लाइव अपडेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक और कोरोना के मौजूदा स्थिति और उनके संबंधित क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की.
डॉ नरेश त्रेहान ने बताया ब्लैक फंगस को नियंत्रित करने का तरीका
मेदांता ग्रूप के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रेहान ने कहा कि ब्लैक फंगस को नियंत्रित किया जा सकता है. इसके लिए हमें स्टेरॉयड का विवेकपूर्ण उपयोग करना होगा और शुगर को कंट्रोल में रखना होगा.
Tweet
कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य अब कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा है. आंकड़ो के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 20 मई तक 9,36,423 लोग कोरोना संक्रमित हउए थे. इनमें से 8,42,662 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 81,466 है. अब तक कोरोना से राज्य में 12,295 लोगों की मृत्यु हुई है.
आयुष मंत्रालय ने जारी किया टॉल फ्री नंबर
आयुष मंत्रालय कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए आयुष आधारित दृष्टिकोण और समाधान प्रदान करने के लिए एक समर्पित सामुदायिक सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक चालू रहेगा. इस टोल फ्री नं. 14443 पर फोन करके आप जानकारी ले सकते हैं.
Tweet
जम्मू कश्मीर में मिला ब्लैक फंगस का मरीज
जम्मू और कश्मीर में भी ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है. प्रिंसिपल जीएमसी जम्मू डॉ शशि सूदन ने बताया कि जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस का एक मामला सामने आया है.
Tweet
11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और एलजी/अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रशासक, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और लक्षद्वीप के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Tweet
भारत के 50 फीसदी लोग नहीं पहनते हैं मास्क, क्या ऐसे जीत पाएंगे कोरोना से जंग !
भारत में कोरोना महामारी के बीच लापरवाही भी जारी है. क्योंकि भारत में 50 फीसदी लोग मास्क नहीं पहनते हैं. इतना ही नहीं जो 50 फीसदी लोग मास्क पहनते हैं उनमें से मात्र 14 प्रतिशत लोग ही सही तरीके से मास्क पहनते हैं.
24 घंटे में कोरोना से 4209 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,591 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गयी है. इसके साथ ही 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 3,57,295 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,27,12,735 हुई. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है.
कोरोना के नये मामलों में 303 जिलों में आयी गिरावट
देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है. इससे उम्मीद की जा रही है कि दूसरे लहर का असर अब धीमा पड़ रहा है. देश के लगभग 303 जिलों में पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह नये मामलों में कमी आयी है. हालांकि देश के पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के नये मामलों में 15 फीसदी का उछाल आया है.
कोयंबटूर में कोरोना देवी की हो रही पूजा
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर में कोरोवना देवी मंदिर बनाया गया है. जहां पूजारी विशेष पूजा करते हैं. मंदिर के पुजारी ने कहा, "हम लगातार 'कोरोना देवी' से प्रार्थना कर रहे हैं कि हम पर दया करें और इस वायरस से छुटकारा पाने में हमारी मदद करें.
Tweet
कोरोना के खतरे के बीच साढ़े पांच हजार हुई देश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या
कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. देश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या साढ़े पांच हजार के करीब हो गयी है. इस बीमारी से अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के कारण 90 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां पर इसके 1500 मामले आये हैं.
यह जरूरी नहीं कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी, डॉ रणदीप गुलेरिया ने ब्लैक फंगस पर भी दी जानकारी
एम्स नयी दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि फंगल संक्रमण को रोकने के लिए आक्रामत तरीके से काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोनासंक्रमण के मामलों में कमी आने से फंगल संक्रमण के मामलों में कमी आने की संभावना है.
कोवैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड जितनी प्रभावी नहीं
आईसीएमआर के प्रमुख ने दो कोविशील्ड के डोज के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-18 सप्ताह कर दिया गया है. क्योंकि पहली खुराक में ही मजूबत प्रतिरोधक क्षमका विकसित हुई है. लेकिन कोवैक्सीन के लिए चार सप्ताह का ही अंतर रहेगा.
कोरोना मरीज के शव को छूने से परिजनों का इनकार, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
ओडिशा के मयूरभंज में दो कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके परिवार ने डर से उसे छूने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उन शवों को दफना दिया. खुंटा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मनोरंजन बेहरा और रेणुवाला खटुआ के परिवारों ने उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. हम उन्हें उनके घरों से ले गए और उन्हें दफन कर दिया.
Tweet
कलबुर्गी में ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना मरीजों को अस्पताल पगहुंचाने के लिए कलबुर्गी नगर निगम ने 24*7 ऑटो एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. आयुक्त स्नेहल लोखंडे ने कहा कि "कभी-कभी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचती हैं इसलिए हमारी मुफ्त सेवा से लोगों को तुरंत मदद मिल सकती है. दोपहर में तीन ऑटो और रात में दो ऑटो चलेंगे.
Tweet
10 मीटर तक फैल सकते हैं एरोसोल
सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बंद कमरों में एयरोसोल और छोटी बूंदे 10 मीटर तक का सफर कर सकती है, इसके कारण संक्रमण फैल सकता है.
इन राज्यों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले
13 मई से 19 मई के आंकड़ों के मुताबि मेघालय, लक्षद्वीप अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में दैनिक मामलों में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. इसके अलावा इसके अलावा, तमिलनाडु, असम, लद्दाख, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, मणिपुर और ओडिशा में भी सप्ताह भर में दैनिक मामलों में उछाल देखा गया है.
पांच राज्यों में दैनिक मामलों में आयी कमी
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, गुजरात, गोवा में पिछले एक सप्ताह के कोरोना मामलों को देखें तो यह पता चलता है कि इन पांट राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले 50 फीसदी तक कम हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आयी है.