लाइव अपडेट
आईएमडी के अनुसार
आईएमडी के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून में प्रगति सात जुलाई को होने की संभावना है.
जबरदस्त गर्मी
मध्य एवं उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में जबरदस्त गर्मी है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. मध्य, प्रायद्वीपीय और उत्तर पश्चिम भारत में मानसून अभी कमजोर है जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है.
जम्मू-कश्मीर का मौसम
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू में बुधवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क होने का अनुमान व्यक्त किया है.
दिल्ली में लू चलने का पूर्वानुमान
दिल्लीवासियों की गुरुवार सुबह की शुरुआत गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शुक्रवार को हल्की बारिश और धूल भरी आंधी
दिल्ली में गुरुवार को भी लू चलने का अनुमान जताया गया है. शुक्रवार को हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के कारण पारा 40 डिग्री के नीचे आने का अनुमान है.
NCR में तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र, नई दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज भी NCR में तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज़ हवा चलेंगी. 2-3 तारीख को हल्की बारिश के आसार हैं और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
दिल्ली में मानसून आने में कम से कम एक सप्ताह और लगेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में मानसून आने में कम से कम एक सप्ताह और लगेगा. दिल्ली में सोमवार को इस गर्मी की पहली लू चली थी और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप
महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई.
दिल्ली में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल
दिल्लीवासियों को लू के जबरदस्त थपेड़ों का सामना करना पड़ा और बुधवार को तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. उदयपुर संभाग के जिलों में आज भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है. जहां बुधवार दिन में अधिकतम तापमान चूरू व करौली में 44.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.3 डिग्री, पिलानी में 44.2 डिग्री, गंगानगर में 44.1 डिग्री, अलवर में 44.0 डिग्री, बीकानेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार के दो भागों में मौसम दो तरह का
बिहार के दो भागों में मौसम दो तरह का बना हुआ है. जहां उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश की स्थिति नजर अ रही है तो दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले बारिश से बेहाल हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में हल्के बादल दिख रहे हैं. हल्की हवा से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके साथ ही दिन में एक से दो बार गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, महोबा आदि में तापमान करीब 40 डिग्री तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार लगातार दो चक्रवाती तूफान आने से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला है.
दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं
दिल्ली और उसके निकटवर्ती इलाकों में मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है और गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी एक बार फिर शहरवासियों को परेशान करने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में लू चलने और अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. इस बार मानसून की देरी की वजह से शायद तापमान बढ़ रहा है.
एक बार फिर तपा राजस्थान, लू की चेतावनी
मानसून की आहट के बीच राजस्थान के अनेक इलाके एक बार फिर तेज गर्मी की चपेट में हैं जहां मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी दी है. राज्य में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान चूरू व करौली में सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Weather Today, 1 July 2021: मानसून सुस्त, बंगाल, झारखंड, UP में होगी छिटपुट वर्षा, दिल्ली को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, ठनका के आसार
भारत में जून में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई
दिल्ली समेत उत्तर भारत से दक्षिण पश्चिम मानसून के लगातार दूर रहने के बावजूद जून में देश में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण पश्चिम मानसून बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होते हुए सदूरवर्ती उत्तरी सीमा से गुजर रहा है.
Posted By : Amitabh Kumar