादसे में 3 मजदूरों की मौत, तीन बचे
गुजरात के पोरबंदर में चिमनी हादसे में 3 मजदूरों की मौत, तीन को बचा लिया गया. बता दें, सीमेंट फैक्टरी में चिमनी निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान चिमनी मजदूरों पर गिर गई. जिसमें 7 मजदूर मलबे में दब गए.
गुजरात में इन्वेस्टर समिट को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक इन्वेस्टर समिट को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे शुरू होगा. वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने पर निवेश आमंत्रित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया है.
वैक्सीन लेकर भी कोरोना से सुरक्षित नहीं, सबको लेना होगा बूस्टर शॉट,
कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना की तीसरी लहर से पहले वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लेना पड़ेगा, अमेरिका के स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फाउसी का ये कहना है. फाउसी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर शॉट लेना होगा.
सीएम हेमंत विजन ने बताया अगले 25 सालों का विजन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह झारखंड के विकास के लिए अगले 25 वर्षों की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम वक्त में झारखंड का लंबे समय तक विकास कैसे हो, इस पर सरकार लगातार मंथन करती रहती है. वह जो भी कदम उठाते हैं, यह सोचकर कभी नहीं उठाते कि इसका राजनीतिक लाभ मिलेगा. वे भविष्य के झारखंड और उसके प्रभावों पर निरंतर चिंतन करके ही कदम उठाते हैं.
महाराष्ट्र में स्कूल फीस में होगी 15 प्रतिशत की कटौती
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच आम लोगों को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र सरकार ने यह घोषणा की है कि सेशन 2021-22 के लिए स्कूल फीस में 15 फीसदी की कटौती की जायेगी. सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर छात्रों ने फीस पहले ही भर दी है तो यह स्कूल की जिम्मेदारी होगी कि वह फीस को एडजस्ट करे.
Posted by: Pritish Sahay