लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
पांच मई को बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी
पांच मई को बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी. इस बात की जानकारी आज टीएमसी की ओर से दी गयी.
टी रबि शंकर आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बनें
रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि टी रबि शंकर को अगले तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बनाया गया है.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट 82 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट दो मई तक 78 प्रतिशत थी जो तीन मई को 82 प्रतिशत हो गयी है. यह पाॅजिटिव साइन है.
ममता बनर्जी ने कहा-नंदीग्राम के फैसले को लेकर हम कोर्ट जायेंगे
ममता बनर्जी ने कहा-नंदीग्राम के फैसले को लेकर हम कोर्ट जायेंगे
आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडराया, अब चेन्नई के तीन खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव
आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, चेन्नई के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तीन खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव हो गये हैं, हालांकि अभी उनके नामों की घोषणा नहीं हुई है.
कर्नाटक के चामराज नगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत
ऑक्सीजन की कमी की वजह से कर्नाटक के चामराज नगर के एक अस्पताल में करीब 24 मरीजों की मौत हो गई. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस अस्पताल में बेल्लोर से ऑक्सीजन पहुंचना था, लेकिन उसके पहुंचने में देर होने की वजह से यह हादसा हो गया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी गई.
त्रिपुरा के डीएम शैलेश कुमार यादव को किया गया कार्यमुक्त, शादी-समारोह का विवादित वीडियो हुआ था वायरल
पश्चिमी त्रिपुरा के शादी-समारोह को सरकारी आदेश के बावजूद जबरन रुकवाने के आरोपी डीएम शैलेश कुमार यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है. त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने मीडिया को बताया कि उनके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला अंतरराष्ट्रीय हो गया था. डीएम यादव के खिलाफ अफसर ही विरोध करने लगे थे. अफसरों का कहना था कि यादव को सस्पेंड कर देने से जांच प्रभावित हो सकती है. उन्होंने कहा कि विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद खुद डीएम यादव ने कार्यमुक्त होने की मांग भी की थी.
प्रशांत किशोर ने राजनीतिक रणनीतिकार की भूमिका से संन्यास लेने का किया ऐलान
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी भूमिका से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, उन्होंने निर्वाचन आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया.
वायुसेना के विमान के जरिए हिंडन, चंडीगढ़ और आगरा से रांची एयरलिफ्ट किया क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर
वायुसेना के विमान से रविवार की देर रात हिंडन, चंडीगढ़ और आगरा से झारखंड की राजधानी रांची में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर को एयरलिफ्ट किया गया. इसमें हिंडन से एक, चंडीगढ़ से दो और आगरा से दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट किया गया है.
जो बाइडेन के भाषण से बिफरा उत्तर कोरिया, धमकी देते हुए कहा- अमेरिका को भुगतने होंगे गंभीर नतीजे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भाषण से उत्तर कोरिया पूरी तरह से बिफर गया है. उसने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ चार मई को वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष बॉरिस जॉनसन के साथ वर्चुअल बैठक में बातचीत करेंगे. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पॉजिटिव मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया था. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच कोरोना महामारी से निपटने को लेकर बातचीत हो सकती है.