लाइव अपडेट
PM नरेंद्र माेदी बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का करेंगे दौरा, चक्रवात 'ताउ ते' के नुकसान का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवात 'ताउ ते' से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे. वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.
चक्रवात 'ताउ ते' से गुजरात में सात लोगों की गयी जान
गुजरात में चक्रवात 'ताउ ते' से जुड़ी घटनाओं में कम-से-कम सात लोगों की जान चली गयी. वहीं, तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गये और कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अहमदाबाद के निकट पहुंचा चक्रवाती तूफान 'ताउ ते'
चक्रवाती तूफान 'ताउ ते' अहमदाबाद के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर और सुरेंद्रनगर से 60 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर में है, जो अगले छह घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक गहरे दबाव में बदल जायेगा.
अगले दो घंटे में दिल्ली एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में दिल्ली एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम, मानेसर, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ हरियाणा के पानीपत, गोहाना, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बावल, रेवाड़ी, चरकीदाद्री, होडल, पलवल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, चंदौसी, मथुरा, राया, आगरा, हाथरस, इगलास के अलावा राजस्थान के विराटनगर, महानदीपुर, बालाजी, महावा, राजगढ़, अलवर, नदबई, नगर, डीग, भरतपुर, लक्ष्मणगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी / घंटा की गति से चलने और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जतायी है.
राजस्थान में जयपुर सहित अनेक जगह बारिश
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर से बीते चौबीस घंटे में राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है.
सीपीसीबी के अनुसार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 129 रहा और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम'' श्रेणी में दर्ज की गयी. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सोमवार को क्रमश: 37.8 डिग्री और 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मुंबई में मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश
मुंबई में चक्रवाती तूफान ताऊ ते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई. एक मौसम विशेषज्ञ ने इसे दर्ज इतिहास में मई में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश होने का दावा किया है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को सामान्यत: बादल घिरे रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बतायाकि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत थी.
गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा चक्रवात ताऊ ते
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात ताऊ ते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है.
अब गुजरात में साइक्लोन 'ताऊ ते' ने तबाही मचाई
गुजरात में साइक्लोन ताऊ ते ने तबाही मचाई है. यहां अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
नौसेना ने तूफान में फंसे बजरे पर सवार 146 लोगों को बचाया
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते' के कारण समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है.
सूरत में कई जगह पेड़ गिरे
गुजरात के सूरत में कई जगह पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं. पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाने का काम जारी है. सूरत में अभी भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
ताऊ ते का बिहार पर कोई खास असर नहीं
अरब सागर में बन रहे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताऊ ते का बिहार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा़ मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है़ हालांकि आइएमडी पटना ने बताया कि 19 मई को बिहार के पश्चिमी इलाके में ऊंचाई पर बड़े-बड़े बादल बनने की संभावना है़.
महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान से छह की मौत, गुजरात में दो लाख लोगों को हटाया गया
भीषण चक्रवाती तूफान सोमवार रात में गुजरात के सौराष्ट्र तट से आ टकराया और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है. इससे पहले, चक्रवात के कारण मुंबई में भारी वर्षा हुई और गुजरात में दो लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा. महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान से छह की मौत हुई है.
अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू
अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो चुकी है. 'ताऊ ते' तूफान के मद्देनजर अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया.
लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD, आइएमडी) के अनुसार, गुजरात तट पर 'ताऊ ते' तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इस चक्रवात से 14 जिले प्रभावित हुए हैं.
मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अरब सागर के तटीय इलाकों में आये चक्रवात 'ताऊ ते' के चलते मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना के आलोक में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार मौसम में बदलाव साइक्लोनिक सरकुलेशन या फिर टर्फ की वजह से नहीं, बल्कि अरब सागर में आने वाले चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' की वजह से होगा. इसका असर 18 मई तक नजर आने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के प्रभाव से झारखंड में आसमान में घने बादल छा सकते हैं और कई इलाके में बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा चक्रवाती तूफान का असर
महाराष्ट्र तथा अन्य पश्चिमी तटीय इलाकों में कहर ढा रहे चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा और आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा और इसके परिणाम स्वरूप आगामी 19 मई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम के करवट लेने से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. अगले तीन दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. खासकर 19 मई को कुछ इलाकों में तेज बारिश व तेज हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
Posted By : Amitabh Kumar