15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में बाढ़ और भू-स्खलन के प्रभावितों के लिए एक माह का वेतन देंगे प्रदेश के बीजेपी विधायक

Breaking News Updates: यूपी के बाराबंकी में बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 18 लोगों की मौत. केंद्रीय गृह सचिव आज करेंगे असम और मिजोरम के मुख्य सचिव के साथ बैठक. दिल्ली दौरे के तीसरे दिन सोनिया गांधी से मिलेंगी ममता बनर्जी. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में बाढ़ और भू-स्खलन के प्रभावितों के लिए एक महीने का वेतन देंगे प्रदेश के बीजेपी विधायक

महाराष्ट्र बाढ़ और भू-स्खलन को लेकर प्रदेश के भाजपा विधायकों ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत के लिए अपना एक महीने का वेतन दान करने का फैसला किया है.

ओडिशा सरकार ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मेडिकल कॉलेजोंऔर अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने की दी अनुमति

ओडिशा सरकार ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में मेडिकल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान जैसे नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अन्य पैरामेडिकल / एआईआईआईड चिकित्सा विज्ञान पाठ्यक्रमों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.

सेबी ने शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर लगाया तीन लाख रुपये का जुर्माना

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अभिनेता शिल्पा शेट्टी, उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज पर अपने इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन के लिए तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

जेपी नड्डा के साथ बैठक को लेकर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया पहुंचे यूपी के बीजेपी सांसद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ यूपी बीजेपी सांसदों की बैठक के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों के साथ बैठक के लिए पहुंचे.

गुजरात के आठ शहरों में अब रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. राज्य के आठ प्रमुख शहरों में वर्तमान में लागू रात का कर्फ्यू 31 जुलाई (रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक) से एक घंटे घटा दिया गया है. पहले यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था. अब रात 10 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे.

करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का आग्रह किया है, ताकि COVID19 की स्थिति में सुधार हो सके.

नैनीताल हाई कोर्ट ने 18 अगस्त तक चारधाम यात्रा पर लगायी रोक

नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 के एसओपी का पालन नहीं करने को लेकर उत्तराखंड सरकार को कड़ी फटकार लगायी है. कोर्ट ने महामारी को देखते हुए 18 अगस्त तक चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी है.

चुनाव आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भारत निर्वाचन आयोग ने आज गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

अमरनाथ के पवित्र गुफा के पास बादल फटा, गांदरबल से एसडीआरएफ की टीम रवाना

अमरनाथ के पवित्र गुफा के पास बादल फटने की खबर है. हालांकि, किसी की जान नहीं गयी है. एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से ही पवित्र गुफा में तैनात हैं. गांदरबल से एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम भेजी गयी है.

किश्तवाड़ और हिमाचल के लाहौल-स्पीति में बादल फटा, श्रीनगर और लुधियाना से दो टीमें किश्तवाड़ रवाना

एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भी बादल फटने की अलग-अलग घटनाएं हुईं हैं. श्रीनगर और लुधियाना से दो टीमें किश्तवाड़ भेजी जा रही हैं.

सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर 10 जनपथ पहुंचीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचीं.

दिल्ली में बोलीं ममता बनर्जी, पूरे देश में 'खेला होगा', 'मोदी बनाम देश' होगा 2024 का आम चुनाव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि ''पूरे देश में खेला होगा. यह एक सतत प्रक्रिया है. जब आम चुनाव (2024) आयेंगे, तो यह मोदी बनाम देश होगा.

तीरंदाज दीपिका ने अमेरिका की जेनिफर फर्नांडीज को हराया 

तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला एकल 1/16 एलिमिनेशन में यूएसए की जेनिफर म्यूसिनो-फर्नांडीज को हराया.

31 को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

जद (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 31 जुलाई को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बढ़ायी विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन की राशि

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि हमारी प्राथमिकता बाढ़ और कोविड-19 प्रबंधन है. 1000 करोड़ रुपये से किसानों के बच्चों के लिए नयी छात्रवृत्ति योजना लायी जायेगी. साथ ही कहा कि विधवा पेंशन 600 रुपये से बढ़ा कर 800 रुपये कर दिया गया है. संध्या सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ा कर 1,200 रुपये कर दिया जायेगा.

तोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराया

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने महिलाओं के मिडिलवेट (69-75 किग्रा) के राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराया.

राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज

पोर्नोग्राफी केस में कोर्ट ने खारिज की राज कुंद्रा की जमानत याचिका

संदीप पात्रा का राहुल गांधी को जवाब

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को जवाब दिया है . उन्होंने कहा है कि, राहुल गांधी ने कहा है कि उनके फोन में पेगासस नाम का हथियार डाल दिया गया है. अगर हथियार डाल दिया गया तो इतने दिन तक राहुल गांधी चुप क्यों बैठे रहे? इसपर उन्होंने FIR दर्ज़ की क्या? कोई हथियार नहीं है. जो चीज़ नहीं है उसका हथियार बनाकर इन्हें संसद को रोकना है. (एएनआई)

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, विपक्षी सांसदों ने उड़ाए पर्चे. जासूसी कांड को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है.

पेगासस मामले को लेकर लोकसभा राज्यसभा में हंगामा 

पेगासस मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. वहीं, राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष की नारेबाजी के कारण राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

हुल गांधी ने कसा मोदी सरकार पर तंज

राहुल गांधी ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा- जब मित्रों का कर्ज़ माफ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यूं नहीं?

पिछले 24 घंटों में 43,654 कोरोना के नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 43,654 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं. वहीं, 41,678 लोगों की रिकवरी हुई है. जबकि, बीते 24 घंटों में कोरोना से 640 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ सक्रिय मामलों 3,99,436 हो गई है.

कर्नाटक के सीएम पद की आज शपथ लेंगे बासवराज बोम्मई

कर्नाटक के सीएम पद की आज शपथ लेंगे बासवराज बोम्मई, कैबिनेट की भी करेंगे बैठक

मुंबई में चार मंजिला इमारत ढही

मुंबई के अंधेरी इलाके में बीती रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.(एएनआई)

झारखंड में डीए 17 फीसदी से बढ़कर हुआ 28 प्रतिशत

झारखंड कैबिनेट ने केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. इसके बाद एक जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दर 17 से बढ़ कर 28 प्रतिशत करने पर सहमति दी गयी. साथ ही राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी एक जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ देने का फैसला किया है.

आईपीएस राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया. राकेश अस्थाना एक चर्चित आईपीएस अधिकारी हैं जिनका नाम चारा घोटाले और गोधरा कांड की जांच से भी जुड़ा रहा है. राकेश अस्थाना मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आगरा इनका पैतृक निवास है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें