लाइव अपडेट
चक्रवाती तूफान ‘यास' से निपटने के लिए तैयार ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास' से निपटने के लिए तैयार है, जो 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरतों को लेकर हम केंद्र को सूचित करेंगे. ओडिशा सरकार ने निचले इलाकों और बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा तथा जगतसिंहपुर जिलों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. इन जिलों में चक्रवात का खतरा ज्यादा है.
दीघा में बारिश
पश्चिम बंगाल के दीघा में बारिश जारी है. चक्रवात यास के कल पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट को पार करने की उम्मीद है.
Tweet
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की बहुत संभावना है.
चक्रवात यास के मद्देनजर ओडिशा के बालासोर भेजे गए बचाव दल
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान यास के दस्तक देने के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे बालासोर जिले के लिए बचावकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी को रवाना किया है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने संवाददाताओं को बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर ओडिशा सरकार राज्य में चक्रवात के आगमन के मद्देनजर सभी कदम उठा रही है.
तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति, हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित
आइएमडी पटना ने स्प्ष्ट कर दिया कि तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति, हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित हो सकती है. पेड़ गिर सकते हैं. भारी और अति भारी बारिश के चलते जल जमाव यहां तक की निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है. उस समय सरकारी मशीनरी को भी सचेत रहना होगा़.
बिहार का मौसम
यास चक्रवाती तूफान अब स्टोर्म में तब्दील हो चुका है़ सुपर सायक्लोन यास तेज चक्रवाती हवा के साथ 27 मई को बिहार में दस्तक दे सकता है़ 30 मई तक पूरे बिहार में मध्यम से भारी बारिश, मेघ गर्जन, ठनका गिरने के आसार हैं. आपदा विभाग और आइएमडी पटना ने राज्य के लोगों और सरकारी मशीनरी को सतर्क कर दिया है़.
तूफान 26 मई की दोपहर तक पार कर जायेगा
यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और ओडिशा और पश्चिम बंगाल बढ़ेगा. यह तूफान पारादीप और सागर को 26 मई की दोपहर तक पार कर जायेगा और यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.
समुद्र में बहुत तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठेंगी
ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र में बहुत तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठेंगी. मछुआरों को 24 मई को अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी गई है.
आईएमडी के च्रकवात चेतावनी संभाग ने कहा
आईएमडी के च्रकवात चेतावनी संभाग ने कहा कि चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान है, जो अगले 24 घंटों के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान में और उसके बाद 24 घंटों के दौरान एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
उत्तराखंड : चमोली, आसपास भूकंप के हल्के झटके
उत्तराखंड के चमोली जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. चमोली जिला प्रशासन ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार को मध्यरात्रि के बाद आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी जबकि इसका केंद्र जिले के जोशीमठ के समीप 22 किलोमीटर गहराई में था.
चक्रवाती तूफान में बदला ‘यास', 26 मई को ओडिशा-बंगाल के तटों से गुजर सकता है
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘यास' में बदल गया है और इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है.
दिल्ली में सुबह आसमान रहा साफ
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
लैंडफॉल करते वक्त हवा की गति 155 से 165 किमी रह सकती है
चक्रवाती तूफान ‘यास’ लैंडफॉल करते वक्त हवा की गति 155 से 165 किमी रह सकती है. कुछ जगहों में यह गति 185 भी रह सकती है. यह बहुत घातक हवा की गति है जिसकी तुलना आप पिछले चक्रवात Tauktae और चक्रवात Amphan से कर सकते हैं. पिछले इन 2 चक्रवातों ने बहुत नुकसान पहुंचाया था.
गृह मंत्री अमित शाह की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
चक्रवाती तूफान 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप तटों से टकरा सकता है
बंगाल की खाडी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को यानी आज चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलकर तट की ओर बढेगा. यह चक्रवाती तूफान 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप तटों से टकरा सकता है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में धूल भरी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान के इस प्रभाव के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिन तक धूल भरी हवाएं चल सकतीं हैं जिसकी रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा होगी.
अगले 24 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान
मौसम विभाग की मानें तो यास नाम का यह चक्रवाती तूफान 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर पहुंचेगा. इस समय बंगाल कर खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है. यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और सोमवार को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके बाद अगले 24 घंटे में यह बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
बिहार में नजर आयेगा यास का असर
इसी हफ्ते अरब सागर में आये ताउते तूफान के बाद बिहार पर अब सुपर सायक्लोन यास की मार पड़ने जा रही है़ यास का असर ताउते की तुलना में ज्यादा होगा़. 25 मई की देर शाम से पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी के आसार हैं. साथ ही बज्रपात की आशंका है़ इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर पूर्वी बिहार पर पड़ने की आशंका है़.
झारखंड का मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 मई को राजधानी रांची सहित झारखंड के दक्षिण-पूर्वी जिलों में तेज हवा और बारिश हो सकती है. 26-27 को राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात हो सकता है. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
बंगाल में यास का प्रभाव
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की है. इससे चक्रवात की संभावना जतायी गयी है. यहां बनने वाले चक्रवात का नाम 'यास' दिया गया है. साथ ही यह भी संभावना जतायी गयी है कि चक्रवात तूफान में तब्दील हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की प्रभारी सुनीता देवी ने बताया है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
उत्तर और दक्षिण गोवा में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 24 मई को उत्तर और दक्षिण गोवा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार ओमान द्वारा नामित संभावित चक्रवात यास का जीवनकाल केवल 48 घंटों का होगा. इस अवधि के दौरान तूफान के गंभीर होने और उत्तर-पश्चिम की ओर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
बदलेगा यूपी का मौसम
ताउते के बाद अब बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा चक्रवात तूफान यास उत्तर प्रदेश का मौसम बदल देगा. आने वाले 48 घंटों में प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. मई के इस तरह से बदलते मौसम को देखते हुए लोग कयास लगा रहे हैं कि इस बार मानसून जल्द आ सकती है लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि समय से पहले मानसून नहीं आएगा.
Posted By : Amitabh Kumar