20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से पुंछ नदी का बढ़ा जलस्तर, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast: ओडिशा में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार, दिल्ली में टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना, खराब मौसम से बचाव अभियान प्रभावित

जम्मू और कश्मीर में पुलिस महानिदेशक सह कमांडेंट जनरल होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ वीके सिंह ने कहा कि बादल फटने में मारे गए सात लोगों में दो महिलाएं हैं. उन्होंने कहा किकिश्तवाड़ से हमारी एक एसडीआरएफ टीम प्रभावित गांव में पहुंच गई और दो और टीमें डोडा और उधमपुर जिलों से जा रही हैं. एसडीआरएफ की दो और टीमें जम्मू और श्रीनगर से इसमें शामिल होने के लिए मौसम में सुधार की प्रतीक्षा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि खराब मौसम बचाव अभियान में बाधा डाल रहा है क्योंकि हमारी टीमें हवाई अड्डों पर इंतजार कर रही हैं. गांव अंतिम सड़क संपर्क से तीन घंटे की पैदल दूरी पर है.

जम्मू-कश्मीर : लगातार हो रही बारिश की वजह से पुंछ नदी का जलस्तर बढ़ा

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पुंछ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. रामबन जिले के उपायुक्त ने बताया कि पिछले हफ्ते की बारिश और कल से शुरू हुई बारिश की वजह से चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो चिनाब नदी और जल निकायों के पास नहीं जाएं.

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बादल फटे, 16 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश के कारण आई बाढ़ से बुधवार को कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई मकानों, खड़ी फसलों और एक लघु पनबिजली संयंत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के साढ़े चार बजे बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में उदयपुर के तोजिंग नाले में आई बाढ़ में सात लोगों की मौत हो गई, दो घायल हो गए और तीन अभी भी लापता हैं, जबकि चंबा में दो लोगों की मौत हो गई.

यूपी में ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है. व्यापक वर्षा की वजह से राज्य के वाराणसी, बरेली, झांसी तथा आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वर्षा का यह क्रम आगामी 31 जुलाई तक बरकरार रहने का अनुमान है.

पटना में बारिश के बाद विधानसभा भवन के बाहर जलभराव

बिहार में दोबारा मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इससे बारिश की संभावना बढ़ गई है. राजधानी पटना में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. पटना में भारी बारिश के बाद विधानसभा भवन के बाहर जलभराव हुआ. वहीं, मुजफ्फरपुर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के बाद सुभाष नगर में जलभराव

हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के बाद सुभाष नगर में जलभराव हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक दुकानदार ने बताया कि यहां जब भी बारिश होती है तो ऐसे ही पानी भर जाता है. इसके लिए प्रशासन को कई बार बोल चुके हैं, लेकिन कोई सुध नहीं लेता. हमारे दुकान के अंदर भी पानी भर गया है जिससे लाखों का सामान खराब हो गया है.

हिमाचल में बारिश के अचानक आई बाढ़ में 4 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की मौत होने की आशंका है और नौ लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले में दो और चम्बा में एक व्यक्ति की मौत होने की आशंका है. लाहौल-स्पीति में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लापता हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा और हिमाचल में बादल फटा, 14 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में भी बादल फटने की घटना हुई है. नदियों में अचानक पानी बढ़ जाने से कई लोगों के बह जाने की सूचना है. वहीं, इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा में भी मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है.

किश्तवाड़ा में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 7 हुई

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. जबकि अब भी 40 से अधिक लोग लापता है. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के लोग बचाव राहत कार्य में जुटे हैं.

दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में मध्य से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कई इलाकें में जल जमाव की चेतावनी भी दी है और यातायात प्रभावित रहने का अनुमान जताया है. विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में अगले हफ्ते तक मॉनसून की बारिश हो सकती है.

हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आयेगी. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

गुरुवार से बारिश में कमी के संकेत

उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक और भारी बारिश का मौजूदा दौर गुरुवार से कम होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश की गतिविधियां आज तेज होंगी. यहां गुरुवार से कुछ कम बारिश का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में बादल फटा, 4 की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई और लोग लापता है. अहले सुबह बादल फटने से पांच घर उसकी चपेट में आ गये. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी और कई लोग लापता है. बचाव राहत कार्य चलाया जा रहा है. लापता लोगों की तलाश में टीम लगायी गयी है.

महाराष्ट्र में बारिश की घटनाओं में मृतकों की संख्या 207 हुई

बाढ़ प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई और भारी बारिश व कोयना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. वहीं, उत्तरी राज्यों में व्यापक बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में आठ साल में, जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई.

बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी दिल्ली

मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद दिल्ली के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर जलजमाव देखा गया. हालांकि बुधवार की सुबह ज्यादा बारिश नहीं हुई और कई इलाकों में भरा पानी खत्म हो गया. मंगलवार को राजधानी में यातायात काफी प्रभावित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें