लाइव अपडेट
ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड के वार्ड तैयार
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के लिए 20-20 बेड के वार्ड तैयार किये गये हैं. सभी सिविल अस्पतालों से कहा गया है कि उनके पास ब्लैक फंगस का कोई भी मामला आता है, तो वे उसे मेडिकल कॉलेज में भेज दे, वहां पर ब्लैक फंगस की सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.
तेलंगाना में 30 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
तेलंगाना में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ा दिया गया है. हर दिन सुबह 6 से 10 बजे के बीच सभी गतिविधियों की अनुमति है.
भारत में कोरोना से दो फीसदी से कम आबादी प्रभावित, 98 फीसदी के अब भी हो सकते हैं संक्रमित
भारत में कुल आबादी के दो फीसदी से कम लोग अभी तक कोरोना से प्रभावित हुए हैं. अब भी 98 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकती है.
2 से 18 आयु वर्ग के लिए 10-12 दिनों में शुरू होगा कोवैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दो से 18 वर्ष के आयु वर्ग में दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्र्र्र्र्रायल के लिए अनुमोदित किया है. अगले 10-12 दिनों में परीक्षण शुरू हो जायेगा. यह सूचना नीति आयोग सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने मंगलवार को दी.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के एक भाई की कोरोना से मौत, दूसरे का चल रहा है इलाज
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई (चचेरे भाई) जितेंद्र बालियान का कोरोना के कारण निधन हो गया. वह पंचायत चुनाव के बाद हुए कोरोना पॉजिटिव हुए थे और कई दिनों से ऋषिकेश एम्स में इलाजरत थे. वहीं जितेंद्र के सगे बड़े भाई राहुल बालियान भी कोरोना से संक्रमित हैं. उनका ऋषिकेश में ही इलाज चल रहा है.
कोरोना पर डीएम से चर्चाः पीएम मोदी बोले, जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है
कोरोना संक्रमण पर डीएम से चर्चा के बीच पीएम मोदी ने कहा कि जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है.
दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से 270 डॉक्टर की मौत
भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने मंगलवार को बताया कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से 270 डॉक्टर की मौत हुई है.
वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वे 62 साल के थे. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं, लेकिन पिछले महीने वे संक्रमण की चपेट में आ गये. गौर हो कि अग्रवाल को साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई. पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं. इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे.
33,53,765 लोगों का इलाज चल रहा है
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
भारत में कोरोना संक्रमण के 2,63,533 नए मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना संक्रमण के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो चुकी है. वहीं 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है.
यूपी के छोटे शहरों और गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे: इलाहाबाद हाई कोर्ट
मेरठ के जिला अस्पताल से एक मरीज के लापता होने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि मेरठ जैसे शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाज का यह हाल है तो छोटे शहरों और गांवों के संबंध में राज्य की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे ही कही जा सकती है.
कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी
देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्लाजमा थेरेपी को लेकर आईसीएमआर और एम्स ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी हटा दी गई है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 48 लोगों की मौत
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से जहां 48 लोगों की मौत हुई वहीं संक्रमण के 2321 नये मामले सामने आये.
बिहारा में कोरोना वायरस से 96 और मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 96 और मरीजों की मौत हुई है. इन्हें मिलाकर सोमवार तक राज्य में महामारी से 3,928 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस दौरान 5920 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढकर 6,57,829 हो गई है.
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 7,488 नए मामले
हरियाणा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 7,488 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 114 मरीजों की मौत हो गयी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 6577 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 6577 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही सूबे में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,19,054 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 149 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
बंगाल में कोरोना संक्रमण के 19,003 नए मामले
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19,003 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान इसके संक्रमण से 147 मरीजों की मौत हो गयी.
शादी समारोहों में शामिल होने के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू ‘कोरोना कर्फ्यू' एक सप्ताह और बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है. वहीं इस दौरान होने वाले शादी समारोहों में शामिल होने के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गयी है.
गुजरात, कर्नाटक , असम हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 7,135 , 38,603 , 6,394 और 3,546 मामले
गुजरात, कर्नाटक , असम और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 7,135 , 38,603 , 6,394 और 3,546 नए मामले सामने आए. वहीं इन राज्यों में क्रमश: 81, 476, 92 और 58 मरीजों की जान चली गयी.
प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण प्रबंधन पर राज्यों, जिलों के अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से संवाद करेंगे और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके अनुभव सुनेंगे.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,921 नए मामले
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,37,306 तक पहुंच गयी.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,524 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4524 नए मामले सामने आए. यह पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही.
Posted By : Amitabh Kumar