9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus India Updates : राजस्थान में 127 मौतें, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 29,911 नए केस, तमिलनाडु सरकार ने ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज घोषित किया

Coronavirus (covid 19) india lockdown news LIVE updates : कोरोना का संक्रमण देश में धीरे-धीरे कम तो हो रहा है लेकिन इससे मरने वालों की संख्या नहीं घट रही है. इसी बीच देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस (black fungus and coronavirus in up,mp,delhi,bihar Jharkhand,Bengal other state) का कहर बढता जा रहा है. राजस्थान सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना संक्रमण या ब्लैक फंगस से संबंधित हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

राजस्थान में 127 मौतें

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,680 नए मामले सामने आए है. वहीं, 16,705 रिकवरी और 127 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 8,97,193, कुल रिकवरी 7,45,873, कुल मुत्यु 7,346 और सक्रिय मामले 1,43,974 दर्ज हुए है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 29,911 नए केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,911 नए मामले सामने आए है. वहीं, 47,371 रिकवरी और 738 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 54,97,448, कुल रिकवरी 50,26,308, कुल मुत्यु 85,355 और सक्रिय मामले 3,83,253 दर्ज किए गए है.

अगर जरूरत पड़ेगी तो हम दिल्ली में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करेंगे : सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी, तो हम दिल्ली में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करेंगे. हम अब दिल्ली में अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के बारे में सोच रहे हैं. दिल्ली के अंदर अब 1-2 दिन की वैक्सीन बची है.

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,76,000 मामले, इनमें से 77% मामले 10 राज्यों से : लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,000 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें से 77% मामले 10 राज्यों से हैं. उन्होंने बताया कि देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13% थे, वे अब 12.1% रह गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट 81.7% से बढ़कर 86.7% हो गई है. जबकि, पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों को रिकवर मामले ज्यादा दर्ज किए गए.

बिहार में 50 के आसपास ब्लैक फंगस के मरीज

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया किया कि राज्य में 50 के आसपास ब्लैक फंगस के मरीज है. इसके लिए AIIMS पटना में मुख्य रूप से वार्ड भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवाइयां भी भेजी गई है.

हमें बोलने नहीं दिया गया

ज़िलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया… बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए…

पीएम मोदी की मीटिंग पर भड़कीं ममता बनर्जी

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाने का काम किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में दस राज्यों के सीएम मौजूद थे जब बतौर सीएम मैं वहां पर थीं तो हमने डीएम को वहां शामिल नहीं होने दिया. इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि सिर्फ भाजपा के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया.

हमें आगे के लिए और ज्यादा तैयार रहना ही होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दूसरी लहर के बीच वायरस के स्वरूप बदलने की वजह से अब युवाओं और बच्चों के लिए ज्यादा चिंता जताई जा रही है. हमें आगे के लिए और ज्यादा तैयार रहना ही होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिलाधिकारियों से उनके जिलों में युवाओं, बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण और इसकी गंभीरता से संबंधित आंकड़े एकत्रित करने को कहा है. प्रधानमंत्री ने वैक्सीन बेकार होने को लेकर भी आगाह किया, उन्होंने कहा कि एक भी वैक्सीन के बेकार होने का मतलब है कि किसी एक जीवन को जरूरी सुरक्षा कवच नहीं दे पाना.

कोरोना वायरस स्वरूप बदलने में माहिर, तो हमारे तरीके और रणनीति भी बदलती रहनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं लेकिन जब तक छोटे से छोटे स्तर पर भी संक्रमण बना रहेगा तब तक चुनौती भी कायम रहेगी. सौ वर्ष में सबसे बड़ी आपदा (कोविड) से लड़ाई में आपने उपलब्ध संसाधनों का बेहतरीन उपयोग किया. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है. महामारी से निबटने के हमारे तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव, निरंतर नवाचार बहुत ज़रूरी है. ये वायरस स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और रणनीति भी बदलती रहनी चाहिए.

देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है.

देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले

भारत में एक दिन मे कोरोना संक्रमण के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई. वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई. देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में छह दिन के भीतर पुलिसकर्मी और पत्नी की कोरोना से मौत

महाराष्ट्र खुफिया विभाग में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से यहां मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि महज छह दिन पहले उनकी पत्नी की भी वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी.

देश में 31,29,878 मरीज अब भी कोरोना संक्रमण का उपचार करा रहे हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 31,29,878 मरीज अब भी कोरोना संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए कोरोना के मामले, 3,874 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं जबकि 3,874 मौत हुई है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,925 नए मामले सामने आए

झारखंड में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 62 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,601 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 2,925 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 3,20,934 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में 'ब्लैक फंगस' का कहर

महाराष्ट्र में 'ब्लैक फंगस' का कहर बढ़ता ही जा रहा है. यहां अबतक 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में एक दिन में 3,846 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,846 नए मामले सामने आए, जो पांच अप्रैल के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण से 235 और लोगों की मौत हुई.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना की वजह से निधन हो गया. उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीएम मोदी ने दुख जताया है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,47,783 हो गई. वहीं 88 मरीजों की और मौत हो गई.

हरियाणा के सिरसा में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत

हरियाणा के सिरसा जिले में काला कवक (ब्लैक फंगस) से पांच लोगों की मौत हो गयी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह संक्रमण चिंता का कारण बन गया है और अधिकारियों को इसके इलाज के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 282 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई तथा 7336 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई.

बंगाल में 19,006 नए मामले

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गयी है. कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,90,867 हो गयी.

बिहार में कोरोना वायरस से 104 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 104 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बुधवार को 4143 हो गई. वहीं 6059 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 670174 हो गए हैं.

उत्तर भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 6,818 मामले हरियाणा में

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के क्रमश: 6,407, 6,818, 3,396 और 3,969 नये मामले सामने आये जबकि क्रमश: 208, 153, 69 और 62 मरीजों की मौत हो गयी.

छत्तीसगढ़ और असम में सामने आये कोरोना के क्रमश: 5,680 और 6,143 नए मामले

छत्तीसगढ़ और असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के क्रमश: 5,680 और 6,143 जबकि दोनों प्रदेशों में क्रमश: 146 और 89 मरीजों की मौत हो गयी.

तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर राजद कोविड केयर सेंटर की स्थापना की

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निजी कोष से अपने सरकारी आवास पर ‘राजद कोविड केयर सेंटर' की स्थापना की है. पटना शहर के पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर 50 बेड के इस ‘राजद कोविड केयर सेंटर' की तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट किया.

असम में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, ब्लैक फंगस संक्रमण की आशंका

असम में बुधवार को एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की संदिग्ध ब्लैक फंगस संक्रमण के कारण मौत हो गयी. असम में यह पहला ऐसा मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें