लाइव अपडेट
केरल में एलडीएफ की वापसी, भाजपा अपनी कोशिश में दिखी नाकाम
केरल में सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) एक बार फिर से बहुमत का आंकड़ा पार कर गयी है. वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) पीछे हो गयी है. जबकि, भाजपा भी तीसरी पार्टी के तौर पर राज्य में अपनी जगह बनाने की कोशिश में नाकाम दिखी.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन को जीत के लिए बधाई दी
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केरल के सीएम पिनारयी विजयन, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टियों की जीत पर बधाई दी.
केरल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी ने पिनारयी विजयन और एलडीएफ को बधाई दी
पीएम मोदी ने केरल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पिनारयी विजयन और एलडीएफ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम राज्य के विकास के लिए आगे एक साथ काम करना जारी रखेंगे और ये सुनिशचित करेंगे कि पूरा देश कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में कामयाब होगा.
पलक्कड विधानसभा सीट से हार गए मेट्रो मैन ई-श्रीधरन
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर बीजेपी के ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शफी परम्बिल से हार गए.
केरल ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन यह समय जीत का जश्न मनाने का नहीं : मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य की जनता ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला सुनाया है, परंतु यह समय जीत का जश्न मनाने का नहीं है. क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यह समय कोविड संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है.
केरल में इतिहास रचने के करीब पिनराई विजयन की सरकार
केरल में हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ बड़ी जीत की ओर है. चार दशकों में यह पहली बार है कि केरल में कोई सत्तारूढ़ पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी कर रही हो.
केरल, कुल सीट- 140, रुझान- लेफ्ट- 93, कांग्रेस गठबंधन- 45, बीजेपी- 2
केरल के नेमोम विधानसभा सीट से भाजपा के कुम्मनम राजशेखरन आगे चल रहे हैं.
Tweet
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम ओमन चांडी ने पुथुपल्ली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
Tweet
‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन केरल के पलक्कड़ विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
LDF को बड़ी बढ़त
केरल की कुल 140 सीटों में से 81 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं. शुरूआती रूझानों में LDF 67 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, UDF 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है.
केरल से रूझान आने शुरू हो गए हैं. केरल में शुरुआती रूझान में एलडीएफ आगे चल रही है.
केरल समेत पांच राज्यों में संपन्न कराए गए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हुई शुरु हो गयी है.
Tweet
मतगणना से पहले केरल कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम ओमन चांडी ने पुथुपल्ली चर्च में प्रार्थना की. वह पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार भी हैं.
Tweet
केरल में कुछ ही देर में शुरु होगा वोटों की गणना
केरल में कुछ ही देर में वोटों की गणना शुरु हो जायेगा.5 राज्यों का ये चुनाव कोरोना काल में हुआ है. कोरोना काल में चुनावी नतीजे आने में देरी हो सकती है. हर जगहों पर काउंटिंग सेंटर्स बढ़ाए गए हैं. 5 राज्यों में कुल मिलाकर 2364 काउंटिंग सेंटर्स हैं.
Tweet
पांचों राज्यों के कुल 2364 केंद्रो पर हो रही है मतगणना
बता दें कि कोविड नियमों के तहत असम समेत पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी कुल पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना हो रही है. आयोग ने कहा कि पांचों राज्यों के कुल 2364 केंद्रो में मतगणना होगी.
मेट्रोमैन के भाग्य का आज होगा फैसला
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं.
क्या कहते हैं एक्जिट पोल
केरल विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में यहां एलडीएफ की सरकार बनने वाली है. सीपीएम नीत एलडीएफ को 72-80 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस नीत यूडीएफ को 58 से 64 सीटें मिलने का अनुमान हैं. जबकि, एनडीए को 1 से 5 सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है.
इन पार्टियों के बीच थी मुकाबला
कांग्रेस केरल के UDF गठबंधन (United Democratic Front) का नेतृत्व करती है. इस गठबंधन में कांग्रेस के अलावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. केरल का LDF गठबंधन (Left Democratic Front) मुख्यतः वाम दलों का संगठन है. केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) इस गठबंधन का नेतृत्व करती है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) प्रमुख पार्टी है.
एक चरण में हुई थी वोटिंग
बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीट पर 6 अप्रैल को एक चरण में ही वोटिंग संपन्न करायी गयी और इस दौरान करीब 73 फीसदी वोटिंग हुई तथा चुनाव के नतीजे 2 मई यानि आज आ रहे हैं.
क्या थे 2016 के नतीजे
केरल में 2016 में सीपीआई एम ने 58, कांग्रेस ने 22, सीपीआई ने 19, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 18, केरल कांग्रेस ने 6, जनता दल ने 3, एनसीपी ने 2 और भाजपा ने 1 सीट जीत थी. 11 पर अन्य ने कब्जा किया था.