20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ा ‘ताउ ते’, आज देर रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना

Weather Forecast Today LIVE Updates ( 15 may) : देश में लगभग पिछले दो हफ्तों में लू से राहत लोगों को मिली है. कई हिस्सों में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अब मानसून भी आने वाला है, जिसके सामान्य रहने की उम्मीद है. इस बीच देश में देश के कई राज्यों में चक्रवात तूफान ‘ताउ ते' का असर दिखाई दे रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम से जुडी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com साथ…

लाइव अपडेट

दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ा ताउ ते तूफान, आज देर रात तक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना 

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार शाम को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘ताउ ते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात तट एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि तूफान के शनिवार देर रात तक '‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील होने की संभावना है.

चक्रवात ताउ ते को लेकर एनडीआरएफ ने टीमों की संख्या 53 से बढ़ा कर 100 की

आसन्न चक्रवात ‘ताउ ते' के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ा कर 100 कर दी है. बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि ये टीम केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में कूच के लिए तैयार हैं.

तूफानी चक्रवात 'ताउ ते' से निबटने की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री ने संबंधित राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों के साथ की बैठक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवात 'ताउ ते' से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए संबंधित राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की.

उत्तर भारत के साथ-साथ पहाड़ों पर भी बारिश की संभावना

उत्तर भारत के साथ-साथ पहाड़ों पर भी 17 या 18 मई से बारिश की संभावना. पूर्वी और मध्य भारत में कम होगी बारिश. पूर्वोत्तर भारत में भी जारी भारी बारिश में कमी आने की उम्मीद है.

अगले तीन दिनों तक भारत के तटीय प्रदेशों पर रहेगा समुद्री तूफान ‘तौकते' का कहर, भारी बारिश की संभावना

समुद्री तूफान ‘ताउ ते' का कहर अगले तीन दिनों तक भारतीय तट पर बना रहेगा. इस दौरान कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात पर भारी बारिश जारी रहेगी. गुजरात के पश्चिम में दस्तक देने के बाद पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश संभव है.

केरल में मूसलाधार बारिश से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त, समुद्री पुल में दरार

केरल में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित रही. समुद्र में ऊंची लहरें उठने से तटीय इलाकों में जनजीवन बाधित हो गया.

झारखंड में बारिश 

झारखंड की राजधानी रांची , बोकारो और रामगढ में अगले दो तीन घंटों में बारिश होगी.

Weather Forecast : दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ा 'ताउ ते', आज देर रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना
Weather forecast : दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ा 'ताउ ते', आज देर रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना 1

दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान

दिल्ली में शनिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिनभर में मामूली बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है.

भारतीय तट पर इस साल पहला चक्रवाती तूफान

आईएमडी ने बताया कि चक्रवात 18 मई की शाम तक गुजरात तट के नजदीक पहुंच सकता है. इस चक्रवात को ‘ताउ ते' नाम म्यांमा ने दिया है. यह भारतीय तट पर इस साल पहला चक्रवाती तूफान होगा.

आईएमडी ने दी चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और तटीय राज्यों द्वारा जारी किए कुछ परामर्शों के अनुसार दक्षिण अरब सागर और लक्षद्वीप इलाके में बृहस्पतिवार को दबाव का क्षेत्र बन गया है. आईएमडी ने अपनी चेतावनी रिपोर्ट में कहा कि यह शनिवार तक इसी क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा.

भारी बारिश और समुद्र में तेज लहरें

केरल में भारी बारिश शुरू हो गई है जिसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी. विभाग ने सूबे में हाई अलर्ट घोषित किया है.

एस एन प्रधान ने ट्वीट किया

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने ट्वीट किया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन 53 दलों में से 24 दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है जबकि शेष को तैयार रहने को कहा गया है.

एनडीआरएफ ने पांच राज्यों के लिए 53 दल किए तैयार

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘ताउ ते' से निपटने के लिए 53 दलों को तैयार किया है. इस बीच चक्रवाती तूफान के टकराने की आशंका को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपील की है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है.

अगले कुछ घंटों में यहां होगी बारिश 

भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में हरियाणा, राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की बात कही है. अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर, कोटपुतली, अलवर, झुंजुनू, पिलानी, राजघर, लक्ष्मणगढ़, बयाना (राजस्थान), नारनौल, तिजारा, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) और आसपास के इलाकों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.

झारखंड में यलो एलर्ट 

मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि 16 मई को झारखंड के चार जिले पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां और सिमडेगा जिला को छोड़ अन्य 20 जिलों में वज्रपात की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी कर दिया है.

चक्रवाती तूफान ‘तौकते' का झारखंड में 16 मई से असर

अरब सागर में साइक्लोनिक प्रेशर बन रहा है. इस कारण चक्रवाती तूफान ‘ताउ ते' का झारखंड में 16 मई से असर दिखेगा. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बारिश होने की संभावना है.

बंगाल में जल्द ही तूफान दस्तक देने वाला है

बंगाल में जल्द ही एक ऐसा तूफान दस्तक देने वाला है, जो पिछले साल के शक्तिशाली चक्रवात अम्फान से भी घातक हो सकता है. मौसम विभाग के हवाले से यह खबर सामने आयी है.

‘ताउ ते' तूफान के ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती' तूफान में तब्दील होने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को ‘‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान'' में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है. मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार तक चक्रवाती तूफान ‘ताउ ते' में तब्दील होने की संभावना है. फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

आईएमडी की चेतावनी

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ‘‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान'' में तब्दील होगा. हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है. इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

16-17 मई को यहां भारी से अत्यंत भारी बारिश

आईएमडी ने कहा कि 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश

कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की संभावना है तथा 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.

सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश

वहीं, 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी तथा किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. तूफान को ‘ताउ ते' नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली' होता है. इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें