22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : शिमला में भारी बारिश, देहरादून और नैनीताल में बरसेंगे बादल, दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन जून को केरल पहुंचेगा

Weather Forecast Today LIVE, Monsoon 2021 Date : राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (delhi weather) के लोगों को बढ़ते तापमान से अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. इधर बिहार और झारखंड (bihar and Jharkhand weather) में चक्रवाती तूफान ‘यास' (cyclone yaas 2021 )का प्रभाव कम होने के बाद थोडी गर्मी बढ गई है. राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दक्षिणपश्चिम मानसून के केरल में आगमन में दो दिन की देरी हो सकती है. मौसम से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ….

लाइव अपडेट

उत्तराखंड में कल होगी भारी बारिश

उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि एक जून को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज बारिश होगी.

शिमला में भारी बारिश

आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश हुई. तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये और रास्ता अवरुद्ध हो गया.

यूपी में मौसम ने बदला मिजाज, तापमान में बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम फिर बदलने लगा है और यहां तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है. प्रदेश के गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली तथा झांसी मंडलों में दिन के तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन जून को केरल पहुंचेगा

दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन जून को केरल पहुंचेगा, दो और तीन तारीख को दिल्ली में होगी तेज बारिश, साइक्लोन के कारण इस बार देश में उतनी गरमी नहीं पड़ी है और लू भी नहीं चली. यह जानकारी मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामानी ने दी.

झारखंड में प्री मानसून बारिश

झारखंड में प्री मानसून बारिश हो सकती है. तीन जून तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की आशंका है और इस दौरान बारिश हो सकती है.

झारखंड में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना

झारखंड में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है. केरल में एक दो दिनों में दक्षिणी पूर्वी मानसून प्रवेश कर सकता है. वैज्ञानिकों की मानें, तो इस बार सामान्य मानसून की संभावना है. प्री मानसून बारिश होने की भी संभावना है. तीन जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.

दिल्ली मे आज गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान

दिल्ली में सोमवार को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम वैज्ञानिक विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव आया और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मानसून सामान्य रहने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार मानसून 3 जून के आसपास केरल में शुरू हो सकता है. इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है.

आंधी चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तीन दिन आंधी चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

बिहार में मॉनसून का प्रवेश 12 जून तक

हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि बिहार में मॉनसून का प्रवेश 12 जून तक हो जायेगा. बिहार में मॉनसून की सक्रियता की औपचारिक एक रिपार्ट 31 मई को आइएमडी जारी कर सकता है.

झारखंड-बिहार में कब पहुंचेगा मानसून

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने पहले बताया था कि मानसून के अपने समय से पहले आगमन करने की संभावना है लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है. ऐसे में झारखंड में यह 10 के बाद, वहीं बिहार में 18-20 जून के बाद इसके पहुंचने के आसार है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना व्यक्त की है. कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

दिल्‍ली में मिलेगी गर्मी से राहत

राजधानी दिल्‍ली के लोगों को बढ़ते तापमान से अगले कुछ दिन राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी (IMD) ने सोमवार से 'हल्‍की बारिश' या 'गरज के साथ बारिश' होने की भविष्‍यवाणी की है.

उत्‍तर प्रदेश का मौसम

उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में असर दिखाने के बाद चक्रवाती तूफान यास आज से कमजोर पड़ने लगेगा. वहीं गौतमबुद्ध नगर में आगामी आज से अगले कुछ दिनों तक बूंदाबांदी के आसार बन गए हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.

अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार से तीन दिन अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी करने को काम किया है. मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 5 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. यहां पांच जून तक पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना हैं.

हरियाणा का मौसम

हरियाणा में नौतपा के प्रभाव से बीते छह दिनों से प्रचंड गर्मी पड रही है. मौसम विभाग ने 2 जून तक झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है.

मानसून के केरल पहुंचने में हो सकती है देरी

इधर दक्षिणपश्चिम मानसून के केरल में आगमन में दो दिन की देरी हो सकती है और राज्य में अब इसके 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि निजी पूर्वानमुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर' ने कहा कि मानसून केरल में दस्तक दे चुका है. ‘स्काईमेट वेदर' के अध्यक्ष (मौसम विज्ञान) जी पी शर्मा ने कहा कि इस वर्ष मॉनसून की ‘‘शुरुआत बहुत कमजोर है.'' ‘स्काईमेट वेदर' ने इससे पहले पूर्वानुमान जताया था कि मॉनसून केरल में 30 मई को दस्तक देगा.

दिल्ली में धूल भरी आंधी ने दी दस्तक

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम में धूल भरी आंधी के दस्तक देने के साथ ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का दौर जारी

राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का दौर रविवार को भी जारी रहा जहां चूरू में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक गया जबकि पाली में रात का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अचानक आधीं चलने से तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें