लाइव अपडेट
दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम से जुड़ी अद्यतन सूचना दी. यातायात पुलिस ने बताया कि राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन से मुंडका की ओर और टिकरी से पीरागढ़ी की ओर जाने वाली दोनों सड़कों पर भारी जलजमाव है.
चंडीगढ़ और हरियाणा-पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश
चंडीगढ़ और इसके आस-पास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. चंडीगढ़ के अलावा इसके पड़ोसी पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में भी भारी बारिश हुई. बारिश के बाद सड़कों पर कुछ देर तक पानी भरे रहने की वजह से वाहन चालकों को अपने वाहनों की गति धीमी करनी पड़ी. चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे.
पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 11-12 अगस्त के दौरान बारिश की बढ़ सकती है तीव्रता
आईएमडी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालय क्षेत्र में 11-12 अगस्त को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है, क्योंकि मानसून की निम्न वायुदाब की पट्टी पर्वतों की ओर बढ़ रही है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि मानसून के निम्न वायुदाब की पट्टी हिमालय के पर्वतों की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश कम होगी और पहाड़ों पर वर्षा अधिक होगी. उन्होंने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में मानसून की निम्न वायुदाब की पूरी पट्टी हिमालय के पर्वतों की ओर स्थानांतरित हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चमक और गरज के साथ छींटे पड़े. मौसम विभाग ने नौ अगस्त को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. 10 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि 11 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिती पर समीक्षा बैठक भी की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि एक निगरानी प्रणाली होनी चाहिए, जिससे पता लगे कि कहां मौसम खराब होने वाला है और वहां बांधों की क्या स्थिति है. बाढ़ राहत शिविरों में खान-पान और अनाज पहुंचाने की शुरुआत जल्द होनी चाहिए. मैंने 10 ट्रक रवाना किए हैं.
मध्य प्रदेश में बाढ़ ग्रस्त जिलों में हालात में सुधार
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त जिलों में अब हालात में सुधार है और बाढ़ में फंसे सभी 14,000 लोगों को सुरक्षित बचा कर राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त जिलों में 237 राहत शिविर बनाएं गए हैं. बताया कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है.
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, वाराणसी के मारुति नगर इलाके में जलभराव
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते वाराणसी के मारुति नगर इलाके में जलभराव हुआ है. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट स्वराज कमल ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास है, यहां मारुति नगर इलाके में जलस्तर बढ़ रहा है. एनडीआरएफ इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हम स्थिति का जायज़ा लेकर अपनी टीमों को तैनात किए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी.
दिल्ली में बारिश के बाद शंकर रोड पर जलभराव हुआ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद शंकर रोड पर जलभराव हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बीते 24 घंटे में सात मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगस्त माह में दीर्घावधि की औसत 95 से 106 फीसदी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.
उत्तरी मध्यप्रदेश में बारिश के कहर और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई
मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित ग्वालियर और चंबल संभाग में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है और फिलहाल इस इलाके में जान को खतरा उत्पन्न करने वाली स्थिति नहीं है.
ठाणे में भूस्खलन ; छह घरों को नुकसान पहुंचा
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कलवा इलाके में रविवार को भूस्खलन की घटना में कम से कम छह घरों को नुकसान पहुंचा लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट
उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश होने की संभावना है.
यूपी का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 10 अगस्त से मानसून की ट्रफलाइन यूपी से होकर गुजरेगी और उसके बाद अगले तीन चार दिन प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला चलेगा.
बिहार में वज्रपात से सात की मौत
बिहार के बांका जिले में शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान बज्रपात ने कहर बरपाया. जिससे बज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में चार महिला सहित सात लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 13 अन्य लोग जख्मी हुये है. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बज्रपात की घटना कटोरिया, जयपुर, अमरपुर, बौंसी व चांदन थाना क्षेत्र में काल बनकर आयी और एक के बाद एक सात लोगों को मौत की नींद सुला दिया.
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से भारी वर्षा
मौसम विभाग (IMD Alert) ने कहा है कि अगले 5 दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है. दिल्ली में भी रविवार को हल्की बारिश (Delhi Rain) के आसार हैं. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर के आसपास का मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. पिछले एक-दो दिन से आसमान में बादल छाए रहने और धूप निकलने से दिन में उमस बनी नजर आई. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
यहां 9 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नजर आ रही है. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 9 अगस्त तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात समेत मध्य भारत में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
झारखंड-बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश
अगले 24 घंटे में ओडिशा और झारखंड जबकि 08 से 09 अगस्त के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार में भी रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान है.
Bihar News: बांका में वज्रपात ने बरपाया कहर, चार महिला समेत सात लोगों की मौत, 13 लोग जख्मी
यूपी का मौसम
विभाग के अनुसार, आठ अगस्त को उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जबकि नौ अगस्त को पश्चिमी उप्र और पूर्वी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह, 10 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
Posted By : Amitabh Kumar