लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सामने आये 6,270 मामले, 94 की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सामने आये 6,270 मामले, 94 की मौत
लगातार दूसरे साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा
लगातार दूसरे साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में हुई चूक 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड
भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक हुई, जिसकी वजह से ग्वालियर और मुरैना में 14 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
बिहार में छह जुलाई तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू, मिली कई छूट
बिहार में छह जुलाई तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू, मिली कई छूट
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सामने आये कोरोना के मात्र 89 केस, 11 की मौत
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सामने आये कोरोना के मात्र 89 केस, 11 की मौत
फ्री वैक्सीनेशन की शुरुआत के पहले दिन देश में दिया गया 47 लाख टीका
फ्री वैक्सीनेशन की शुरुआत के पहले दिन देश में दिया गया 47 लाख टीका. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी. उन्होंने बताया कि 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नयी गाइड लाइन जारी की गयी है जिसके तहत सबके लिए वैक्सीन फ्री होगा.
पंजाब में सिख को ही सीएम पद का चेहरा बनाएगी आप पार्टी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है, पंजाब में सिख को ही सीएम पद का चेहरा बनाएगी आप पार्टी.
Tweet
विधायक रूपज्योति कुर्मी बीजेपी में शामिल
बीजेपी के कुनबे में एक बार फिर इजाफा हुआ है. पूर्व कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी बीजेपी में शामिल हो गये हैं. बीते शुक्रवार उन्होंने कांग्रेस को बाय कर दिया था. कुर्मी असम से चार बार कांग्रेस के विधायक रहे हैं.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे गुजरात
गुजरात दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.(टीवी न्यूज)
शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका
तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, दो की मौत
Tweet
शेयर मार्केट में गिरावट
शेयर मार्केट में गिरावट, 457 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स.
नंदू गैंग के चार शूटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरपुर कलां थाना क्षेत्र से नंदू गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया. इनमें से तीन मुठभेड़ में घायल हो गये हैं.(एएनआई)
द ग्रेट खली की मां का कोरोना से निधन
दुनिया के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली की मां का कोरोना से निधन हो गया है. लुधियाना के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. (टीवी न्यूज)
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आज जाएंगे लखनऊ
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज लखनऊ दौरे पर हैं.
आज से पूरे देश में फ्री वैक्सीनेशन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज से पूरे देश में वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है. वैक्सीनेशन के इस चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जायेगी. आज से वैक्सीन लेने के लिए लोगों को कोविन ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा.
खतरे के निशान से ऊपर गंडक और कोसी नदी
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक और कोसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा, घाघरा और उनकी अन्य सहायक नदियों का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है़. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.
खूंटी की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण मामले का किया खुलासा
खूंटी जिला की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किये गये दो व्यक्तियों को बरामद कर लिया. वहीं, अपहरण करने के दो आरोपी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में हजारीबाग जिले के झरदाग गांव निवासी अभय साव और चतरा जिला के तेलियाडीह निवासी अनिल सुंडी शामिल है. बता दें, फिरौती के लिए सुलेमान गुड़िया का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था.
न्यूजीलैंड के 101 में गिरे दो विकेट गिरे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिया है. खेल समाप्त होने के बाद क्रीज पर टेलर शून्य और विलियमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे.
वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं माव्या सूडान
माव्या सूडान को भारतीय वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव मिला है. वो जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. पहली महिला फाइटर पायलट बनने पर जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर बधाई दी है. साथ ही कहा है कि इस उपलब्धि ने लाखों बेटियों के सपनों को पंख दिये हैं.माव्या भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होनेवाली राजौरी की 12वीं और पहली महिला अधिकारी बन गयी हैं.
Posted by: Pritish Sahay