लाइव अपडेट
आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया
आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा दिया. सुपर ओवर में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 8 रन का टारगेट दिया. जिसे पंत और धवन की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया और मैच पर कब्जा जमा लिया.
दिल्ली का सुपर ओवर
पहली गेंद - पहली गेंद में पंत ने एक रन बनाया. 1/0
दूसरी गेंद - धवन ने इस गेंद पर एक रन बनाया. 2/0
तीसरी गेंद - पंत ने चौका जड़ दिया. 6/0
चौथी गेंद - पंत ने कोई रन नहीं बनाया. 6/0
पांचवीं गेंद - पंत ने इस गेंद पर एक रन बनाया. 7/0
छठी गेंद - दिल्ली को एक रन लेग बाय के रूप में मिला और इस तरह सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया.
दिल्ली की ओर से सुपर ओवर में पंत और धवन बल्लेबाजी के लिए आये
दिल्ली की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए पंत और धवन आये. जबकि हैदराबाद की ओर से राशिद खान को वॉर्नर ने गेंद सौंपी.
सुपर ओवर में हैदराबाद ने दिल्ली के सामने रखा जीत के लिए 8 रन का लक्ष्य
पहली गेंद - अक्षर की गेंद पर वॉर्नर कोई रन नहीं बना पाये.
दूसरी गेंद - वॉर्नर ने एक रन बनाया.
तीसरी गेंद - विलियमसन ने अक्षर को चौका जमाया.
चौथी गेंद - विलियमसन कोई रन नहीं बना पाये.
पांचवीं गेंद - इस गेंद पर हैदराबाद को बाय के रूप में एक रन मिला.
छठी गेंद - वॉर्नर ने इस गेंद में 1 रन बनाया.
सुपर ओवर में हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी
सुपर ओवर में हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने आयी. हैदराबाद की ओर से वॉर्नर और विलियमसन क्रीज पर उतरे और उनके सामने अक्षर पटेल हैं.
हैदराबाद और दिल्ली का मैच ड्रॉ, फैसला सुपर ओवर से
हैदराबाद और दिल्ली का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब फैसला सुपर ओवर से होगा. आईपीएल 2021 का यह पहला सुपर ओवर होगा. दिल्ली के लक्ष्य 159 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद ने भी 7 विकेट खोकर 159 रन ही 20 ओवर में बनाया. केन विलियमसन ने नाबाद 66 रन बनाये. सुचिथ ने 6 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में बड़ी भूमिका निभायी.
अवेश खान की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद को 7वां झटका
अवेश खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 7वां झटका दिया. अवेश ने विजय शंकर को 8 रन पर अपना शिकार बनाया. अवेश अब तक तीन विकेट ले चुके हैं.
अक्षर की घातक गेंदबाजी, लगातार दो गेंदों में हैदराबाद को दो झटका
अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को लगातार दो गेंदों में दो झटका दिया. 17वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया, फिर दूसरी गेंद पर राशिद खान को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया.
हैदराबाद को चौथा झटका, केदार जाधव आउट
हैदराबाद को चौथा झटका लगा है. केदार जाधव अमित मिश्रा की गेंद पर पंत के हाथों स्टंप आउट हुए. केदार ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके की मदद से 9 रन बनाये.
हैदराबाद को तीसरा झटका, विराट 4 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 12वें ओपर की दूसरी गेंद पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा. विराट सिंह 14 गेंदों में 4 रन बनाकर अवेश खान की गेंद पर आउट हुए.
हैदराबाद को दूसरा झटका, बेयरस्टो 38 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. बेयरस्टो 18 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर अवेश खान के शिकार हुए. हैदराबाद का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट पर 58 रन है.
हैदराबाद को पहला झटका, वॉर्नर रन आउट
हैदराबाद को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान डेविड वॉर्नर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 8 गेंदों में 6 रन बनाकर रन आउट हो गये. वॉर्नर को रबाडा के थ्रो पर पंत ने रन आउट किया. हैदराबाद को स्कोर 4 ओवर में एक विकेट पर 34 रन है.
हैदराबाद की ओर से कौल ने लिये दो विकेट
हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि राशिद खान ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिये. अभिषेक शर्मा सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने एक ओवर में 14 रन लुटाये और कोई विकेट नहीं ले पाये.
पृथ्वी का तूफानी अर्धशतक, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 160 का लक्ष्य
आईपीएल 2021 के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी ने तूफानी अर्धशतक जमाया. शॉ ने 39 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाये. जबकि धवन ने 28, पंत ने 37 और स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाये.
दिल्ली को चौथा झटका, हेटमायर 1 रन बनाकर आउट
सिद्दार्थ कौल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में दिल्ली को दो झटका दिया. पहले पंत को अपना शिकार बनाया. फिर हेटमायर को 1 रन पर आउट किया. 19 ओवर में दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन है.
दिल्ली को तीसरा झटका, पंत 37 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. कप्तान पंत 27 गेंदों में एक छक्के और 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर कौल के शिकार हुए.
दिल्ली को दूसरा झटका, धवन के बाद पृथ्वी भी लौटे पवेलियन
दिल्ली को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. पृथ्वी शॉ 53 रन बनाकर रन आउट हो गये. शॉ ने 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और एक छक्का जमाया. शॉ को खलील अहमद और सुचित ने रन आउट किया.
दिल्ली को पहला झटका, धवन 28 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 11वें ओवर में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 26 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. धवन के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी करने आये हैं. दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 83 रन है.
चेन्नई में पृथ्वी का शो, चौकों और छक्कों की हो रही बरसात
चेन्नई में इस समय पृथ्वी का शो चल रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पृथ्वी शॉ तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनो लिये हैं. दिल्ली का स्कोर 6 ओवर में बिना कोई नुकसान के 51 रन है.
दिल्ली की तूफानी शुरुआत, पहले ओपर में पृथ्वी ने जमाये तीन चौके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने तूफानी शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने चौके से अपना खाता खोला. उन्होंने पहले ओवर में तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाये. हैदराबाद की ओर से खलिल अहमद ने पहला ओवर डाला.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (w / c), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान
दिल्ली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत लिया है और टॉस जीतकर कप्तान पंत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दिल्ली के खिलाफ राशिद खान का गेंदबाजी रिकॉर्ड शानदार
हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान का रिकॉर्ड दिल्ली के खिलाफ शानदार रहा है. राशिद ने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाये हैं. जिसमें उनका औसत 5.42 का रहा है.
भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ पंत का खतरनाक रिकॉर्ड
हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने भुवी के 29 गेंदों में 70 रन बनाये हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 241 का रहा है.
दिल्ली की संभावित अंतिम एकादश
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटमायर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI
डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल
दिल्ली पर हैदराबाद का पलड़ा भारी
आईपीएल में हैदराबाद और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में वॉर्नर की टीम का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने 11 मुकाबलों में दिल्ली को हराया है, तो दिल्ली को केवल 7 मैचों में जीत का मौका मिला है.
अब से कुछ देर बाद हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला
आईपीएल 2021 के 20वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद हैदराबाद और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.