19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: सांप्रदायिक द्वेष फैलाने वाले मामले में हो सकती है अश्विनी उपाध्याय की गिरफ्तारी

दिल्ली में लंबे समय बाद आज से साप्ताहिक बाजार खुल गये हैं. वहीं केजरीवाल सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का निर्णय किया है. देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

सांप्रदायिक द्वेष फैलाने वाले मामले में हो सकती है अश्विनी उपाध्याय की गिरफ्तारी

दिल्ली के जंतर मंतर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ कल की गयी नारेबाजी मामले में अश्वनी उपाध्यान की गिरफ्तारी हो सकती है. दिल्ली पुलिस की ओर से यह बयान दिया गया है. बयान में कहा गया है कि किसी को भी देश में सांप्रदायिक द्वेष फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

मिजोरम में 4.4 तीव्रता का भूकंप

नार्थ ईस्ट के राज्य मिजोरम में रात करीब 9.18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. रियेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गयी है.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे शरद पवार और लालू यादव सहित ये नेता

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, राजद नेता लालू यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई नेता पहुंचे.

होटल अशोका में हो रहा ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान

दिल्ली के होटल अशोका में टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. देश के लिए गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश के लिए सोना जीतना गौरव की बात है.

लोकसभा के सांसदों के लिए बीजेपी ने जारी किया ह्विप

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के सांसदों के लिए तीन लाइन का ह्विप जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी सांसद मंगलवार (10 अगस्त) को लोकसभा में मौजूद रहें.

गया में दीवार गिरने से एक परिवार के तीन बच्चे की मौत

बिहार के गया जिले में दीवार गिरने से एक परिवार के तीन बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि दो बच्चा घायल है.

टोक्यो से वापस लौटे टीम इंडिया के ओलंपिक पदकवीर

टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया वापस लौट आयी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. टीम इंडिया ने इस बार के ओलंपिक में सात पदक जीता है. जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीता है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी गिरफ्तार किये गये हैं, इस संबंध में किश्तवाड़ के एसएसपी ने जानकारी दी है.

भाजपा संसदीय दल की बैठक कल

भाजपा संसदीय दल की बैठक कल आयोजित की जायेगी. गौरतलब है कि इस सप्ताह संसद का मानसून सत्र समाप्त हो रहा है और संसद की कार्यवाही बहुत कम समय के लिए ही चली है.

सीमित दायित्व भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा ने सोमवार को ‘सीमित दायित्व भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी दी गयी.

निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी

लोकसभा ने सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ‘निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी दी गयी.

ट्रायल डेटा सार्वजनिक किये बिना वैक्सीन को मंजूरी वाली याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस

कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डेटा सार्वजनिक किये बिना ही वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. विपक्षी सांसद के भारी हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा.

लोकसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित, विपक्ष का हंगामा

विपक्ष के भारी हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. आज लोकसभा में ओबीसी आरक्षण पर एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी झारखंड के गोपाल भेंगरा का निधन

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गोपाल भेंगरा का निधन हो गया है. रांची के गुरुनानक अस्पताल में सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वे विश्व कप सहित कई अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

देश में एक दिन में आये कोरोना संक्रमण के 35,499 नये मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 35,499 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं एक दिन में 447 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,28,309 हो गयी है. रविवार को एक दिन में 39,070 नये मामले दर्ज किये गये थे.

सावन सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन सोमवारी पर देश के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वाराणसी में सावन के तीसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लोग उमड़ पड़े. वहीं, दिल्ली के गौरी-शंकर मंदिर में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.

दिल्ली में आज से खुल गये साप्ताहिक बाजार

कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद साप्ताहिक बाजारों को आज से खोल दिया गया है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें