लाइव अपडेट
ओड़िशा और बंगाल में तटों से टकराने के बाद कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान ‘यास', दो पूर्वी राज्यों के निचले इलाकों में भारी बारिश
उत्तर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में 130-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ समुद्र तटों से टकराने के बाद बुधवार की दोपहर बाद भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास' कमजोर पड़ गया. तूफान के कारण इन दो पूर्वी राज्यों में निचले इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चक्रवात ओड़िशा के भद्रक जिले में धामरा के उत्तर और बहनागा ब्लॉक के नजदीक बालासोर से 50 किलोमीटर दूर तट पर लगभग सुबह नौ बजे टकराया. चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया दोपहर 1:30 बजे पर पूरी हो गई.
ओड़िशा में 'यास' का कहर : भारी बारिश से भद्रक जिले के जमुझाड़ी रोड पूरी तरह बंद, राहत एवं बचाव कार्य शुरू
ओड़िशा के भद्रक जिले में चक्रवाती तूफान यास का कहर जारी है. इस चक्रवाती तूफान में राज्य के भद्रक जिले में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से जमुझाड़ी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह बंद है. दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम की ओर से राहत और बचाव का काम जारी है.
Tweet
ओड़िशा के धामरा में चक्रवात यास की वजह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम सक्रिय
ओड़िशा के धामरा में चक्रवात 'यास' की वजह से हुई भारी बारिश और तेज हवाओं से कई पेड़ गिर जाने से रास्ते बंद हो गए हैं. एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम राहत कार्यों में लगी है. पेड़ों को रास्ते से हटाया जा रहा है.
Tweet
चक्रवाती तूफान यास की वजह से ओड़िशा में कहर, बंगाल-बिहार और झारखंड में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान यास की वजह से ओड़िशा के भद्रक जिले के घामरा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, खबर यह भी है कि राज्य में विभिन्न जगहों पर भारी बारिश और तेज हवा के बीच सड़कों के बीचोंबीच पेड़ उखड़कर गिर गए हैं. एनडीआरएफ की टीम सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने में मुश्तैदी से जुट गई है.
चक्रवाती तूफान यास के कारण सड़कों पर गिरे पेड़
चक्रवाती तूफान यास के कारण चल रही तेज हवाओं में सड़कों पर कई बड़े पेड़ उखड़कर गिर गये हैं. जगतसिंहपुर के पारादीप म्यूनिसिपल एरिया में सड़क पर गिरे पेड़ को ओडिशा डिसास्टर रैपिड एक्शन फोर्स ने हटाया.
Tweet
झारखंड में हो रही है झमाझम बारिश, चल रही तेज हवाएं
झारखंड के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रहे हैं. राजधानी रांची में मंगलवार रात से ही बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आज दिन भर और कल भी बारिश का अनुमान है.
Tweet
ओडिशा को पार कर रहा है चक्रवात यास, कल झारखंड में करेगा प्रवेश, भारी बारिश का अनुमान
चक्रवात यास बालासोर के दक्षिण में ओडिशा सीमा पार कर रहा है. यह कल सुबह यानी गुरुवार को झारखंड पहुंचेगा. पिछले 24 घंटों में ओडिशा में भारी से बेहद भारी बारिश हुई है. उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में आज भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने यह जानकारी दी.
Tweet
ओडिशा में लैंडफॉल शुरू, करीब 4 घंटे तक जारी रहेगा कहर
ओडिशा विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने कहा कि लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई और 3-4 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है. उम्मीद है कि दोपहर करीब 1 बजे तक चक्रवात का टेल एंड भी पूरी तरह से लैंडमास की ओर बढ़ जायेगा. यह धामरा और बालासोर के बीच लैंडफॉल बना रहा है.
चक्रवाती तूफान के असर से निपटने के लिए सेना तैयार
भारतीय सेना ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समन्वय बैठाया गया है. जरूरत पड़ने पर लोगों को तत्काल सहायता पहुंचायी जायेगी. राहत बचाव दल पहले से ही तैयार हैं.
Tweet
इन रास्तों से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान 'यास'
पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत अंडमान निकोबार पर भी यास चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने यास चक्रवात के रूट की जानकारी दी है. कोलकाता के अलीपुर मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीब बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चक्रवात यास के रूट की जानकारी दी. इस वीडियो में देखें कहां-कहां से गुजरेगा तूफान
लैंड फॉल की प्रक्रिया 9 बजे शुरू हो चुकी है
ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने मीडिया को चक्रवात यास के बारे में ताजा अपडेट देते हुए बताया कि लैंड फॉल की प्रक्रिया तकरीबन 9 बजे शुरू हो चुकी है. ये तकरीबन 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगा. उम्मीद है कि करीब 1 बजे पूरी तरह ये साइक्लोन टकरा जाएगा. लैंडफॉल धमरा और बालासोर के बीच में कहीं पर होगा.
मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
Tweet
Odisha Cyclone Yaas LIVE
Tweet
लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान यास अम्फान से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. साथ ही ताजा अपडेट ये है कि चक्रवात ओडिशा के बालासोर से 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में टकराएगा. लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से ही शुरू हो चुकी है.
West Bengal Cyclone Yaas LIVE
पूर्वी मिदनापुर में दीघा तट के पास पॉश कॉलोनियों तक पानी पहुंच गया है.
Tweet
कोलकाता पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Tweet
185 किमी प्रति घंटा की हो सकती है हवाओं की रफ्तार
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बस कुछ देर बाद ओडिशा के बालेश्वर और भद्रक जिले के बीच धामरा के पास तट पर चक्रवात यास का लैंडफॉल होगा. अनुमान है कि जब चक्रवात धरती से टकराएगा तो उस वक्त 155-165 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज हवाएं चलेगी और ये 185 किमी प्रति घंटा तक भी जा सकती है. एनडीआरएफ की तमाम टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.