6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu Election 2021 Result Updates: तमिलनाडु में DMK की वापसी, राहुल गांधी ने चुनाव में जीत के लिए एमके स्टालिन को बधाई दी

Tamil Nadu Vidhan Sabha Election Result 2021 LIVE Updates : तमिलनाडु सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरूआत हो चुकी है. तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गज चेहरे जयललिता और एम. करूणानिधि के बिना पहली बार यहां पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया. सभी एग्जिट पोल की मानें तो तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी भाजपा और AIADMK गठबंधन को करारी शिकस्त मिलने जा रही है और डीएमके व कांग्रेस के गठबंधन को जीत. 234 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले गए थे. तमिलनाडु चुनाव रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

तमिलनाडु में डीएमके ने मारी बाजी, स्टालिन ने राज्य की जनता को धन्यवाद दिया

तमिलनाडु में पहली बार सीएम बनने जा रहे है द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने राज्य की जनता को उनकी पार्टी को जीत दिलाने को लेकर धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने राज्य की जनता को आश्वासन देते कहा है कि वे ईमानदारी के साथ विकास के लिए काम करेंगे.

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को जीत पर बधाई दी

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और केरल के सीएम पिनारयी विजयन को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टियों की जीत पर बधाई दी.

राहुल गांधी ने चुनाव में जीत के लिए एमके स्टालिन को बधाई दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एमके स्टालिन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम आपके नेतृत्व में उस दिशा में एक आश्वस्त कदम साबित होंगे.

चेन्नई में डीएमके मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के पक्ष में रुझानों को देखते हुए चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के बाहर समर्थक जश्न मनाते दिखे.

'कोयम्बटूर दक्षिण' में आगे चल रहे हैं कमल हासन

बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी मक्कल नधि मय्यम (एमएनएम) (Makkal Needhi Maiam) भी चुनाव मैदान में थी. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, कमल हासन बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस एस जयकुमार (S Jaikumar) के साथ उनकी कांटे की टक्कर चल रही है.

जश्न मानाने पर होगी कर्रवाई 

चुनावी नतीजों के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा के जुटने और जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पांचों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि तुरंत कार्रवाई की जाए.

तमिलनाडु, कुल सीट- 234, रुझान- बीजेपी गठबंघन- 88, कांग्रेस गठबंधन- 145, अन्य- 1

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव DMK ने 140 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बढत को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

DMK प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयननिधि स्टालिन चेपॉक सीट से आगे चल रहे हैं.

दूसरे राउंड के गिनती के बाद कमल हसन हुए आगे

शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि यह राज्य में डीएमके कि सरकार बनने जा रही है. एमके स्टालिन कोलाथुर सीट से आगे चल रहे हैं तो वहीं मतों की गिनती के दूसरे दौर की समाप्ति के बाद, कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से कमल हसन आगे चल रहे हैं, यहां कांग्रेस के मयूर जयकुमार पीछे चल रहे हैं.

डीएमके ने बनायी बड़ी बढ़त

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने हो गयी है. शुरूआती रूझानों में तमिलनाडु में डीएमके काफी आगे है. डीएमके 139 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AIDMK 46 सीटों पर आगे चल रही है.

तमिलनाडु सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरूआत हो चुकी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने वाला है. राज्य में हर मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं मदुरै एक मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल.

8 बजे से शुरू होगी मतगणना

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले एक मतगणना केंद्र पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

डीएमके 10 साल से है सत्ता से बाहर

चुनाव आयोग के अनुसार, 6.29 करोड़ मतदाताओं में से 72.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव पूर्व सर्वेक्षण और एग्जिट पोल डीएमके के शानदार जीत के संकेत दे रहे हैं. डीएमके करीब 10 साल से सत्ता से बाहर है.

कैसा था पिछला चुनाव 

तमिलनाडु में पिछली बार यानी 2016 विधानसभा चुनाव में AIADMK गठबंधन को 134 सीटें मिली थी. जबकि, DMK गठबंधन सिर्फ 98 सीटों पर ही सिमट कर रहा गया था. लिहाज, एग्जिट पोल के हिसाब से इस बार AIADMK गठबंधन को 70 सीटों का नुकसान होने जा रहा है.

तमिलनाडु की राजनीति में मुख्य राजनीतिक दल

  • - ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)

  • - द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK)

  • - भारतीय जनता पार्टी (BJP)

  • - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)

  • - मक्कल निधि मय्यम (MNM)

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे

तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटे हैं. वर्तमान में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मनेत्र कड़घम (AIADMK) के पास 136 विधायक हैं. वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कड़घम (DMK) के पास 89, कांग्रेस के पास 7, मुस्लिम लीग के पास 1 सीट है. एक सीट निर्दलीय के पास है, जबकि चार सीटें मौजूदा वक्त में खाली हैं.

इन दो राजनीतिक दलों के बीच मुख्य मुकाबला

तमिलनाडु में मुख्य रूप से दो राजनीतिक दल हैं, जो लंबे वक्त से सत्ता और विपक्ष की लड़ाई लड़ते आए हैं. AIADMK और DMK इन्हीं दो राजनीतिक दलों के इर्द-गिर्द राज्य की राजनीति घूमती है. यही कारण है कि राष्ट्रीय दल भी इन्हीं दलों के साथ गठबंधन करके राज्य की सरकार में अपनी हिस्सेदारी बनाना चाहते हैं.

घोषणा पत्र में डीएमके ने कही थी ये बातें 

अपने घोषणा पत्र में डीएमे के भी कई तरङ के वादें किए थें. सत्ता में आने पर कई तरह के काम करने का वादा किया है इनमें उन्होंने कहा, चावल के लिए राशन कार्ड पर 4 हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस पर सब्सिडी का भी वादा किया है.

भाजपा ने चुनाव में किया था ये वादें 

विधानमंडल के उच्च सदन को बहाल किया जाएगा, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ विधायी प्रक्रिया में चर्चा कर सकें और भाग ले सकें. द्रमुक ने 2010 में सत्ता में रहने के दौरान विधान परिषद बहाल करने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाई. भाजपा ने हिंदू मंदिरों को राज्य सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने का भी वादा करते हुए कहा था कि मंदिरों का प्रशासन हिंदू विद्वानों एवं संतों के एक अलग बोर्ड को सौंपा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें