लाइव अपडेट
केरल में आई प्रोफेशनल्स और उनके परिजनों के लिए सबसे बड़े टीकाकरण अभियान शुरू
केरल आईटी पार्क और टेक्नोपार्क कर्मचारी सहकारी (टीईसी) अस्पताल ने अनेक आईटी कंपनियों के साथ मिलकर राज्य के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स और उनके परिजनों के लिए सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को विधायक कदकमपल्ली सुरेंद्रन ने यहां टेक्नोपार्क के एच एंड आर ब्लॉक में स्थापित केंद्र में किया. एक बयान के अनुसार, यहां टेक्नोपार्क में शनिवार को 450 से अधिक कंपनियों के कर्मचारियों और उनके परिजन के लिए टीकाकरण का पहला चरण शुरू किया गया.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6952 नए मामले आए सामने, 11,577 को रिकवरी के बाद दी गई अस्पताल से छुट्टी
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6952 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 11,577 लोगों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि, इस दौरान 58 लोगों की मौत भी हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,03,074 तक पहुंच गई, जबकि रिकवर होने वालों की कुल संख्या 16,99,775 हो गया. राज्य में कोरोना के अब भी 91,417 सक्रिय मामले हैं.
HCL ने दिल्ली सरकार को मुहैया कराए 17 इंपोर्टेड ‘रेडी-टू-यूज' ऑक्सीजन प्लांट, सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराए हैं. ये बिल्कुल इस्तेमाल किए जाने के लिए स्थापित कर दिए गए हैं. कंपनी ने कहा कि इस ऑक्सीजन संयंत्रों के जरिये दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा. इसकके साथ ही, इससे सरकार महामारी की किसी संभावित तीसरी लहर के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरलवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नडार मल्होत्रा ने एक वर्चुअल समारोह में इन संयंत्रों का उद्घाटन किया.
जम्मू कश्मीर के डोडा में 100 फीसदी आबादी का हुआ टीकाकरण
जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% आबादी का टीकाकरण किया गया. सीएमओ डॉ याकूब मीर ने बताया कि "पहाड़ी इलाकों के बावजूद, स्वास्थ्य कर्मियों ने देसा, अस्सार, कहल जुगसर और कई अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में 100% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया साथ ही ठथरी क्षेत्र में 85% -90% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है.
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मिलेंगे 10 लाख टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगले तीन दिनों के अंदर देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के 10 लाख डोज दिये जाएंगे. अब तक केंद्र प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 25.87 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक प्रदान की जा चुकी हैं.
कोरोना की तीसरी लहर के लिए हमें तैयार रहना होगा: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45% वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी.
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. जिले में अब 21 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है. अन्य जिलों के उपायुक्तों को मौजूदा कोविड प्रतिबंधों में छूट प्रदान करने का निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है.
राज्य सरकार द्वारा 14 जून से 19 जिलों में आंशिक रूप से
लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी के साथ, अब डबल मास्क के उपयोग पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो यह साबित करता हो कि सुरक्षा के मामले में दो मास्क एक से बेहतर हैं, डॉक्टरों का कहना है कि मास्क के उचित उपयोग और मास्क की स्वच्छता की कमी के बीच, डबल मास्क वास्तव में बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है आम कपड़े के मास्क ज्यादातर समय ठीक से नहीं पहने जाते हैं. हम अनुशंसा करते हैं कि लोग वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो मास्क पहनें.
24 घंटे में 4002 कोरोना मरीजो की हुई मौत
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 84,332 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,93,59,155 हो गयी है. वहीं 24 घंटे में 4002 नयी मौत के साथ देश में कोरोना से हई मौत का आंकड़ा 367081 हो गयी है.
कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की हुई मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान 719 डॉक्टरों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौत बिहार में हुई. जहां 111 डॉक्टरों की मौत हुई. इसके बाद दिल्ली में (109) डॉक्टरों की मौत हुई.
Tweet
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 397 नए मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,87,572 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में काफी दिनों बाद 400 से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 35 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,510 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से तीन जिलों भिण्ड, टीकमगढ़ एवं शाजापुर में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया.
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 74 और मौतें, मिले 619 नये मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 619 नये मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 74 मरीजों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 21,667 हो गयी है. साथ ही 619 नये संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,01,668 पर पहुंच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और अब तक 16,68,874 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 11,127 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2.76 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया है.
वैश्विक वितरण नीति के तहत भारत को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन
विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भारत अमेरिकी सरकार की वैश्विक वितरण रणनीति के माध्यम से "जल्द ही" कोरोना वैक्सीन खुराक प्राप्त करने के लिए तैयार है, हालांकि, खुराक की संख्या और समयरेखा पर अभी भी काम किया जा रहा है.
राजस्थान में आये कोरोना वायरस संक्रमण के 446 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 446 नये मामले सामने आये, जबकि 24 लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक नये मामलों में राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 115, अलवर में 51, जोधपुर में 30, हनुमानगढ में 29, उदयपुर में 28, झुंझुनूं में 26 नये मामले शामिल है. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8799 लोगो की मौत हो चुकी है. आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 1475 लोग संक्रमण से ठीक हुए.
कोरोना से हुए आर्थिक नुकसान के लिए केरल के मुख्यमंत्री का 100 दिवसीय एक्शन प्लान
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न आर्थिक मंदी से राज्य को मदद करने के लिए 100 दिवसीय एक्शन प्लान की घोषणा की है. इसके तहत कृषि उत्पादन बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण रोजगार पैदा करने और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसे 11 जून से 19 सितंबर के बीच लागू किया जाएगा.