लाइव अपडेट
HBSE 10th Result एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया
हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के 10वीं कक्षा का परिणाम आज एक प्रेस वार्ता में घोषित किया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, एसएमएस के माध्यम से या indiaresult.com या examresult.net सहित वैकल्पिक वेबसाइटों के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.
कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी उत्तीर्ण
हरियाणा बोर्ड ने 3,13,345 छात्रों के लिए परिणाम घोषित किया, जिनमें से 1,72,059 पुरुष और 1,41,286 छात्राएं हैं. इसके अलावा, कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले 11,278 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. छात्र अपने विस्तृत अंक bseh.org.in पर देख सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
हरियाणा बोर्ड ने बीएसईएच कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर बनाए रखें नजर
हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन में कक्षा 10 के लिंक पर क्लिक करके देख पाएंगे. हालांकि, स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
यहां जारी होगा परिणाम
हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (BSEH) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज यानी 11 जून 2021 को जारी किया जाएगा. हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इस संबंध में घोषणा की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बताया है कि हरियाणा क्लास 10 रिजल्ट 2021 तैयार कर लिया गया है. बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर नतीजे जारी करेगा.
HBSE कक्षा 10 परिणाम 2021 कैसे करें चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.inपर जाएं.
एग्जाम रिजल्ट के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें
अगली विंडो पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से पाठ्यक्रम का चयन करें
बीएसईएच कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
BSEH कक्षा 10वीं 2021 का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है परिणाम
गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 15 अप्रैल को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एचबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 भी जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. एचबीएसई 10वीं 2021 का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है.
बच्चों को नंबर इस आधार पर
इस बार बच्चों को नंबर स्कूलों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों के आधार पर देने का काम किया जा रहा है.
दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी होगा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शुक्रवार दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा.
रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर
10वीं कक्षा का रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर थोडी देर में जारी किया जाएगा. छात्र https://bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड लिंक एक्टिव करने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
इसके बाद क्लास 10वीं 2021 का रिजल्ट लिंक (Haryana board 10th result link) पर क्लिक करना होगा.
रिजल्ट का पेज खुलने के बाद वहां अपना 10वीं बोर्ड रोल नंबर डालना होगा फिर सबमिट कर देना होगा.
जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
इसे आप चाहे तो आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पिछले साल कौन रहा था टॉपर
एचबीएसई कक्षा 10वीं के 2020 के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी. उनका पास प्रतिशत 69.86 रहा था. जबकि, लड़कों का पास प्रतिशत 60.27 था. हिसार (नारनौंद) की ऋषिता ने सबसे अधिक 500 में से 500 अंक लाकर टॉप की थी.
BSEH 10th Result 2021 का समय
हरियाणा बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम की घोषणा करीब 2:30 बजे तक कर देगा. मिली जानकारी के अनुसार ये परिणाम बिना आगे की परिक्षा के ही घोषित किए जा रहे है.
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
पिछले साल के ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो एचबीएसई 10वीं परीक्षा 2020 की परीक्षा में कुल 337691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें मात्र 218120 पास हो पाए थे. जबकी, 87070 परीक्षार्थी फेल हो गए थे और 32501 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट लग गया था. आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षा का कुल परिणाम 64.59 फीसदी था.
कब से कब तक आयोजित की गयी थी 10वीं की परीक्षाएं
हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं वर्ष 2021 के अप्रैल से मई के बीच आयोजित की गयी थी. 10वीं की परिक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और 12 मई तक चलने वाली थी. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन्हें रद्द करने का फैसला लिया गया.
कब रद्द हुई थी परिक्षा
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाण सरकार ने 15 अप्रैल को एचएसईबी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी. वहीं, इस दौरान 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला भी लिया गया था.
थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है रिजल्ट
फिलहाल एचबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा नहीं की गयी है. इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिये भी ऑनलाइन देखा जा सकता है. इनमें indiaresult.com जैसे अन्य वेबसाइट भी शामिल हैं.
कितने बजे तक जारी होगा 10वीं का रिजल्ट
खबरों के मुताबिक रिजल्ट जारी करने से पहले अधिकारी ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे. फिलहाल रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. उम्मीद है कि दोपहर 2 बजे के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
कहां से चेक करें रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम किसी भी समय जारी किया जा सकता है. जिसे आसान स्टेप्स में बच्चे या अभिभावक आधिकारिक व अन्य वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते है. इनमें indiaresult.com, bseh.org.in समेत अन्य वेबसाइट शामिल हैं.